Thursday, 16 November 2017

GK in Hindi Questions Answers

All Sarkari Examination
  • 16. किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है -- शुक्र

  • 17. किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ? -- सोडियम बेन्जोएट

  • 18. वायुदाब मापने वाला यंत्र है -- बैरोमीटर

  • 19. गुप्त वंश की स्थापना किसने की? -- श्रीगुप्त

  • 20. इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? -- लैक्टो मीटर

  • 21. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? -- राज्य के राज्यपाल के द्वारा

  • 22. मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? -- भू-स्थिरीय उपग्रह

  • 23. संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? -- नील

  • 24. सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ? -- उत्तर प्रदेश

  • 25. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? -- दुरी की
  • 26. वर्ष 2014 में सुमित्रा महाजन जो की लोकसभा स्पीकर भी रही है. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहली भारतीय महिला जो की एक लोकसभा सीट से तथा एक राजनैतिक दल के टिकट से लगातार आठ बार लोकसभा के लिए चुनी गई।

  • 27. केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच स्थित है? -- महाराष्ट्र व गुजरात के बीच

  • 28. केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली की राजधानी का नाम क्या है? -- सिलवासा

  • 29. दमन गंगा नदी कहाँ बहती है? -- दादर नगर हवेली

  • 30. अंडमान निकोबार द्वीप समूह का सबसे ऊँचा स्थान कौन सा है? -- सैडल चोटी

No comments: