All Sarkari Examination-GO BACK HOME
यहां पर आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2010 सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र दिया गया है। आईएएस अभ्यर्थी पुर्व-प्रश्नपत्रो को अवश्य हल करें, आगामी आईएएस परीक्षाऔं के लिए महत्वपुर्ण साबित हो सकता हे।
1. एक लम्बकोणिक समानान्तर षटफलक के विभिन्न रंगों के छह फलक है| लाल फलक काले फलक के समीप है| नीला फलक सफेद के निकटवर्ती है| भूरा फलक निचे फलक के निकटवर्ती है| लाल फलक अधोमुखी है| निम्नलिखित में से कोन-सा एक फलक भूरे फलक के सम्मुख होगा ?
(a) लाल
(b) काला
(c) सफेद
(d) नीला
2. 1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्ता बना दिया गया | ऐसे विनियमन का कारण क्या था ?
(a) लार्ड कार्नवालिस ने महसूस किया की जिला कलक्टर की राजस्व संग्रहण की दक्षता, अन्य कार्यो का बोझ न रहने से, बहुत अधिक बढ़ जाएगी
(b) लार्ड कार्नवालिस ने महसूस किया न्यायिक शक्ति अनिवार्य रूप से यूरोपियन के हाथ में होनी चाहिए, जबकि जिलो में राजस्व संग्रहण का कार्य भारतीयों को सोंपा जा सकता है
(c) लार्ड कार्नवालिस जिला कलक्टर में सकेंद्रित इतनी विस्तृत शक्ति से सतर्क हो गया था और महसूस करता था की एक व्यक्ति में इतनी परम शक्ति का होना अवांछनीय है
(d) न्यायिक कार्य के लिए भारत का गहरा ज्ञान और कानून में अच्छा प्रक्षिक्षण होना आवश्यक था, और लार्ड कार्नवालिस महसूस करता था कि जिला कलक्टर को केवल राजस्व संग्राहक होना चाहिए
3. मोटरकार में शीतलन यंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) केवल चालन
(b) केवल संवहन
(c) संवहन विकिरण
(d) चालन एवं विकिरण दोनों
4. पांच व्यक्तियों A, B, C, D और E के समूह में एक प्रोफेसर, एक डॉक्टर और एक वकील है | A और D अविवाहित महिलायें और काम नहीं करती | समूह के विवाहित जोड़ो में, E पति है | B, A का भाई है और न डॉक्टर है और न वकील | प्रोफेसर कौन है ?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) उपलब्ध आंकडों से बताया नहीं जा सकता
5. किसी विशेष गाँव में, आधे लोगो के अपने मकान है | गाँव वालो का पांचवा फसल उगाता है | एक तिहाई गाँव वाले साक्षर है | गाँव वालो को चार बटे पांचवा हिस्सा पच्चीस वर्ष की आयु से कम का है | तो, निम्नलिखित में से, निश्चित तौर से, कौन सा कथन ठीक है ?
(a) सभी गाँव वाले जिनके पास अपना मकान हैं, साक्षर हैं
(b) पच्चीस वर्ष की आयु से कम के कुछ गाँव वाले साक्षर हैं
(c) एक चौथाई गाँव वाले जिनके पास अपने मकान है, धान उगाते हैं
(d) आधे गाँव वाले, जो धान उगाते हैं. साक्षर हैं
6. 11 किमी. के एक ही वृत्ताकार मार्ग पर तीन व्यक्ति एक साथ चलना प्रारंभ करते हैं | इनकी चाल क्रमशः 4, 5.5 मिलेंगे?
(a) 11 घंटो बाद
(b) 21 घंटो बाद
(c) 22 घंटो बाद
(d) 33 घंटो बाद
7. “किंग कोबरा” एकमात्र ऐसा सर्प है जो अपना घोंसला बनाता है | वह अपना घोंसला क्यों बनाता है ?
(a) यह सर्पपक्षी है और उसका घोंसला दूसरे सर्पो को आकर्षित करने में सहायक बनता है
(b) यह सजीवप्रजक सर्प है और इसे अपनी संतान को जन्म देने के लिए घोंसले की आवश्यकता होती है
(c) यह अण्डप्रजक सर्प है जो घोंसले में अंडे देता है और अंडो से बच्चे निकलने तक घोंसले की पहरेदारी करता है|
(d) यह एक विशाल अनियमितता प्राणी है जिसे सर्दी के मौसम में शीत निष्क्रियता के लिए घोंसले की जरुरत होती है
8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1) टेक्सस वृक्ष हिमालय में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है
2) टेक्सस वृक्ष रेड डाटा बुक में सूचीबद्ध है |
3) टेक्सस वृक्ष से “टेक्सॉल” नामक औषध प्राप्त की जाती है जो पार्किन्सन रोग के विरुद्ध प्रभावी है|
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
9. लीग मैचों की एक टूर्नामेंट में 14 टीमे खेल रही है | यदि प्रत्येक टीम हर अन्य टीम के साथ केवल एक बार खेलती है, तो कितने मैच खेले गए ?
(a) 105
(b) 91
(c) 85
(d) 78
10. निम्नलिखित में से कौन सी, सीमित देयता साझेदारी फार्म की विशेषता नहीं है?
(a) साझेदार 20 से कम होने चाहिए
(b) साझेदारी और प्रबंधन अलग-अलग होने आवश्यक नहीं है
(c) आंतरिक प्रशासन साझेदारी के बीच आपसी सहमति से विनिश्चित किया जा सकता है
(d) यह शाश्वत उत्तराधिकारी से परिपूर्ण निगमित निकाय है
11. भारत में बैंकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है?
(a) बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक करता है
(b) बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है
(c) बैंकिंग लोकपाल द्वारा पारित आदेश अंतिम और संबंधित पक्षों के लिए बाध्यकारी है
(d) बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं नि:शुल्क होती है
12. प्रत्येक व्यक्ति का अन्य सभी व्यक्तियव्यक्तियों की तुलना में निष्पादन आंकते हुए उनकी व्यक्तिवार श्रेणी निर्धारित करनी है| यदि व्यक्तियों की संख्या 11 है तो कुल कितनी तुलनाएं की जानी आवश्यक है?
(a) 66
(b) 55
(c) 54
(d) 45
13. दो ट्रेनें नई दिल्ली से एक ही समय में प्रस्थान करती है : एक ट्रेन उतर को 60 किमी/घंटा की गति से चलती है और दक्षिण को 40 किमी/घंटा की गति से चलती है| कितने घंटो के पश्चात ये दोनों ट्रेनें परस्पर 150 किमी दूर होगी?
(a) 3/2
(b) 4/3
(c) 3/4
(d) 15/2
14. साइमन कमीशन की सिफारिशो के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है?
(a) इसने प्रान्तों में दैधशासन के उत्तरदायी सरकार द्वारा प्रतिस्थापित करने की संस्तुति की
(b) इसने गृह विभाग के अधीन अन्तर-प्रांतीय परिषद् स्थापित करने का सुझाव दिया
(c) इसने केंद्र में द्विसदनीय विधानमंडल के उन्मूलन का सुझाव दिया
(d) इसने भारतीय पुलिस सेवा इस के साथ सूचित करने की संस्तुति की, कि ब्रिटिश भरती का, भारतीय भरती की तुलना में वेतन तथा भत्ता अधिक होगा
15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में विख्यात कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे| सूरत में 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारो संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था| निम्नलिखित में से कौन सा एक विकल्प इन चारो संकल्पों में नहीं था?
(a) बंगाल के विभाजन को रद्द करना
(b) बहिष्कार (बॉयकॉट)
(c) राष्ट्रीय शिक्षा
(d) स्वदेशी
16. भारत छोड़ो आंदोलन के उपरान्त, सी. राजगोपालाचारी ने “दी वे आउट” नामक पैम्फलेट जारी किया| निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रस्ताव इस पैम्फलेट में था?
(a) ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक “युद्ध सलाहकार परिषद्” की स्थापना
(b) केन्द्रीय कार्यकारी परिषद् का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर जनरल तथा कमांडर-इन-चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों
(c) केन्द्रीय तथा प्रान्तीय विधान मंडलों के 1945 के अन्त में नए चुनाव कराये जाये तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासम्भव शीघ्र आयोजित किआ जाए
(d) संवैधानिक गतिरोध का हल
17. चार बच्चे कितनी तरह से एक पंक्ति में खड़े किए जा सकते है ताकि उनमे से दो बच्चे, A और B, सदैव साथ साथ खड़े हों?
(a) 6
(b) 12
(c) 18
(d) 24
18. एक सभा में एक गाँव का मानचित्र इस तरह से रखा गया है कि दक्षिण-पूर्व दिशा, उतर दिशा बन जाती है, उतर-पूर्व दिशा पश्चिम दिशा बन जाती है, और इसी तरह अन्य दिशाएं बन जाती हैं| बताइये, दक्षिण दिशा क्या बन जाएगी?
(a) उतर
(b) उतर-पूर्व
(c) उतर-पश्चिम
(d) पश्चिम
19. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. बैंको का राष्ट्रीयकरण
2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको का गठन
3. बैंक शाखाओ द्वारा गांवों को अपनाना
उपर्युक्त में से किस/कौन को, भारत में “ वित्तीय समावेशन” प्राप्त करने के लिए उठाए गए कदम/कदमों के रूप में माना जा सकता हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
20. निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेनैन्तेड सिविल सर्विस ऑफ़ इंडिया) का सृजन किया जो कालान्तर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गयी?
(a) वारेन हेस्टिंग्ज
(b) वेलेजली
(c) कॉर्नवालिस
(d) विलियम बेंटिक
21. आरंभिक मध्ययुगीन समय में भारत में बौद्ध धर्म का पतन किस/किन कारण/कारणों से शुरू हुआ?
1. उस समय तक बुद्ध, विष्णु के अवतार समझे जाने वाले और वैष्णव धर्म का हिस्सा बन गये|
2. अंतिम गुप्त राजा के समय तक आक्रमण करने वाली मध्य एशिया की जनजातियों ने हिंदू धर्म को अपनाया और बौद्धों के राजाओं ने बौद्ध धर्म का पुरजोर विरोध किया|
उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
22. हाल में, एक नई प्रकार की एल-नीनो, जिसका नाम एल-नीनो मोडोकी है, समाचारों में थी | इस प्रसंग में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;
1. सामान्य एल-नीनो मध्य प्रशांत महासागर में बनती है, जबकि एल-नीनो मोड़ोकी पूर्वी प्रशांत महासागर में बनती है|
2. सामान्य एल-नीनो के परिणामस्वरूप एटलान्टिक महासागर में ह्वास्मान प्रभंजन पैदा होता है, परन्तु एल-नीनो मोड़ोकी के परिणामस्वरूप ज्यादा संख्या में और ज्यादा आवृति के प्रभंजन पैदा होते है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
23. यद्दपि कॉफी और चाय दोनों की खेती पहाड़ी ढलानों पर की जाती है, तथापि इनकी कृषि के सम्बन्ध
में इन दोनों में कुछ अंतर पाया जाता है| इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कॉफी के पौधे को उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की उष्ण और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है, जबकि चाय की खेती उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण दोनों क्षेत्रों में की जा सकती है|
2. कॉफी बीजों के द्वारा प्रवर्धित की जाती है,लेकिन चाय केवल डाली कलम के द्वारा प्रवर्धित की जाती है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
ओशनसैट-2 उपग्रह, जो भारत द्वारा प्रमोचित किया गया है,
1. वायुमण्डल में जलवाष्प की मात्रा का अनुमान लगाने में सहायता करता है|
2. मानसून के आगमन का पूर्वानुमान लगाने में सहायता करता है|
3. तटीय जल के प्रदूषण को मानीटर करने में सहायता करता है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
25. दो वृताकार सिक्कों के व्यासों में 1 : 3 का अनुपात है| छोटे सिक्के के बड़े सिक्के के परित: तब तक गोल घुमाया जाता है जब तक वह प्रारम्भिक बिंदु पर वापस आ जाये| छोटा सिक्का बड़े सिक्के के परित: कितनी बार गोल घुमा?
(a) 9
(b) 6
(c) 3
(d) 1.5
26. भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. मूल अधिकार
2. मूल कर्तव्य
3. राज्य की निति के निर्देशक तत्व
भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में भारत के संविधान के उपर्युक्त उपबन्धों में से कौन सा/से पुरे होते है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
भारत का उच्चतम न्यायालय भारत के राष्ट्रपति की विधि अथवा तथ्यों के विषयों पर सलाह देता है
1. स्वप्रेरण पर (व्यापक लोकहित के किसी विषय में)
2. यदि वह ऐसी कोई सलाह मांगता है|
3. केवल यदि विषय नागरिकों के मूल अधिकारों से संबंधित है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 1936 में हस्ताक्षरित “बम्बई मेनिफ्रेस्टो” प्रत्यक्ष रूप से समाजवादी आदर्शों के प्रतिपादन का विरोधी था
2. इसको समस्त भारत से वृहत व्यापारिक समुदाय का सहोयग मिला था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
29. जब 10 व्यक्ति एक दुसरे से हाथ मिलाते हैं , तो यह कितने तरह से संभव है?
(a) 20
(b) 25
(c) 40
(d) 45
30. एक अभ्यार्थी ने एक पत्र के 12 प्रश्नों पर प्रयास किया और उन सभी में पुरे अंक प्राप्त किये| यदि उसने परीक्षा में 60% अंक प्राप्त किये, और सभी प्रश्नों के अंक समान थे, टो प्रश्नपत्र में कुल कितने प्रश्न थे?
(a) 36
(b) 30
(c) 25
(d) 20
31. अहमद शाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमुर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था
(b) उसे जालन्धर के कुठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया
(c) वह मुगल प्रशासन का चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था
(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को/हड़प कर अपने राज्य में विलय करना चाहता था
32. पांडिचेरी (वर्तमान पुदुच्चेरी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों प्र विचार कीजिए-
1. पांडिचेरी प्र कब्जा करने वाली पहल यूरोपीय शक्ति पुर्तगाली थे|
2. पांडिचेरी प्र कब्जा करने वाली दूसरी यूरोपीय शक्ति फ़्रांसीसी थे|
3. अंग्रेजी ने कभी पांडिचेरी पर कब्जा नहीं किया|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
33. निम्नलिखित में से कौन, भक्ति आन्दोलन का प्रस्तावक नहीं था?
(a) नागार्जुन
(b) तुकाराम
(c) त्यागराज
(d) वल्लभाचार्य
34. शासन के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतर्वाह को प्रोत्साहन देना
2. उच्च शैक्षिक संस्थानों का निजीकरण करना
3. अधिकारी तंत्र की डाउनसाइजिंग करना
4. सार्वजनिक में से कौन से उपाय भारत मेनन राजकोषीय घाटे पर नियन्त्रण पाने के उपायों के रूप में काम आ सकते हैं?
उपर्युक्त में से कौन से उपाय भारत में राजकोषीय घाटे पर नियन्त्रण पाने के उपायों के रूप अमिन काम आ सकते हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4
35. निम्नलिखित कथनों प्र विचार कीजिए:
1. जैव-विविधता हॉटस्पॉट केवल उष्णकटिबंधी प्रदेशों में स्थित हैं|
2. भारत में चार जैव-विविधता हॉटस्पॉट, अर्थात् पूर्वी हिमाचल, पश्चिमी हिमाचल, पश्चिमी घाट तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप हैं|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
36. मृदा संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित प्रचलित पद्धतियों पर विचार कीजिए:
1. सस्यावर्तन (फसलों का हेर-फेर)
2. बालू की बाड़
3. वेदिका निर्माण (टैरेसिंग)
4. वायु रोध
भारत में मृदा संरक्षण के लिए उपर्युक्त में से कौन सी विधियां उपयुक्त समझी जाती हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
37. भारत के एक क्षेत्र की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:
1. उष्ण और आर्द्र जलवायु
2. 200 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा
3. 1100 मीटर तक की उंचाई के पहाड़ी ढाल
4. 15०C से 30०C तक वार्षिक ताप परिसर
निम्नलिखित उपजों में से कौन सी एक उपज आप उपर्युक्त वर्णित क्षेत्र में अत्यधिक संभाव्य पायेंगे?
(a) सरसों
(b) कपास
(c) काली मिर्च
(d) वर्जिनियां तंबाकू
38. भारत के खनिज संसाधनों के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
खनिज 90% प्राकृतिक स्रोतो कहां है
1. तांबा झारखंड
2. निकेल उड़ीसा
3. टंगस्टन केरल
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/ हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
39. निम्नलिखित में से कौन, वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक सिफारिश को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाएगा?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर)
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) संघीय वित्त मंत्री
40. निम्नलिखित में से कौन, एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है?
(a) राजस्व विभाग
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) वित्तीय सेवाएं विभाग
(d) व्यय विभाग
41. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राधिकरण किसी राज्य के राज्यपाल को, उस विशेष राज्य की पंचायतों द्वारा विनियोजित हो सकते वाले करों और शुल्कों के निर्धारण के सिद्धन्तों के विषय मीन संस्तुटि करता है?
(a) जिला योजना समितियां
(b) राज्य वित्त आयोग
(c) उस राज्य का वित्त मंत्रालय
(d) उस राज्य का पंचायती राज मंत्रालय
42. भारत, रामसर अभिसमय (Ramsar Convention) का एक पक्षकार है और उसने बहुत से क्षेत्रों को रामसर स्थल घोषित किया है| निम्नलिखित में से कौन सा कथन, इस अभिसमय के संदर्भ में, सर्वोत्तम से बताता है कि इन स्थलों का अनुरक्षण कैसे किया जाना चाहिए?
(a) इन सभी स्थलों को मनुष्य के लिए पूर्णतया अगम्य बना दिया जाए ताकि उनका शोषण न किया जा सके
(b) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए और इनमें केवल पर्यटन और मनोरंजन की अनुमति दी जाए
(c) प्रत्येक स्थल के लिए विशेष मानदंड और विशेष अवधि सुनिश्चित करते हुए उन विशेष अवधियों तक बगैर किसी शोषण के उन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण कि
पीढ़ियों द्वारा उनके धारणीय उपयोग के लिए अनुमति दी जाए
(d) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से, संरक्षण किया जाए और साथ-साथ उनके धारणीय उपयोग की अनुमति दी जाए
43. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
संरक्षित क्षेत्र जिसके लिए जाने जाते हैं
1. भितरकनिका, उड़ीसा - लवण जल सागर
2. मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान महान भारतीय सागर
3. एराविकुल्म, केरल - हुलुक गिबन
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
44. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का वन सर्वाधिक व्रहत क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) पर्वतीय आर्द्र शीतोष्ण वन
(b) उपोषण शुष्क सदाबहार वन
(c) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वर्णपाती वन
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन
45. तमिलनाडु भारत में कारखाना-निर्मित सूत का प्रमुख उत्पादक है| इसका क्या कारण हो सकता है?
1. इस राज्य में काली कपास मृदा किस्म की मिटटी की प्रधानता है|
2. कुशल श्रमिक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं|,
उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
46. भारत में, भूमि-उपयोग वर्गीकरण का सन्निकट निरूपण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) नेट बुआई क्षेत्र 25%, वन 33%, अन्य क्षेत्र 42%
(b) नेट बुआई क्षेत्र 58%, वन 17%, अन्य क्षेत्र 25%
(c) नेट बुआई क्षेत्र 43%, वन 29%, अन्य क्षेत्र 28%
(d) नेट बुआई क्षेत्र 47%, वन 23%, अन्य क्षेत्र 30%
47. विगत एक दशक में, भारत में किस एक निम्नलिखित फसल के लिए प्रयुक्त कुल कृषि भूमि लगभग एक जैसी बनी रही है ?
(a) चावल
(b) तिलहन
(c) दलहन
(d) गन्ना
48. लूनी नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक, सही है ?
(a) यह बहकर खम्भात की खाड़ी में जा मिलती है
(b) वह बह कर कच्छ की खाड़ी में जा मिलती है
(c) यह पाकिस्तान में से बहते हुए सिंधु की एक सहायक नदी में विलीन हो जाती है
(d) यह कच्छ की रन की दलदली भूमि में लुप्त हो जाती है
49. वर्तमान में और आसन्न भविष्य में वैश्विक तापन के प्रशमन में भारत की संभावित रूप से क्या सीमाएं हैं?
1. उचित वैकल्पिक प्रौद्योगिकियां पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हैं|
2. भारत अनुसंधान और विकास में विशाल धनराशि का निवेश नहीं कर सकता|
3. अनेक विकसित देशों ने भारत में, पहले ही, प्रदूषण फैलाने वाले अपने उद्योग स्थापित कर रखे हैं|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
50. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
बांध/झील नदी
(a) गोविंद सागर सतलुज
(b) कोलेरू हम्पी कृष्णा
(c) ऊकाई जलाशय तापी
(d) बुलर झील झेलम
51. यदि हिमालय-पर्वत-श्रेणियां नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता ?
1. देश में अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता|
2. सिंध-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता|
3. मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
52. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
53. एक भौगोलिक क्षेत्र की, जिसकी उंचाई 400 मीटर है, निम्नलिखित विशेष विशेषताएं है:
माह J F M A M
औसत अधिकतम तापमान
OC 31 31 31 31 30
औसत अधिकतम न्यूनतम
OC 21 21 21 21 21
वर्षा (mm) 51 85 188 158 139
यदि इस भौगोलिक क्षेत्र में प्राक्रतिक वन विधमान हो, तो सवार्धिक संभावना यह है की यह
(a) आद्र शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन होगा
(b) पर्वतीय उपोष्ण वन होगा
(c) शीतोष्ण वन होगा
(d) उष्णकटीबंधीय वर्षा वन होगा
54. 1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन के लिए, जिसकी अध्यक्षता सरदा पटेल कर रहे थे, किसने मूल अधिकारों तथा आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प प्रारूपित किया था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
55. “विशिष्ट रक्षोपाय क्रियाविधि” (स्पेशल सेफगार्ड मेकेनिज्म) महावरा निम्नलिखित में से किस एक के कार्यो के संदर्भ में समाचारों में प्राय: चर्चा में आता रहता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाईटेड नेशंश इनवायरमेंट प्रोग्राम)
(b) विश्व व्यपार संगठन (वर्ल्ड ट्रेड ओर्गेनाईजेशन)
(c) ASEAN- भारत स्वतंत्र व्यापर समझौता (ASEAN- इंडिया फ्री ट्रेड अग्रीमेंट)
(d) G-20 शिखर सम्मलेन
56. प्राचीन भारत में गुप्त काल से संबंधित गुफा चित्रांकन के केवल दो उदाहरण उपलब्ध हैं l इनमें से एक अजंता की गुफाओ में किया गया चित्रांकन है l गुप्त काल के चित्रांकन का दूसरा अवशिष्ट उदाहरण किस स्थान पर उपलब्ध है ?
(a) बाघ गुफाएं
(b) एलोरा गुफाएं
(c) लोमस ऋषि गुफा
(d) नासिक गुफाएं
57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. रष्ट्रीय उद्दान की सीमारेखा विधान से परिभाषित होती है l
2. आरक्षित जैवक्षेत्र की घोषणा वानस्पतिजात और प्राणीजात की कुछ विशिष्ट जातियों के सरंक्षण के लिए की जाती है l
3. वन्य प्राणी अभ्यारणय में सिमित जीवीय हस्तक्षेप की अनुमति होती है l
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पृथ्वी ग्रह पर, उपयोग के लिये उपलब्ध अलवण जल (मीठा पानी) कुल प्राप्त जल की मात्रा के लगभग 1% से भी कम हैI
2. पृथ्वी ग्रह पर पाये जाने वाले कुल अलवण जल (मीठा पानी ) का 95% ध्रुवीय बर्फ छत्रक एवं हिमनदों में आबद्ध हैI
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न ही 1 और न ही 2
59. निम्नलिखित में से कौन, क्रिप्स मिशन के साथ कांगेस के आधिकारिक वार्ताकार थे ?
(a) महात्मा गांधी एवं सरदार पटेल
(b) आचार्य जे.बी. कृपलानी एवं सी. राजगोपालचारी
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरु एवं मौलाना आजाद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं रफी अहमद किदवई
60. निम्नलिखित में से कौन-सी पारिभाषिक शब्दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्य बैंक सरकार को उधार देना है ?
(a) नकदी उधार अनुपात (कैस क्रेडिट रेशियो)
(b) ऋण सेवा दायित्व (डेट सर्विस ऑर्ब् लिगेशन)
(c) तरलता समायोजना सुविधा (लिक्विडिटी रेशियो फेसिलिटी)
(d) सर्धिक तरलता अनुपात (स्टैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो)
61. TRIPS समझौते का अनुपालन करने के लिए भारत ने जियोग्राफिकल इंडीकेशन ऑफ़ गुड्स (रजिस्ट्रेशन एवं प्रोटैक्शन) ऐक्ट, 1999 अधिनियमित किया l “ व्यापार चिन्ह” (ट्रेडमार्क) तथा भौगोलिक संकेत (जियोग्राफिकल इंडीकेशन) के बीच निम्नलिखित अंतर है/हैं –
1 व्यापार चिन्ह किसी व्यक्ति या कंपनी का अधिकार है जबकि भौगोलिक संकेत किसी एक समुदाय का अधिकार है l
2 व्यपार चिन्ह को अनुज्ञप्त नही किया जा सकता, जबकि भौगोलिक संकेत को अनुज्ञप्त नहीं किया जा सकता l
3 व्यापार चिन्ह उत्पादित माल के लिए समनुदेशित किया जाता है, जबकि भौगोलिक संकेत केवल कृषि माल–उत्पाद तथा हस्तशिल्प के लिए समनुदेशित किया जाता हैl
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
62. लोक अदालतों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
(a) लोक अदालतों की अधिकारिता मुकदमा दायर करने से पहले के मामलों का निपटारा करने की है, और उन मामलों का नही, जो किसी न्यायालय में लम्बित हों
(b) लोक आदलते ऐसे मामलों का निपटारा कर सकती हैं कप सिविल, न की अपराधिक , प्रकति के हैं
(c) प्रत्येक लोक अदालत में केवल सेवारत अथवा सेवानिव्रत न्यायिक अधिकारी ही नियुक्त हो सकते हैं कोई अन्य व्यक्ति नही
(d) उपर्युक्त में से कोई सा भी कथन सही नही है
63. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में अंतर्विष्ट “अनुदेश – प्रपत्र ( इन्स्टुमेंट ऑफ़ इन्सट्रक्शन्स)” को वर्ष 1950 में भारत संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया ?
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की निति के निदेशक तत्व
(c) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
(d) भारत सरकार के कार्य का संचालन
64. फरवरी 2006 में प्रभावी हुआ SEZ एक्ट, 2005 के कुछ उद्देश्य हैं l इस संदर्भ में , निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. अवसरंचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) सुविधाओ का विकास
2. विदेशी सेवा क्षेत्र में निर्यात को प्रोत्साहन
उपर्युक्त में से कौन सा/से इस ऐक्ट के उद्देश्य है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
65. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन अवस्फीति का उपयुक्त वर्णन करता है ?
(a) यह दूसरी मुद्रओ लो तुलना में मुद्रा मान में अचानक आई गिरावट है
(b) यह अर्थव्यवस्था के वित्तीय तथा वास्तविक क्षेत्रो में आई सतत मंदी है
(c) यह माल तथा सेवओं के सामान्य कीमत स्तर में आई सतत गिरावट है
(d) यह मुद्रास्फीति दर में एक निश्चित समय अवधि में आई गिरावट है l
66. भारत में गैर –बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ये सरकार द्वारा जारी प्रतिभुतियो के अधिग्रहण में भाग नही ले सकते
2. ये बचत खाते की तरह मांग निक्षेप (डिमांड डिपाजिट) स्वीकार नही कर सकते l
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
67. निम्नलिखित में से कौन सा एक, राजकोषीय उत्तरदायित्व तथा बजट प्रबंधन अधिनियम , 2003 ( फिसकल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंडबजट मैनेजमेंट ऐक्ट, 2003) में अनुबद्ध नही है ?
(a) राजकोषीय वर्ष 2007-2008 की समाप्ति तक राजस्व घाटे को खत्म करना
(b) केन्द्र सरकार द्वारा RBI से, कतिपय परिस्थितियों के सिवाय, उधार लेना
(c) राजकोषीय वर्ष 2008-09 की समाप्ति एक प्राथमिक घाटे को खत्म करना
(d) सरकारी गारंटियों को, किसी भी वित्तीय वर्ष में, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की प्रतिशतता के रूप में नियत करना|
68. वित्तीय निवेशों के विशिष्ट वाग्व्यवहार में, मंदड़िया (Bear) शब्द किसका द्योतक है?
(a) उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है
(b) उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक शेयरों की कीमत बढ़ने वाली है
(c) उस शेयरधारक या बॉन्डधारक का, जिसकी किसी, वित्तीय या अन्यथा, कंपनी में हिस्सेदारी है
(d) उस उधारदाता का, जो कर्ज देता है या बॉन्ड खरीदता है |
69. भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्रा में मारिशस से आता है; न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थव्यवस्थओं से| इसका क्या कारण है?
(a) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लेने में भारत कुछ देशों को अधिमान देता है|
(b) भारत का मॉरिशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है
(c) मॉरिशस के अधिकांश नागरिक भारत के साथ नृजातीय तादात्म्य रखते हैं और इस कारण भारत में निवेश करने में सुरक्षित महसूस करते हैं
(d) वैश्विक जलवायु परिवर्तन के भावी खतरों को देखते हुए मॉरिशस बहुत बड़े स्तर पर भारत में निवेश कर रहा है|
70. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए-
1. ब्राजील
2. मेक्सिको
3. दक्षिण अफ्रीका
UNCTAD के अनुसार, उपर्युक्त में से कौन सा/से देश उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं कोटि का/की है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
71. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
पद सर्वोयुक्त
1. मेल्ट डाउन स्टॉक कीमतों की गिरावट
2. मंदी (रिसेमन) संवृद्धि दर की गिरावट
3. स्लो - डाउन सकल घरेलू उत्पाद की गिरावट
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सही सुमेलित है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
72. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियाँ कौन सी है?
(a) केवल व्यास और चेनाब
(b) केवल व्यास और रावी
(c) केवल चेनाब, रावी और सतलुज
(d) व्यास, चेनाव, रावी सतलुज और यमुना
73. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं-कहीं लाल मिट्टी पाई जाती है| मिट्टी के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है?
(a) मैगनीशियम का बाहुल्य
(b) संचित ह्यूमस
(c) फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता
(d) फॉस्फेटों का बाहुल्य
74. राष्ट्रीय पुनर्वास एवं पुन: स्थापन नीति, 2007 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह नीति केवल उन्हीं व्यक्तियों पर लागू होती है जिनकी भूमि किसी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई है; न कि किसी दूसरे कारण से अनैच्छित विस्थापन होने पर|
2. इस नीति का निरूपण सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने किया है|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
75. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के संदर्भ में, ओद्योगिकरण के ढांचे में परिवर्तन के अंतर्गत भरी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारित संरचनाओं (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर बल देने की शुरुआत किस योजना से की गई?
(a) चौथी योजना
(b) छठी योजना
(c) आठवीं योजना
(d) दसवीं योजना
76. भारत के शैल समूहों में से गोंडवाना शैलों को सबसे महत्वपूर्ण मानने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा तर्क उपर्युक्त है?
(a) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक चूनापत्थर भंडार पाया जाता है
(b) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक कोयला भंडार पाया जाता है
(c) इनके ऊपर 90 प्रतिशत से अधिक, उपजाऊ काली कपास मृदाएं फैली हुई हैं
(d) इस संदर्भ में, ऊपर दिये गये तर्कों में से कोई भी तर्क उपर्युक्त नहीं है
77. धारणीय विकास, भावी पीढ़ियों के अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के सामर्थ्य से समझौता किए बगैर, वर्तमान कीआवश्यकताओं को पूरा करता है| इस परिप्रेक्ष्य में धारणीय विकास का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस एक सिद्धांत के साथ स्वाभाविक रूप से जुड़ा हुआ है?
(a) सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण
(b) समावेशी विकास
(c) वैश्वीकरण
(d) धारण क्षमता
78. संयुक्त राष्ट्र आवास वैश्विक मानव बस्ती रिपोर्ट (यू एन-हैबिटाट्स ग्लोबल रिपोर्ट ऑन ह्यूमन सेटलमेंट) 2009 के अनुसार विगत तीन दशकों में निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में शहरीकरण की सबसे तीव्र वृद्धि दर रही है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) लैटिन अमेरिका तथा कैरिबियन
(d) उत्तरी अमेरिका
79. एक व्यक्ति x के पास चार, प्रत्येक 1, 2, 5 और 10 रुपये के नोट हैं| इसमें से कितनी संख्या में विभिन्न धनराशिया बनाई जा सकती हैं?
(a) 16
(b) 15
(c) 12
(d) 8
80. दो संख्याएं X और Y, तीसरी संख्या Z से क्रमशः 20% और 28% कम हैं| संख्या Y, संख्या X से कितनी प्रतिशत कम है?
(a) 8%
(b) 9%
(c) 10%
(d) 12%
81. भारत सरकार ने महिला विकास के लिए स्वाधार और स्वयंसिद्ध नामक दो योजनाओं की शुरुआत की है| इन दोनों योजनाओं में भिन्नता के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. स्वयंसिद्धा योजना उन महिलाओं के लिए है जो कठिन परिस्थितियों में हैं; जैसे कि प्राकृतिक आपदा या आतंकवाद जीवित बची महिलाएं जेल से रिहा की गई
2. स्वयंसिद्धा योजना स्थानीय निकायों अथवा प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठनों द्वारा कार्यान्वित की जाती है, जबकि स्वाधार योजना राज्यों द्वारा स्थापित आईसीडीएस (ICDS) इकाइयों द्वारा की जाती है|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
82. भारत में जिला स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण के संदर्भ में, निम्नलिखित कौन सा एक कथन सही नहीं है?
(a) राज्य सरकार यदि उपयुक्त समझे तो यह जिले में एक से अधिक जिला फोरम स्थापित कर सकती है
(b) जिला फोरम की कोई एक सदस्य महिला होनी चाहिए
(c) जिला फोरम उन्हीं शिकायतों की सुनवाई करता है जिसमें माल या सेवाओं का कुल मूल्य पचास लाख रुपए से अधिक नहीं होता
(d) उपभोक्ताओं के हितों का सामान्य प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य सरकार जिला फोरम के सम्मुख बेचे हुए माल या दी गई सेवाओं के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकती है
83. अपने वार्षिक सर्वेक्षण के परिणाम के रूप में, नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी एवं अंतर्राष्ट्रीय मतदान कंपनी ग्लोबस्कैन ने ग्रीनडेक्स 2009 स्कोर के तहत भारत को शीर्ष स्थान दिया| यह स्कोर क्या है?
(a) यह विभिन्न देशों द्वारा, कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए प्रौद्योगिकियों को अपनाने में किए जा रहे प्रयासों का मापक है
(b) यह विभिन्न देशों में पर्यावरणीय रूप से धारणीय उपभोक्ता व्यवहार का मापक है
(c) यह विभिन्न देशों द्वारा प्राकृतिक संपदा के संरक्षण को सुधारने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों/योजनाओं का आकलन है
(d) यह विभिन्न देशों द्वारा बिक्रीत कार्बन क्रेडिटों के परिमाण दिखानेवाला सूचकांक है
84. भारत और यूरोपीय संघ के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के संदर्भ में, यूरोपीय कमीशन और यूरोपीय काउंसिल के बीच क्या अंतर है?
1. यूरोपीय कमीशन व्यापार वार्ता में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि यूरोपीय काउंसिल यूरोपीय संघ की आर्थिक नीतियो संबंधी मामलों के विधि निर्माण में भाग लेती है|
2. यूरोपीय कमीशन सदस्य देशों की सरकार या राज्य के अध्यक्षों से बनता है, जबकि यूरोपीय काउंसिल यूरोपीय संसद द्वारा मनोनीत व्यक्तियों से बनी होती है|
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
85. राष्ट्रीय निवेश निधि के, जिसमें विनिवेश प्राप्तियां पहुंचती हैं, संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय राष्ट्रीय निवेश निधि की परिसंपत्ति का प्रबंधन करता है|
2. राष्ट्रीय निवेश निधि, भारत की संचित निधि के अंतर्गत रखी जाती है|
3. कुछ परिसंपत्ति प्रबंधन कम्पनियां, निधि प्रबंधकों के रूप में नियुक्त की जाती हैं|
4. वार्षिक आय का निश्चित अनुपात चुनिन्दा सामाजिक क्षेत्रों का वित्तपोषण करने के लिए प्रयुक्त होता है|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 3 और 4
(d) केवल 3
86. भारत में, निम्नलिखित में से कौन सा, वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमितता होता है?
(a) मुद्रा फ्यूचर्स व्यापार
(b) जिंस फ्यूचर्स व्यापार
(c) इक्विटी फ्यूचर्स व्यापार
(d) जिंस फ्यूचर्स व्यापार तथा वित्तीय फ्यूचर्स व्यापार दोनों
87. स्वदेशी आंदोलन के प्रारंभ का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) लार्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
(b) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दण्डावेश
(c) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन; तथा पंजाब कोलोनाइजेशन बिल पास किया जाना
(d) चापेकर बंधुओं को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाया जाना
88. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने महात्मा गांधी को चम्पारन आने तथा कृषकों की समस्या की जांच करने के लिए राजी किया|
2. चम्पारन जांच के आचार्य जे.बी. कृपलानी महात्मा गांधी के सहयोगियों में से एक थे|
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
89. एक व्यक्ति ने 50 मिलोमीटर की दूरी 8 घंटों में पूरी की| उसने इस कुल दूरी का कुछ हिस्सा 4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पैदल चल कर पूरा किया और कुछ हिस्सा साईकिल पर 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरा किया| इस
व्यक्ति ने पैदल चल कर कितनी दूरी तय की?
(a) 10 किलोमीटर
(b) 20 किलोमीटर
(c) 30 किलोमीटर
(d) 40 किलोमीटर
90. 0 से 999 तक कितनी संख्याएं न तो 5 से और न ही 7
से विभाज्य हैं?
(a) 313
(b) 341
(c) 686
(d) 786
91. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल हैं
1. ग्राहकों की ओर से, शेयरों एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री |
2. वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना |
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
92. भारत में, सकल कर राजस्व के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस एक कर की प्राप्तियों में विगत पांच वर्षों में उल्लेखनीय कमी आई है?
(a) सेवा कर
(b) व्यक्तिगत आय कर
(c) उत्पाद शुल्क
(d) निगम कर
93. 11वी पंचवर्षी योजना में निरुपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नही करता हैं?
(a) गरीबी में कमी लाना
(b) रोजगार अवसरों का विस्तार करना
(c) पूंजी बाज़ार का सशक्तिकरण करना
(d) लिंग असमता में कमी लाना
94. सरकार के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए:
1. कर दरो में कटौती करना
2. सरकारी व्यय को बढ़ाना
3. उपदानों को समाप्त करना
आर्थिक मंदी के संदर्भ मे उपर्युक्त कार्यों में से कौन सा/से “राजकोषीय उद्दीपन” पैकेज का भाग माना/माने जा सकता/ते है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
95. जब भारतीय रिजर्व बैंक नगदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका तात्पर्य क्या है?
(a) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(c) केन्द्र सरकार के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(d) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए अपेक्षकृत अधिक मुद्रा होगी
96. भारत के संदर्भ मे, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में थोक कीमत सूचकांक (WPI) केवल मासिक आधार पर उपलब्ध है|
2. औधोगिक कामगारो के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI (WI) की तुलना में, WPI खाध वस्तुओं को कम महत्व देती है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
97. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. हेपेटाइटिस B, एचआईवी/एड्स की तुलना में कई गुना अधिक संक्रामक है|
2. हेपेटाइटिस B, यकृत कैंसर उत्पन्न का सकता है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
98. जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है?
(a) प्रोटीनों का एमिनो अम्लो में विघटन
(b) ग्लूकोज का CO2 और H2O में विघटन
(c) ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में रूपांतरण
(d) एमिनो अम्लों का प्रोटीनों में रूपांतरण
99. जीवित प्राणियों का क्रमिक विकास की दृष्टि से, निम्नलिखित में से कौन सा एक, क्रमिक विकास का सही अनुक्रम है?
(a) ऊदबिलाव – कच्छप – शार्क
(b) शार्क – कच्छप - ऊदबिलाव
(c) कच्छप – शार्क - ऊदबिलाव
(d) शार्क – ऊदबिलाव - कच्छप
100. वायु में प्रदूषण कार्बन मोनोक्साइड (CO) के अत्यधिक मात्रा में मोचन से मनुष्य के शरीर में ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी लाने वाली अवस्था उत्पन्न हो सकती है. यह अवस्था किस कारण उत्पन्न होती है?
(a) अंतर्श्वसन में ली गई CO शरीर में पहुंचने पर CO2 में रूपांतरित हो जाती है
(b) अंतर्श्वसन में ली गई CO की, ऑक्सीजन की तुलना में, हीमोग्लोबिन के प्रति कही अधिक बंधुता है
(c) अंतर्श्वसन में ली गई CO की रासायनिक संरचना को नष्ट कर देती है
(d) अंतर्श्वसन में ली गई CO मस्तिष्क के श्वसन केंद्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है
101. भारत स्थित न्यूट्रियो ऑब्जर्वेटरी को योजना आयोग ने 11वी पंचवर्षीय योजना में एक मेगा वैज्ञानिक परियोजना के तौर पर सम्मिलित किया है| इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. न्यूट्रिनो चार्ज रहित मूलकण हैं जो प्रकाश की गति के आसपास चलते हैं|
2. न्यूट्रिनो नाभिकीय अधिक्रिया में बीटा क्षय से उत्पन्न होते हैं|
3. न्यूट्रिनो का उपेक्षणीय, किन्तु शून्येतर द्रव्यमान होता है|
4. खरबों न्यूट्रीनों मानव शरीर में से, प्रति सेकंड, आर-पार होते रहते हैं|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
102. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. हाइड्रोजन के ऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. सल्फर के ऑक्साइड
उपर्युक्त में से कौन-सा/से अम्लीय वर्षा के कारक हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, और 3
103. कुछ वनस्पति जातियां कीटाहारी होती हैं क्यों?
(a) छायादार और अंधेरे स्थलों में आने के कारण उन्हें प्रकाश संश्लेषण का पर्याप्त अवसर नहीं मिलता तथा इसलिए वे पोषण के लिए कीट पर निर्भर करती हैं
(b) वे नाइट्रोजन-न्यून मृदा में उगने के लिए अनुकूली हैं तथा इसलिए पर्याप्त नाइट्रोजनी पोषण पर्याप्त करने के लिए वे कीट पर निर्भर करती हैं
(c) वे कुछ विटामिनों का संश्लेषण स्वयं नहीं कर पाती तथा अपने द्वारा पचोए हुए कीटो पर निर्भर रहती हैं |
(d) वे जीवित जीवाश्म के रूप में, जैव विकास की उस विशेष अवस्था में ठहरी हुई है और स्वपोषी तथा परपोषी के बीच की कड़ी हैं
104. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. आबादी में प्रत्येक व्यक्ति स्वाइन फ्लू के लिए समान रूप से संवेद्य परपोषी है |
2. स्वाइन फ्लू के प्राथमिक उपचार में प्रति जैविको (एंटीबायोटिक्स) की कोई भूमिका नहीं होती |
3. महामारी प्रभावित क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के भावी विस्तार की रोकथाम हेतु उस क्षेत्र के सभी शूकरों को नष्ट करना आवश्यक है |
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
105. BRIC देशो के संधर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वर्तमान में, चीन का सकल घरेलू उत्पाद, अन्य तीन देशो के सकल घरेलू उत्पाद के योग से अधिक है |
2. चीन की जनसंख्या कीन्हीं अन्य दो देशो की जनसंख्या के योग से अधिक है |
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
106. निम्नलिखित में से कोन सी मुद्रा/मुद्राएँ कृत्रिम समझी जाती है/हैं |
(a) ADR
(b) GDR
(c) SDR
(d) ADR और SDR दोनों
107. संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा के अध्यक्ष द्वारा स्थापित स्टिग्लिट्ज़ आयोग अंतर्राष्ट्रीय समाचारों में रहा है | इस आयोग का अपेक्षित दायित्व
(a) आसन्न वैश्विक जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनोतियों से निपटना और भावी दिशा योजना बनाना था
(b) वैश्विक वित्तीय प्रणालियों को कार्यविधियों का आकलन करना और ऐसे तौर-तरीकों को खोजना था जिससे अपेक्षाकृत अधिक धारणीय वैश्विक व्यवस्था की स्थापना सुनिश्चित हो सके
(c) वैश्विक आतंकवाद से निपटना और आतंकवाद के शमन की वैश्विक कार्य योजना बनाना था
(d) वर्तमान वैश्विक स्थितियों को’ देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् का विसतारण करना था |
108. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. राष्ट्रमंडल का कोई चार्टर, संधि या संविधान नहीं है
2. सभी राज्यक्षेत्र/देश जो किसी समय ब्रिटिश साम्राज्य के (क्षेत्राधिकार/शासन/अधिदेश) के अधीन थे स्वतः राष्ट्रमंडल के सदस्य बन गए |
उपर्युक्त में से कौन/से कथन सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 और न हई 2
109. उधार एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन) निम्नलिखित में से किस एक द्वारा प्रशासित है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक (इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट)
(b) अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट)
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम)
(d) संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संघठन (यूनाइटेड नेशन्स इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन)
110. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य धारणीय रीति से देश के चुनिन्दा जिलों में खेतिगत जमीन में बढ़ोतरी और उत्पादकता में वृद्धि लाकर कुछ फसलो की उत्पादकता में वृद्धि लाना है | ये फसले कौन –कौन सी हैं ?
(a) केवल चावल और गेहूं
(b) केवल चावल, गेहूं और दलहन
(c) केवल चावल, गेहूं, दलहन और तिलहन
(d) चावल, गेहूं, दलहन, तिलहन और सब्जियां
यहां पर आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2010 सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र दिया गया है। आईएएस अभ्यर्थी पुर्व-प्रश्नपत्रो को अवश्य हल करें, आगामी आईएएस परीक्षाऔं के लिए महत्वपुर्ण साबित हो सकता हे।
1. एक लम्बकोणिक समानान्तर षटफलक के विभिन्न रंगों के छह फलक है| लाल फलक काले फलक के समीप है| नीला फलक सफेद के निकटवर्ती है| भूरा फलक निचे फलक के निकटवर्ती है| लाल फलक अधोमुखी है| निम्नलिखित में से कोन-सा एक फलक भूरे फलक के सम्मुख होगा ?
(a) लाल
(b) काला
(c) सफेद
(d) नीला
2. 1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्ता बना दिया गया | ऐसे विनियमन का कारण क्या था ?
(a) लार्ड कार्नवालिस ने महसूस किया की जिला कलक्टर की राजस्व संग्रहण की दक्षता, अन्य कार्यो का बोझ न रहने से, बहुत अधिक बढ़ जाएगी
(b) लार्ड कार्नवालिस ने महसूस किया न्यायिक शक्ति अनिवार्य रूप से यूरोपियन के हाथ में होनी चाहिए, जबकि जिलो में राजस्व संग्रहण का कार्य भारतीयों को सोंपा जा सकता है
(c) लार्ड कार्नवालिस जिला कलक्टर में सकेंद्रित इतनी विस्तृत शक्ति से सतर्क हो गया था और महसूस करता था की एक व्यक्ति में इतनी परम शक्ति का होना अवांछनीय है
(d) न्यायिक कार्य के लिए भारत का गहरा ज्ञान और कानून में अच्छा प्रक्षिक्षण होना आवश्यक था, और लार्ड कार्नवालिस महसूस करता था कि जिला कलक्टर को केवल राजस्व संग्राहक होना चाहिए
3. मोटरकार में शीतलन यंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) केवल चालन
(b) केवल संवहन
(c) संवहन विकिरण
(d) चालन एवं विकिरण दोनों
4. पांच व्यक्तियों A, B, C, D और E के समूह में एक प्रोफेसर, एक डॉक्टर और एक वकील है | A और D अविवाहित महिलायें और काम नहीं करती | समूह के विवाहित जोड़ो में, E पति है | B, A का भाई है और न डॉक्टर है और न वकील | प्रोफेसर कौन है ?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) उपलब्ध आंकडों से बताया नहीं जा सकता
5. किसी विशेष गाँव में, आधे लोगो के अपने मकान है | गाँव वालो का पांचवा फसल उगाता है | एक तिहाई गाँव वाले साक्षर है | गाँव वालो को चार बटे पांचवा हिस्सा पच्चीस वर्ष की आयु से कम का है | तो, निम्नलिखित में से, निश्चित तौर से, कौन सा कथन ठीक है ?
(a) सभी गाँव वाले जिनके पास अपना मकान हैं, साक्षर हैं
(b) पच्चीस वर्ष की आयु से कम के कुछ गाँव वाले साक्षर हैं
(c) एक चौथाई गाँव वाले जिनके पास अपने मकान है, धान उगाते हैं
(d) आधे गाँव वाले, जो धान उगाते हैं. साक्षर हैं
6. 11 किमी. के एक ही वृत्ताकार मार्ग पर तीन व्यक्ति एक साथ चलना प्रारंभ करते हैं | इनकी चाल क्रमशः 4, 5.5 मिलेंगे?
(a) 11 घंटो बाद
(b) 21 घंटो बाद
(c) 22 घंटो बाद
(d) 33 घंटो बाद
7. “किंग कोबरा” एकमात्र ऐसा सर्प है जो अपना घोंसला बनाता है | वह अपना घोंसला क्यों बनाता है ?
(a) यह सर्पपक्षी है और उसका घोंसला दूसरे सर्पो को आकर्षित करने में सहायक बनता है
(b) यह सजीवप्रजक सर्प है और इसे अपनी संतान को जन्म देने के लिए घोंसले की आवश्यकता होती है
(c) यह अण्डप्रजक सर्प है जो घोंसले में अंडे देता है और अंडो से बच्चे निकलने तक घोंसले की पहरेदारी करता है|
(d) यह एक विशाल अनियमितता प्राणी है जिसे सर्दी के मौसम में शीत निष्क्रियता के लिए घोंसले की जरुरत होती है
8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1) टेक्सस वृक्ष हिमालय में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है
2) टेक्सस वृक्ष रेड डाटा बुक में सूचीबद्ध है |
3) टेक्सस वृक्ष से “टेक्सॉल” नामक औषध प्राप्त की जाती है जो पार्किन्सन रोग के विरुद्ध प्रभावी है|
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
9. लीग मैचों की एक टूर्नामेंट में 14 टीमे खेल रही है | यदि प्रत्येक टीम हर अन्य टीम के साथ केवल एक बार खेलती है, तो कितने मैच खेले गए ?
(a) 105
(b) 91
(c) 85
(d) 78
10. निम्नलिखित में से कौन सी, सीमित देयता साझेदारी फार्म की विशेषता नहीं है?
(a) साझेदार 20 से कम होने चाहिए
(b) साझेदारी और प्रबंधन अलग-अलग होने आवश्यक नहीं है
(c) आंतरिक प्रशासन साझेदारी के बीच आपसी सहमति से विनिश्चित किया जा सकता है
(d) यह शाश्वत उत्तराधिकारी से परिपूर्ण निगमित निकाय है
11. भारत में बैंकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है?
(a) बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक करता है
(b) बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है
(c) बैंकिंग लोकपाल द्वारा पारित आदेश अंतिम और संबंधित पक्षों के लिए बाध्यकारी है
(d) बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं नि:शुल्क होती है
12. प्रत्येक व्यक्ति का अन्य सभी व्यक्तियव्यक्तियों की तुलना में निष्पादन आंकते हुए उनकी व्यक्तिवार श्रेणी निर्धारित करनी है| यदि व्यक्तियों की संख्या 11 है तो कुल कितनी तुलनाएं की जानी आवश्यक है?
(a) 66
(b) 55
(c) 54
(d) 45
13. दो ट्रेनें नई दिल्ली से एक ही समय में प्रस्थान करती है : एक ट्रेन उतर को 60 किमी/घंटा की गति से चलती है और दक्षिण को 40 किमी/घंटा की गति से चलती है| कितने घंटो के पश्चात ये दोनों ट्रेनें परस्पर 150 किमी दूर होगी?
(a) 3/2
(b) 4/3
(c) 3/4
(d) 15/2
14. साइमन कमीशन की सिफारिशो के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है?
(a) इसने प्रान्तों में दैधशासन के उत्तरदायी सरकार द्वारा प्रतिस्थापित करने की संस्तुति की
(b) इसने गृह विभाग के अधीन अन्तर-प्रांतीय परिषद् स्थापित करने का सुझाव दिया
(c) इसने केंद्र में द्विसदनीय विधानमंडल के उन्मूलन का सुझाव दिया
(d) इसने भारतीय पुलिस सेवा इस के साथ सूचित करने की संस्तुति की, कि ब्रिटिश भरती का, भारतीय भरती की तुलना में वेतन तथा भत्ता अधिक होगा
15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में विख्यात कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे| सूरत में 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारो संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था| निम्नलिखित में से कौन सा एक विकल्प इन चारो संकल्पों में नहीं था?
(a) बंगाल के विभाजन को रद्द करना
(b) बहिष्कार (बॉयकॉट)
(c) राष्ट्रीय शिक्षा
(d) स्वदेशी
16. भारत छोड़ो आंदोलन के उपरान्त, सी. राजगोपालाचारी ने “दी वे आउट” नामक पैम्फलेट जारी किया| निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रस्ताव इस पैम्फलेट में था?
(a) ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक “युद्ध सलाहकार परिषद्” की स्थापना
(b) केन्द्रीय कार्यकारी परिषद् का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर जनरल तथा कमांडर-इन-चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों
(c) केन्द्रीय तथा प्रान्तीय विधान मंडलों के 1945 के अन्त में नए चुनाव कराये जाये तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासम्भव शीघ्र आयोजित किआ जाए
(d) संवैधानिक गतिरोध का हल
17. चार बच्चे कितनी तरह से एक पंक्ति में खड़े किए जा सकते है ताकि उनमे से दो बच्चे, A और B, सदैव साथ साथ खड़े हों?
(a) 6
(b) 12
(c) 18
(d) 24
18. एक सभा में एक गाँव का मानचित्र इस तरह से रखा गया है कि दक्षिण-पूर्व दिशा, उतर दिशा बन जाती है, उतर-पूर्व दिशा पश्चिम दिशा बन जाती है, और इसी तरह अन्य दिशाएं बन जाती हैं| बताइये, दक्षिण दिशा क्या बन जाएगी?
(a) उतर
(b) उतर-पूर्व
(c) उतर-पश्चिम
(d) पश्चिम
19. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. बैंको का राष्ट्रीयकरण
2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको का गठन
3. बैंक शाखाओ द्वारा गांवों को अपनाना
उपर्युक्त में से किस/कौन को, भारत में “ वित्तीय समावेशन” प्राप्त करने के लिए उठाए गए कदम/कदमों के रूप में माना जा सकता हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
20. निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेनैन्तेड सिविल सर्विस ऑफ़ इंडिया) का सृजन किया जो कालान्तर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गयी?
(a) वारेन हेस्टिंग्ज
(b) वेलेजली
(c) कॉर्नवालिस
(d) विलियम बेंटिक
21. आरंभिक मध्ययुगीन समय में भारत में बौद्ध धर्म का पतन किस/किन कारण/कारणों से शुरू हुआ?
1. उस समय तक बुद्ध, विष्णु के अवतार समझे जाने वाले और वैष्णव धर्म का हिस्सा बन गये|
2. अंतिम गुप्त राजा के समय तक आक्रमण करने वाली मध्य एशिया की जनजातियों ने हिंदू धर्म को अपनाया और बौद्धों के राजाओं ने बौद्ध धर्म का पुरजोर विरोध किया|
उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
22. हाल में, एक नई प्रकार की एल-नीनो, जिसका नाम एल-नीनो मोडोकी है, समाचारों में थी | इस प्रसंग में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;
1. सामान्य एल-नीनो मध्य प्रशांत महासागर में बनती है, जबकि एल-नीनो मोड़ोकी पूर्वी प्रशांत महासागर में बनती है|
2. सामान्य एल-नीनो के परिणामस्वरूप एटलान्टिक महासागर में ह्वास्मान प्रभंजन पैदा होता है, परन्तु एल-नीनो मोड़ोकी के परिणामस्वरूप ज्यादा संख्या में और ज्यादा आवृति के प्रभंजन पैदा होते है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
23. यद्दपि कॉफी और चाय दोनों की खेती पहाड़ी ढलानों पर की जाती है, तथापि इनकी कृषि के सम्बन्ध
में इन दोनों में कुछ अंतर पाया जाता है| इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कॉफी के पौधे को उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की उष्ण और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है, जबकि चाय की खेती उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण दोनों क्षेत्रों में की जा सकती है|
2. कॉफी बीजों के द्वारा प्रवर्धित की जाती है,लेकिन चाय केवल डाली कलम के द्वारा प्रवर्धित की जाती है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
ओशनसैट-2 उपग्रह, जो भारत द्वारा प्रमोचित किया गया है,
1. वायुमण्डल में जलवाष्प की मात्रा का अनुमान लगाने में सहायता करता है|
2. मानसून के आगमन का पूर्वानुमान लगाने में सहायता करता है|
3. तटीय जल के प्रदूषण को मानीटर करने में सहायता करता है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
25. दो वृताकार सिक्कों के व्यासों में 1 : 3 का अनुपात है| छोटे सिक्के के बड़े सिक्के के परित: तब तक गोल घुमाया जाता है जब तक वह प्रारम्भिक बिंदु पर वापस आ जाये| छोटा सिक्का बड़े सिक्के के परित: कितनी बार गोल घुमा?
(a) 9
(b) 6
(c) 3
(d) 1.5
26. भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. मूल अधिकार
2. मूल कर्तव्य
3. राज्य की निति के निर्देशक तत्व
भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में भारत के संविधान के उपर्युक्त उपबन्धों में से कौन सा/से पुरे होते है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
भारत का उच्चतम न्यायालय भारत के राष्ट्रपति की विधि अथवा तथ्यों के विषयों पर सलाह देता है
1. स्वप्रेरण पर (व्यापक लोकहित के किसी विषय में)
2. यदि वह ऐसी कोई सलाह मांगता है|
3. केवल यदि विषय नागरिकों के मूल अधिकारों से संबंधित है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 1936 में हस्ताक्षरित “बम्बई मेनिफ्रेस्टो” प्रत्यक्ष रूप से समाजवादी आदर्शों के प्रतिपादन का विरोधी था
2. इसको समस्त भारत से वृहत व्यापारिक समुदाय का सहोयग मिला था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
29. जब 10 व्यक्ति एक दुसरे से हाथ मिलाते हैं , तो यह कितने तरह से संभव है?
(a) 20
(b) 25
(c) 40
(d) 45
30. एक अभ्यार्थी ने एक पत्र के 12 प्रश्नों पर प्रयास किया और उन सभी में पुरे अंक प्राप्त किये| यदि उसने परीक्षा में 60% अंक प्राप्त किये, और सभी प्रश्नों के अंक समान थे, टो प्रश्नपत्र में कुल कितने प्रश्न थे?
(a) 36
(b) 30
(c) 25
(d) 20
31. अहमद शाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमुर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था
(b) उसे जालन्धर के कुठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया
(c) वह मुगल प्रशासन का चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था
(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को/हड़प कर अपने राज्य में विलय करना चाहता था
32. पांडिचेरी (वर्तमान पुदुच्चेरी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों प्र विचार कीजिए-
1. पांडिचेरी प्र कब्जा करने वाली पहल यूरोपीय शक्ति पुर्तगाली थे|
2. पांडिचेरी प्र कब्जा करने वाली दूसरी यूरोपीय शक्ति फ़्रांसीसी थे|
3. अंग्रेजी ने कभी पांडिचेरी पर कब्जा नहीं किया|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
33. निम्नलिखित में से कौन, भक्ति आन्दोलन का प्रस्तावक नहीं था?
(a) नागार्जुन
(b) तुकाराम
(c) त्यागराज
(d) वल्लभाचार्य
34. शासन के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतर्वाह को प्रोत्साहन देना
2. उच्च शैक्षिक संस्थानों का निजीकरण करना
3. अधिकारी तंत्र की डाउनसाइजिंग करना
4. सार्वजनिक में से कौन से उपाय भारत मेनन राजकोषीय घाटे पर नियन्त्रण पाने के उपायों के रूप में काम आ सकते हैं?
उपर्युक्त में से कौन से उपाय भारत में राजकोषीय घाटे पर नियन्त्रण पाने के उपायों के रूप अमिन काम आ सकते हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4
35. निम्नलिखित कथनों प्र विचार कीजिए:
1. जैव-विविधता हॉटस्पॉट केवल उष्णकटिबंधी प्रदेशों में स्थित हैं|
2. भारत में चार जैव-विविधता हॉटस्पॉट, अर्थात् पूर्वी हिमाचल, पश्चिमी हिमाचल, पश्चिमी घाट तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप हैं|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
36. मृदा संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित प्रचलित पद्धतियों पर विचार कीजिए:
1. सस्यावर्तन (फसलों का हेर-फेर)
2. बालू की बाड़
3. वेदिका निर्माण (टैरेसिंग)
4. वायु रोध
भारत में मृदा संरक्षण के लिए उपर्युक्त में से कौन सी विधियां उपयुक्त समझी जाती हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
37. भारत के एक क्षेत्र की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:
1. उष्ण और आर्द्र जलवायु
2. 200 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा
3. 1100 मीटर तक की उंचाई के पहाड़ी ढाल
4. 15०C से 30०C तक वार्षिक ताप परिसर
निम्नलिखित उपजों में से कौन सी एक उपज आप उपर्युक्त वर्णित क्षेत्र में अत्यधिक संभाव्य पायेंगे?
(a) सरसों
(b) कपास
(c) काली मिर्च
(d) वर्जिनियां तंबाकू
38. भारत के खनिज संसाधनों के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
खनिज 90% प्राकृतिक स्रोतो कहां है
1. तांबा झारखंड
2. निकेल उड़ीसा
3. टंगस्टन केरल
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/ हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
39. निम्नलिखित में से कौन, वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक सिफारिश को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाएगा?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर)
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) संघीय वित्त मंत्री
40. निम्नलिखित में से कौन, एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है?
(a) राजस्व विभाग
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) वित्तीय सेवाएं विभाग
(d) व्यय विभाग
41. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राधिकरण किसी राज्य के राज्यपाल को, उस विशेष राज्य की पंचायतों द्वारा विनियोजित हो सकते वाले करों और शुल्कों के निर्धारण के सिद्धन्तों के विषय मीन संस्तुटि करता है?
(a) जिला योजना समितियां
(b) राज्य वित्त आयोग
(c) उस राज्य का वित्त मंत्रालय
(d) उस राज्य का पंचायती राज मंत्रालय
42. भारत, रामसर अभिसमय (Ramsar Convention) का एक पक्षकार है और उसने बहुत से क्षेत्रों को रामसर स्थल घोषित किया है| निम्नलिखित में से कौन सा कथन, इस अभिसमय के संदर्भ में, सर्वोत्तम से बताता है कि इन स्थलों का अनुरक्षण कैसे किया जाना चाहिए?
(a) इन सभी स्थलों को मनुष्य के लिए पूर्णतया अगम्य बना दिया जाए ताकि उनका शोषण न किया जा सके
(b) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए और इनमें केवल पर्यटन और मनोरंजन की अनुमति दी जाए
(c) प्रत्येक स्थल के लिए विशेष मानदंड और विशेष अवधि सुनिश्चित करते हुए उन विशेष अवधियों तक बगैर किसी शोषण के उन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण कि
पीढ़ियों द्वारा उनके धारणीय उपयोग के लिए अनुमति दी जाए
(d) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से, संरक्षण किया जाए और साथ-साथ उनके धारणीय उपयोग की अनुमति दी जाए
43. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
संरक्षित क्षेत्र जिसके लिए जाने जाते हैं
1. भितरकनिका, उड़ीसा - लवण जल सागर
2. मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान महान भारतीय सागर
3. एराविकुल्म, केरल - हुलुक गिबन
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
44. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का वन सर्वाधिक व्रहत क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) पर्वतीय आर्द्र शीतोष्ण वन
(b) उपोषण शुष्क सदाबहार वन
(c) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वर्णपाती वन
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन
45. तमिलनाडु भारत में कारखाना-निर्मित सूत का प्रमुख उत्पादक है| इसका क्या कारण हो सकता है?
1. इस राज्य में काली कपास मृदा किस्म की मिटटी की प्रधानता है|
2. कुशल श्रमिक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं|,
उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
46. भारत में, भूमि-उपयोग वर्गीकरण का सन्निकट निरूपण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) नेट बुआई क्षेत्र 25%, वन 33%, अन्य क्षेत्र 42%
(b) नेट बुआई क्षेत्र 58%, वन 17%, अन्य क्षेत्र 25%
(c) नेट बुआई क्षेत्र 43%, वन 29%, अन्य क्षेत्र 28%
(d) नेट बुआई क्षेत्र 47%, वन 23%, अन्य क्षेत्र 30%
47. विगत एक दशक में, भारत में किस एक निम्नलिखित फसल के लिए प्रयुक्त कुल कृषि भूमि लगभग एक जैसी बनी रही है ?
(a) चावल
(b) तिलहन
(c) दलहन
(d) गन्ना
48. लूनी नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक, सही है ?
(a) यह बहकर खम्भात की खाड़ी में जा मिलती है
(b) वह बह कर कच्छ की खाड़ी में जा मिलती है
(c) यह पाकिस्तान में से बहते हुए सिंधु की एक सहायक नदी में विलीन हो जाती है
(d) यह कच्छ की रन की दलदली भूमि में लुप्त हो जाती है
49. वर्तमान में और आसन्न भविष्य में वैश्विक तापन के प्रशमन में भारत की संभावित रूप से क्या सीमाएं हैं?
1. उचित वैकल्पिक प्रौद्योगिकियां पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हैं|
2. भारत अनुसंधान और विकास में विशाल धनराशि का निवेश नहीं कर सकता|
3. अनेक विकसित देशों ने भारत में, पहले ही, प्रदूषण फैलाने वाले अपने उद्योग स्थापित कर रखे हैं|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
50. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
बांध/झील नदी
(a) गोविंद सागर सतलुज
(b) कोलेरू हम्पी कृष्णा
(c) ऊकाई जलाशय तापी
(d) बुलर झील झेलम
51. यदि हिमालय-पर्वत-श्रेणियां नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता ?
1. देश में अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता|
2. सिंध-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता|
3. मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
52. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
53. एक भौगोलिक क्षेत्र की, जिसकी उंचाई 400 मीटर है, निम्नलिखित विशेष विशेषताएं है:
माह J F M A M
औसत अधिकतम तापमान
OC 31 31 31 31 30
औसत अधिकतम न्यूनतम
OC 21 21 21 21 21
वर्षा (mm) 51 85 188 158 139
यदि इस भौगोलिक क्षेत्र में प्राक्रतिक वन विधमान हो, तो सवार्धिक संभावना यह है की यह
(a) आद्र शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन होगा
(b) पर्वतीय उपोष्ण वन होगा
(c) शीतोष्ण वन होगा
(d) उष्णकटीबंधीय वर्षा वन होगा
54. 1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन के लिए, जिसकी अध्यक्षता सरदा पटेल कर रहे थे, किसने मूल अधिकारों तथा आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प प्रारूपित किया था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
55. “विशिष्ट रक्षोपाय क्रियाविधि” (स्पेशल सेफगार्ड मेकेनिज्म) महावरा निम्नलिखित में से किस एक के कार्यो के संदर्भ में समाचारों में प्राय: चर्चा में आता रहता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाईटेड नेशंश इनवायरमेंट प्रोग्राम)
(b) विश्व व्यपार संगठन (वर्ल्ड ट्रेड ओर्गेनाईजेशन)
(c) ASEAN- भारत स्वतंत्र व्यापर समझौता (ASEAN- इंडिया फ्री ट्रेड अग्रीमेंट)
(d) G-20 शिखर सम्मलेन
56. प्राचीन भारत में गुप्त काल से संबंधित गुफा चित्रांकन के केवल दो उदाहरण उपलब्ध हैं l इनमें से एक अजंता की गुफाओ में किया गया चित्रांकन है l गुप्त काल के चित्रांकन का दूसरा अवशिष्ट उदाहरण किस स्थान पर उपलब्ध है ?
(a) बाघ गुफाएं
(b) एलोरा गुफाएं
(c) लोमस ऋषि गुफा
(d) नासिक गुफाएं
57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. रष्ट्रीय उद्दान की सीमारेखा विधान से परिभाषित होती है l
2. आरक्षित जैवक्षेत्र की घोषणा वानस्पतिजात और प्राणीजात की कुछ विशिष्ट जातियों के सरंक्षण के लिए की जाती है l
3. वन्य प्राणी अभ्यारणय में सिमित जीवीय हस्तक्षेप की अनुमति होती है l
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पृथ्वी ग्रह पर, उपयोग के लिये उपलब्ध अलवण जल (मीठा पानी) कुल प्राप्त जल की मात्रा के लगभग 1% से भी कम हैI
2. पृथ्वी ग्रह पर पाये जाने वाले कुल अलवण जल (मीठा पानी ) का 95% ध्रुवीय बर्फ छत्रक एवं हिमनदों में आबद्ध हैI
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न ही 1 और न ही 2
59. निम्नलिखित में से कौन, क्रिप्स मिशन के साथ कांगेस के आधिकारिक वार्ताकार थे ?
(a) महात्मा गांधी एवं सरदार पटेल
(b) आचार्य जे.बी. कृपलानी एवं सी. राजगोपालचारी
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरु एवं मौलाना आजाद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं रफी अहमद किदवई
60. निम्नलिखित में से कौन-सी पारिभाषिक शब्दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्य बैंक सरकार को उधार देना है ?
(a) नकदी उधार अनुपात (कैस क्रेडिट रेशियो)
(b) ऋण सेवा दायित्व (डेट सर्विस ऑर्ब् लिगेशन)
(c) तरलता समायोजना सुविधा (लिक्विडिटी रेशियो फेसिलिटी)
(d) सर्धिक तरलता अनुपात (स्टैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो)
61. TRIPS समझौते का अनुपालन करने के लिए भारत ने जियोग्राफिकल इंडीकेशन ऑफ़ गुड्स (रजिस्ट्रेशन एवं प्रोटैक्शन) ऐक्ट, 1999 अधिनियमित किया l “ व्यापार चिन्ह” (ट्रेडमार्क) तथा भौगोलिक संकेत (जियोग्राफिकल इंडीकेशन) के बीच निम्नलिखित अंतर है/हैं –
1 व्यापार चिन्ह किसी व्यक्ति या कंपनी का अधिकार है जबकि भौगोलिक संकेत किसी एक समुदाय का अधिकार है l
2 व्यपार चिन्ह को अनुज्ञप्त नही किया जा सकता, जबकि भौगोलिक संकेत को अनुज्ञप्त नहीं किया जा सकता l
3 व्यापार चिन्ह उत्पादित माल के लिए समनुदेशित किया जाता है, जबकि भौगोलिक संकेत केवल कृषि माल–उत्पाद तथा हस्तशिल्प के लिए समनुदेशित किया जाता हैl
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
62. लोक अदालतों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
(a) लोक अदालतों की अधिकारिता मुकदमा दायर करने से पहले के मामलों का निपटारा करने की है, और उन मामलों का नही, जो किसी न्यायालय में लम्बित हों
(b) लोक आदलते ऐसे मामलों का निपटारा कर सकती हैं कप सिविल, न की अपराधिक , प्रकति के हैं
(c) प्रत्येक लोक अदालत में केवल सेवारत अथवा सेवानिव्रत न्यायिक अधिकारी ही नियुक्त हो सकते हैं कोई अन्य व्यक्ति नही
(d) उपर्युक्त में से कोई सा भी कथन सही नही है
63. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में अंतर्विष्ट “अनुदेश – प्रपत्र ( इन्स्टुमेंट ऑफ़ इन्सट्रक्शन्स)” को वर्ष 1950 में भारत संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया ?
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की निति के निदेशक तत्व
(c) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
(d) भारत सरकार के कार्य का संचालन
64. फरवरी 2006 में प्रभावी हुआ SEZ एक्ट, 2005 के कुछ उद्देश्य हैं l इस संदर्भ में , निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. अवसरंचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) सुविधाओ का विकास
2. विदेशी सेवा क्षेत्र में निर्यात को प्रोत्साहन
उपर्युक्त में से कौन सा/से इस ऐक्ट के उद्देश्य है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
65. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन अवस्फीति का उपयुक्त वर्णन करता है ?
(a) यह दूसरी मुद्रओ लो तुलना में मुद्रा मान में अचानक आई गिरावट है
(b) यह अर्थव्यवस्था के वित्तीय तथा वास्तविक क्षेत्रो में आई सतत मंदी है
(c) यह माल तथा सेवओं के सामान्य कीमत स्तर में आई सतत गिरावट है
(d) यह मुद्रास्फीति दर में एक निश्चित समय अवधि में आई गिरावट है l
66. भारत में गैर –बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ये सरकार द्वारा जारी प्रतिभुतियो के अधिग्रहण में भाग नही ले सकते
2. ये बचत खाते की तरह मांग निक्षेप (डिमांड डिपाजिट) स्वीकार नही कर सकते l
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
67. निम्नलिखित में से कौन सा एक, राजकोषीय उत्तरदायित्व तथा बजट प्रबंधन अधिनियम , 2003 ( फिसकल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंडबजट मैनेजमेंट ऐक्ट, 2003) में अनुबद्ध नही है ?
(a) राजकोषीय वर्ष 2007-2008 की समाप्ति तक राजस्व घाटे को खत्म करना
(b) केन्द्र सरकार द्वारा RBI से, कतिपय परिस्थितियों के सिवाय, उधार लेना
(c) राजकोषीय वर्ष 2008-09 की समाप्ति एक प्राथमिक घाटे को खत्म करना
(d) सरकारी गारंटियों को, किसी भी वित्तीय वर्ष में, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की प्रतिशतता के रूप में नियत करना|
68. वित्तीय निवेशों के विशिष्ट वाग्व्यवहार में, मंदड़िया (Bear) शब्द किसका द्योतक है?
(a) उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है
(b) उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक शेयरों की कीमत बढ़ने वाली है
(c) उस शेयरधारक या बॉन्डधारक का, जिसकी किसी, वित्तीय या अन्यथा, कंपनी में हिस्सेदारी है
(d) उस उधारदाता का, जो कर्ज देता है या बॉन्ड खरीदता है |
69. भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्रा में मारिशस से आता है; न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थव्यवस्थओं से| इसका क्या कारण है?
(a) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लेने में भारत कुछ देशों को अधिमान देता है|
(b) भारत का मॉरिशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है
(c) मॉरिशस के अधिकांश नागरिक भारत के साथ नृजातीय तादात्म्य रखते हैं और इस कारण भारत में निवेश करने में सुरक्षित महसूस करते हैं
(d) वैश्विक जलवायु परिवर्तन के भावी खतरों को देखते हुए मॉरिशस बहुत बड़े स्तर पर भारत में निवेश कर रहा है|
70. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए-
1. ब्राजील
2. मेक्सिको
3. दक्षिण अफ्रीका
UNCTAD के अनुसार, उपर्युक्त में से कौन सा/से देश उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं कोटि का/की है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
71. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
पद सर्वोयुक्त
1. मेल्ट डाउन स्टॉक कीमतों की गिरावट
2. मंदी (रिसेमन) संवृद्धि दर की गिरावट
3. स्लो - डाउन सकल घरेलू उत्पाद की गिरावट
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सही सुमेलित है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
72. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियाँ कौन सी है?
(a) केवल व्यास और चेनाब
(b) केवल व्यास और रावी
(c) केवल चेनाब, रावी और सतलुज
(d) व्यास, चेनाव, रावी सतलुज और यमुना
73. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं-कहीं लाल मिट्टी पाई जाती है| मिट्टी के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है?
(a) मैगनीशियम का बाहुल्य
(b) संचित ह्यूमस
(c) फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता
(d) फॉस्फेटों का बाहुल्य
74. राष्ट्रीय पुनर्वास एवं पुन: स्थापन नीति, 2007 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह नीति केवल उन्हीं व्यक्तियों पर लागू होती है जिनकी भूमि किसी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई है; न कि किसी दूसरे कारण से अनैच्छित विस्थापन होने पर|
2. इस नीति का निरूपण सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने किया है|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
75. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के संदर्भ में, ओद्योगिकरण के ढांचे में परिवर्तन के अंतर्गत भरी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारित संरचनाओं (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर बल देने की शुरुआत किस योजना से की गई?
(a) चौथी योजना
(b) छठी योजना
(c) आठवीं योजना
(d) दसवीं योजना
76. भारत के शैल समूहों में से गोंडवाना शैलों को सबसे महत्वपूर्ण मानने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा तर्क उपर्युक्त है?
(a) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक चूनापत्थर भंडार पाया जाता है
(b) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक कोयला भंडार पाया जाता है
(c) इनके ऊपर 90 प्रतिशत से अधिक, उपजाऊ काली कपास मृदाएं फैली हुई हैं
(d) इस संदर्भ में, ऊपर दिये गये तर्कों में से कोई भी तर्क उपर्युक्त नहीं है
77. धारणीय विकास, भावी पीढ़ियों के अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के सामर्थ्य से समझौता किए बगैर, वर्तमान कीआवश्यकताओं को पूरा करता है| इस परिप्रेक्ष्य में धारणीय विकास का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस एक सिद्धांत के साथ स्वाभाविक रूप से जुड़ा हुआ है?
(a) सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण
(b) समावेशी विकास
(c) वैश्वीकरण
(d) धारण क्षमता
78. संयुक्त राष्ट्र आवास वैश्विक मानव बस्ती रिपोर्ट (यू एन-हैबिटाट्स ग्लोबल रिपोर्ट ऑन ह्यूमन सेटलमेंट) 2009 के अनुसार विगत तीन दशकों में निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में शहरीकरण की सबसे तीव्र वृद्धि दर रही है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) लैटिन अमेरिका तथा कैरिबियन
(d) उत्तरी अमेरिका
79. एक व्यक्ति x के पास चार, प्रत्येक 1, 2, 5 और 10 रुपये के नोट हैं| इसमें से कितनी संख्या में विभिन्न धनराशिया बनाई जा सकती हैं?
(a) 16
(b) 15
(c) 12
(d) 8
80. दो संख्याएं X और Y, तीसरी संख्या Z से क्रमशः 20% और 28% कम हैं| संख्या Y, संख्या X से कितनी प्रतिशत कम है?
(a) 8%
(b) 9%
(c) 10%
(d) 12%
81. भारत सरकार ने महिला विकास के लिए स्वाधार और स्वयंसिद्ध नामक दो योजनाओं की शुरुआत की है| इन दोनों योजनाओं में भिन्नता के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. स्वयंसिद्धा योजना उन महिलाओं के लिए है जो कठिन परिस्थितियों में हैं; जैसे कि प्राकृतिक आपदा या आतंकवाद जीवित बची महिलाएं जेल से रिहा की गई
2. स्वयंसिद्धा योजना स्थानीय निकायों अथवा प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठनों द्वारा कार्यान्वित की जाती है, जबकि स्वाधार योजना राज्यों द्वारा स्थापित आईसीडीएस (ICDS) इकाइयों द्वारा की जाती है|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
82. भारत में जिला स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण के संदर्भ में, निम्नलिखित कौन सा एक कथन सही नहीं है?
(a) राज्य सरकार यदि उपयुक्त समझे तो यह जिले में एक से अधिक जिला फोरम स्थापित कर सकती है
(b) जिला फोरम की कोई एक सदस्य महिला होनी चाहिए
(c) जिला फोरम उन्हीं शिकायतों की सुनवाई करता है जिसमें माल या सेवाओं का कुल मूल्य पचास लाख रुपए से अधिक नहीं होता
(d) उपभोक्ताओं के हितों का सामान्य प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य सरकार जिला फोरम के सम्मुख बेचे हुए माल या दी गई सेवाओं के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकती है
83. अपने वार्षिक सर्वेक्षण के परिणाम के रूप में, नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी एवं अंतर्राष्ट्रीय मतदान कंपनी ग्लोबस्कैन ने ग्रीनडेक्स 2009 स्कोर के तहत भारत को शीर्ष स्थान दिया| यह स्कोर क्या है?
(a) यह विभिन्न देशों द्वारा, कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए प्रौद्योगिकियों को अपनाने में किए जा रहे प्रयासों का मापक है
(b) यह विभिन्न देशों में पर्यावरणीय रूप से धारणीय उपभोक्ता व्यवहार का मापक है
(c) यह विभिन्न देशों द्वारा प्राकृतिक संपदा के संरक्षण को सुधारने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों/योजनाओं का आकलन है
(d) यह विभिन्न देशों द्वारा बिक्रीत कार्बन क्रेडिटों के परिमाण दिखानेवाला सूचकांक है
84. भारत और यूरोपीय संघ के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के संदर्भ में, यूरोपीय कमीशन और यूरोपीय काउंसिल के बीच क्या अंतर है?
1. यूरोपीय कमीशन व्यापार वार्ता में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि यूरोपीय काउंसिल यूरोपीय संघ की आर्थिक नीतियो संबंधी मामलों के विधि निर्माण में भाग लेती है|
2. यूरोपीय कमीशन सदस्य देशों की सरकार या राज्य के अध्यक्षों से बनता है, जबकि यूरोपीय काउंसिल यूरोपीय संसद द्वारा मनोनीत व्यक्तियों से बनी होती है|
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
85. राष्ट्रीय निवेश निधि के, जिसमें विनिवेश प्राप्तियां पहुंचती हैं, संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय राष्ट्रीय निवेश निधि की परिसंपत्ति का प्रबंधन करता है|
2. राष्ट्रीय निवेश निधि, भारत की संचित निधि के अंतर्गत रखी जाती है|
3. कुछ परिसंपत्ति प्रबंधन कम्पनियां, निधि प्रबंधकों के रूप में नियुक्त की जाती हैं|
4. वार्षिक आय का निश्चित अनुपात चुनिन्दा सामाजिक क्षेत्रों का वित्तपोषण करने के लिए प्रयुक्त होता है|
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 3 और 4
(d) केवल 3
86. भारत में, निम्नलिखित में से कौन सा, वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमितता होता है?
(a) मुद्रा फ्यूचर्स व्यापार
(b) जिंस फ्यूचर्स व्यापार
(c) इक्विटी फ्यूचर्स व्यापार
(d) जिंस फ्यूचर्स व्यापार तथा वित्तीय फ्यूचर्स व्यापार दोनों
87. स्वदेशी आंदोलन के प्रारंभ का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) लार्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
(b) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दण्डावेश
(c) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन; तथा पंजाब कोलोनाइजेशन बिल पास किया जाना
(d) चापेकर बंधुओं को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाया जाना
88. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने महात्मा गांधी को चम्पारन आने तथा कृषकों की समस्या की जांच करने के लिए राजी किया|
2. चम्पारन जांच के आचार्य जे.बी. कृपलानी महात्मा गांधी के सहयोगियों में से एक थे|
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
89. एक व्यक्ति ने 50 मिलोमीटर की दूरी 8 घंटों में पूरी की| उसने इस कुल दूरी का कुछ हिस्सा 4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पैदल चल कर पूरा किया और कुछ हिस्सा साईकिल पर 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरा किया| इस
व्यक्ति ने पैदल चल कर कितनी दूरी तय की?
(a) 10 किलोमीटर
(b) 20 किलोमीटर
(c) 30 किलोमीटर
(d) 40 किलोमीटर
90. 0 से 999 तक कितनी संख्याएं न तो 5 से और न ही 7
से विभाज्य हैं?
(a) 313
(b) 341
(c) 686
(d) 786
91. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल हैं
1. ग्राहकों की ओर से, शेयरों एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री |
2. वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना |
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
92. भारत में, सकल कर राजस्व के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस एक कर की प्राप्तियों में विगत पांच वर्षों में उल्लेखनीय कमी आई है?
(a) सेवा कर
(b) व्यक्तिगत आय कर
(c) उत्पाद शुल्क
(d) निगम कर
93. 11वी पंचवर्षी योजना में निरुपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नही करता हैं?
(a) गरीबी में कमी लाना
(b) रोजगार अवसरों का विस्तार करना
(c) पूंजी बाज़ार का सशक्तिकरण करना
(d) लिंग असमता में कमी लाना
94. सरकार के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए:
1. कर दरो में कटौती करना
2. सरकारी व्यय को बढ़ाना
3. उपदानों को समाप्त करना
आर्थिक मंदी के संदर्भ मे उपर्युक्त कार्यों में से कौन सा/से “राजकोषीय उद्दीपन” पैकेज का भाग माना/माने जा सकता/ते है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
95. जब भारतीय रिजर्व बैंक नगदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका तात्पर्य क्या है?
(a) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(c) केन्द्र सरकार के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(d) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए अपेक्षकृत अधिक मुद्रा होगी
96. भारत के संदर्भ मे, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में थोक कीमत सूचकांक (WPI) केवल मासिक आधार पर उपलब्ध है|
2. औधोगिक कामगारो के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI (WI) की तुलना में, WPI खाध वस्तुओं को कम महत्व देती है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
97. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. हेपेटाइटिस B, एचआईवी/एड्स की तुलना में कई गुना अधिक संक्रामक है|
2. हेपेटाइटिस B, यकृत कैंसर उत्पन्न का सकता है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
98. जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है?
(a) प्रोटीनों का एमिनो अम्लो में विघटन
(b) ग्लूकोज का CO2 और H2O में विघटन
(c) ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में रूपांतरण
(d) एमिनो अम्लों का प्रोटीनों में रूपांतरण
99. जीवित प्राणियों का क्रमिक विकास की दृष्टि से, निम्नलिखित में से कौन सा एक, क्रमिक विकास का सही अनुक्रम है?
(a) ऊदबिलाव – कच्छप – शार्क
(b) शार्क – कच्छप - ऊदबिलाव
(c) कच्छप – शार्क - ऊदबिलाव
(d) शार्क – ऊदबिलाव - कच्छप
100. वायु में प्रदूषण कार्बन मोनोक्साइड (CO) के अत्यधिक मात्रा में मोचन से मनुष्य के शरीर में ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी लाने वाली अवस्था उत्पन्न हो सकती है. यह अवस्था किस कारण उत्पन्न होती है?
(a) अंतर्श्वसन में ली गई CO शरीर में पहुंचने पर CO2 में रूपांतरित हो जाती है
(b) अंतर्श्वसन में ली गई CO की, ऑक्सीजन की तुलना में, हीमोग्लोबिन के प्रति कही अधिक बंधुता है
(c) अंतर्श्वसन में ली गई CO की रासायनिक संरचना को नष्ट कर देती है
(d) अंतर्श्वसन में ली गई CO मस्तिष्क के श्वसन केंद्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है
101. भारत स्थित न्यूट्रियो ऑब्जर्वेटरी को योजना आयोग ने 11वी पंचवर्षीय योजना में एक मेगा वैज्ञानिक परियोजना के तौर पर सम्मिलित किया है| इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. न्यूट्रिनो चार्ज रहित मूलकण हैं जो प्रकाश की गति के आसपास चलते हैं|
2. न्यूट्रिनो नाभिकीय अधिक्रिया में बीटा क्षय से उत्पन्न होते हैं|
3. न्यूट्रिनो का उपेक्षणीय, किन्तु शून्येतर द्रव्यमान होता है|
4. खरबों न्यूट्रीनों मानव शरीर में से, प्रति सेकंड, आर-पार होते रहते हैं|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
102. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. हाइड्रोजन के ऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. सल्फर के ऑक्साइड
उपर्युक्त में से कौन-सा/से अम्लीय वर्षा के कारक हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, और 3
103. कुछ वनस्पति जातियां कीटाहारी होती हैं क्यों?
(a) छायादार और अंधेरे स्थलों में आने के कारण उन्हें प्रकाश संश्लेषण का पर्याप्त अवसर नहीं मिलता तथा इसलिए वे पोषण के लिए कीट पर निर्भर करती हैं
(b) वे नाइट्रोजन-न्यून मृदा में उगने के लिए अनुकूली हैं तथा इसलिए पर्याप्त नाइट्रोजनी पोषण पर्याप्त करने के लिए वे कीट पर निर्भर करती हैं
(c) वे कुछ विटामिनों का संश्लेषण स्वयं नहीं कर पाती तथा अपने द्वारा पचोए हुए कीटो पर निर्भर रहती हैं |
(d) वे जीवित जीवाश्म के रूप में, जैव विकास की उस विशेष अवस्था में ठहरी हुई है और स्वपोषी तथा परपोषी के बीच की कड़ी हैं
104. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. आबादी में प्रत्येक व्यक्ति स्वाइन फ्लू के लिए समान रूप से संवेद्य परपोषी है |
2. स्वाइन फ्लू के प्राथमिक उपचार में प्रति जैविको (एंटीबायोटिक्स) की कोई भूमिका नहीं होती |
3. महामारी प्रभावित क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के भावी विस्तार की रोकथाम हेतु उस क्षेत्र के सभी शूकरों को नष्ट करना आवश्यक है |
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
105. BRIC देशो के संधर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वर्तमान में, चीन का सकल घरेलू उत्पाद, अन्य तीन देशो के सकल घरेलू उत्पाद के योग से अधिक है |
2. चीन की जनसंख्या कीन्हीं अन्य दो देशो की जनसंख्या के योग से अधिक है |
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
106. निम्नलिखित में से कोन सी मुद्रा/मुद्राएँ कृत्रिम समझी जाती है/हैं |
(a) ADR
(b) GDR
(c) SDR
(d) ADR और SDR दोनों
107. संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा के अध्यक्ष द्वारा स्थापित स्टिग्लिट्ज़ आयोग अंतर्राष्ट्रीय समाचारों में रहा है | इस आयोग का अपेक्षित दायित्व
(a) आसन्न वैश्विक जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनोतियों से निपटना और भावी दिशा योजना बनाना था
(b) वैश्विक वित्तीय प्रणालियों को कार्यविधियों का आकलन करना और ऐसे तौर-तरीकों को खोजना था जिससे अपेक्षाकृत अधिक धारणीय वैश्विक व्यवस्था की स्थापना सुनिश्चित हो सके
(c) वैश्विक आतंकवाद से निपटना और आतंकवाद के शमन की वैश्विक कार्य योजना बनाना था
(d) वर्तमान वैश्विक स्थितियों को’ देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् का विसतारण करना था |
108. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. राष्ट्रमंडल का कोई चार्टर, संधि या संविधान नहीं है
2. सभी राज्यक्षेत्र/देश जो किसी समय ब्रिटिश साम्राज्य के (क्षेत्राधिकार/शासन/अधिदेश) के अधीन थे स्वतः राष्ट्रमंडल के सदस्य बन गए |
उपर्युक्त में से कौन/से कथन सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 और न हई 2
109. उधार एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन) निम्नलिखित में से किस एक द्वारा प्रशासित है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक (इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट)
(b) अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट)
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम)
(d) संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संघठन (यूनाइटेड नेशन्स इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन)
110. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य धारणीय रीति से देश के चुनिन्दा जिलों में खेतिगत जमीन में बढ़ोतरी और उत्पादकता में वृद्धि लाकर कुछ फसलो की उत्पादकता में वृद्धि लाना है | ये फसले कौन –कौन सी हैं ?
(a) केवल चावल और गेहूं
(b) केवल चावल, गेहूं और दलहन
(c) केवल चावल, गेहूं, दलहन और तिलहन
(d) चावल, गेहूं, दलहन, तिलहन और सब्जियां
No comments:
Post a Comment