Tuesday, 19 July 2022

वो ब्यूटी क्वीन जिन्हें अपना देश छोड़कर जाना पड़ा.

 एक ब्यूटी क्वीन जिन्हें अपना देश छोड़कर जाना पड़ा और अवैध तरीक़े से दूसरे देश की सीमाएं लांघनी पड़ी.

इस दौरान उन्होंने उम्मीद की तलाश में भागते लोग और बेहद भावनात्मक पलों को देखा.

इथियोपिया के संघर्षरत इलाक़े टिग्रे की ब्यूटी क्वीन सेलमावित टिकले ने खुद अपने ख़तरों भरे इस सफ़र की कहानी बीबीसी को बताई.

सेलमावित टेकले पिछले साल फ्रांस पहुंची थीं. जहां से उन्हें ब्रिटेन में शरण लेने के लिए इंग्लिश चैनल को पार करना था.

उन्होंने कई और प्रवासी लोगों से भरी हुई एक नाव में इस यात्रा की शुरुआत की. इथियोपिया का उत्तरी प्रांत टिग्रे में गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई है.

इस इलाक़े में संघर्ष की शुरुआत साल 2020 के नवंबर में हुई जब प्रधानमंत्री अबी अहमद ने इस प्रांत की सत्तारूढ़ पार्टी टीपीएलएफ़ को हटाने के लिए एक आक्रामक अभियान छेड़ दिया.

टीपीएलएफ़ के लड़ाकों ने संघीय सैन्य ठिकानों पर क़ब्ज़ा कर लिया था. इस दौरान नरसंहार हुआ और गैंगरेप की घटनाएं हुईं.

सेलमावित टेकले ने बीबीसी को बताया कि वो क्यों दूसरे प्रवासियों को इस तरह इंग्लिश चैनल पार न करने की सलाह देती हैं.

सेलमावित टिकले की कहानी

मुझे ब्रिटेन पहुंचने के लिए बेहद मुश्किल और डरावने सफ़र से गुजरना पड़ा. मैंने टिग्रे के अपने लोगों को समंदर में डूबते हुए देखा.

मैं इंग्लिश चैनल से बचने वालों में से हूं. नवबंर, 2021 का वो महीना मैं ज़िंदगी में कभी नहीं भूल सकती हूं.

हमने पहले फ्रांस में कई रातें गुज़ारीं. हम कैली शहर में झाड़ियों में रहे.

वहां बहुत ज़्यादा ठंड थी और खाने-पीने का कोई सामान नहीं था. उस तकलीफ़ का कोई अंत नहीं था.

हम मानव तस्करों के आने का इंतज़ार कर रहे थे. जब अलग-अलग तस्कर आए तो उनके साथ पैसों को लेकर बातचीत हुई.

'हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था'

ये तस्कर पुलिस से बचकर प्रवासियों को इंग्लिश चैनल पार कराते हैं. पहले जत्थे में जब मेरे कुछ साथी इंग्लिश चैनल पार करने गए तो उनकी नाव डूब गई.

हालांकि, भगवान का शुक्र है कि उन्हें लाइफ़गार्ड्स ने बचा लिया.

जिन लोगों ने अभी चैनल पार नहीं किया था उन्हें भी ये बुरी ख़बर मिली. हमें झटका लगा. हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था. हमें वहां से जाना ही था.

कुछ दिनों बाद हमने भी जाने का फ़ैसला किया. मौसम बहुत ठंडा था और समुद्र बेहद डरावना लग रहा था.

हम सभी एक छोटी सी नाव में चढ़े. हमें वही करना था, जो तस्कर बोल रहे थे. अपनी ज़िंदगी बचाने की कोशिश में हमने ब्रिटेन के लिए सफ़र की शुरुआत की.

No comments: