Thursday 9 June 2022

28 May 2022 Current Affairs

28 May 2022 Current Affairs


किस मंत्रालय ने हाल ही में “स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” लांच किया है?
Ans. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय - केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2023" लांच किया है. इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की थीम कचरा मुक्त शहरों के लिए "अपशिष्ट से धन" है. स्वच्छ सर्वेक्षण विश्व का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण है.

किस राज्य की 26 वर्षीय कैप्टन अभिलाषा बराक भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू एविएटर बनी हैं?
Ans. हरियाणा - हरियाणा की 26 वर्षीय कैप्टन अभिलाषा बराक भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू एविएटर बनी हैं. उन्होंने सफलतापूर्वक अपना कॉम्बैट आर्मी एविएशन कोर्स पूरा किया, जो एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने के लिए छह महीने का कोर्स था.

एक अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर परम पोरुल का किस शहर के NIT में उद्घाटन किया गया है?
Ans. तिरुचिरापल्ली - तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली NIT में हाल ही में एक अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर परम पोरुल का उद्घाटन किया गया है. यह सुपरकंप्यूटिंग सुविधा राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के चरण 2 के तहत स्थापित किया गया है.

भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का कौन सा संस्करण हाल ही में शुरू किया गया है?
Ans. तीसरा - भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास "बोंगोसागर" का तीसरा संस्करण हाल ही में शुरू किया गया है. इस नौसैनिक अभ्यास का बंदरगाह चरण आयोजित किया गया है. इसके बाद समुद्र चरण होगा जो की बंगाल की उत्तरी खाड़ी में आयोजित किया गया.

किस संस्थान के निदेशक ए गोपालकृष्णन ने वासविक औद्योगिक अनुसंधान पुरस्कार 2020 जीता है?
Ans. आईसीएआर-केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान - आईसीएआर-केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान के निदेशक ए गोपालकृष्णन ने वासविक औद्योगिक अनुसंधान पुरस्कार 2020 जीता है. इस पुरस्कार के विजेता को 1.51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

किसने हाल ही में इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड की स्थायी मान्यता को रद्द कर दी है?
Ans. सेबी - बाजार नियामक सेबी ने हाल ही में इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड की स्थायी मान्यता को रद्द कर दी है. सेबी द्वारा निवल मूल्य और बुनियादी ढांचे के मानदंडों सहित कई आधारों पर गैर-अनुपालन घोषित करने के बाद स्थायी मान्यता को रद्द कर दी गयी है.

भारत ने किस राज्य में ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है?
Ans. ओडिशा - ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है. ओवीईपी संसाधनों का एक व्यावहारिक सेट है जिसका उद्देश्य युवाओं को उत्कृष्टता, सम्मान और दोस्ती के ओलंपिक मूल्यों से परिचित कराना है.

कौन सा शहर अपना जैव विविधता रजिस्टर पाने वाला पहला मेट्रो शहर बन गया है?
Ans. कोलकाता - कोलकाता नगर निगम ने पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (पीबीआर) जारी किया है जिसके बाद कोलकाता अपना जैव विविधता रजिस्टर पाने वाला पहला मेट्रो शहर बन गया है. यह शहर में फूलों और जीवों की किस्मों के साथ-साथ इसके भूमि उपयोग और मानव गतिविधियों के विवरण के साथ एक दस्तावेज है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में समिति बी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Ans. राजेश भूषण - केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को हाल ही में 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में समिति बी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह समिति विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रशासनिक और वित्तीय मामलों पर चर्चा करती है.

No comments: