Monday, 28 May 2018

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान डोज़

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान डोज़

1. कौन सी प्रतिष्ठित हस्ती पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर रही हैं?
2. हार्नबिल उत्सव प्रतिवर्ष भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसकी सिफारिश पर लागू की गई थी?
4. फ्यूचर स्किल्स प्लेटफार्म किसके द्वारा विकसित किया गया है?
5. इस्पात उत्पादन के मामले में अब भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
6. किस उपज को हरित सोना मानते हुए इसके संबंध में एक मिशन शुरू करने की सरकार की योजना है?
7. भारत के किस शहर में एक रेलवे यूनिवर्सिटी की स्थापना सरकार द्वारा की जा रही है?
8. साक्षी मलिक किस खेल से संबद्ध हैं?
9. प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना की टैगलाइन क्या है?
10. किसे ज्यामिति के पितामह के रूप में जाना जाता है?
सही जवाब :
1-चीन,
2-प्रियंका चोपड़ा,
2-नगालैंड,
3-टीएम भसीन की अध्यक्षता वाले कार्यकारी समूह की,
4-नैसकाम,
5-तीसरा,
6-बांस,
7-हैदराबाद,
8-कुश्ती,
9-स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन,
10-यूक्लिड

No comments: