Tuesday, 17 May 2022

One Liner Current Affairs

1. किस संस्थान ने दुनिया का पहला वन्यजीव संरक्षण बांड (Wildlife Conservation Bond – WCB) जारी किया?

उत्तर – विश्व बैंक

विश्व बैंक ने दुनिया का पहला वन्यजीव बांड (wildlife bond) जारी किया है जिसका नाम वन्यजीव संरक्षण बांड (WCB) है। इसके द्वारा जुटाए गये 150 मिलियन डालर दो दक्षिण अफ्रीकी रिज़र्व, एडो हाथी राष्ट्रीय उद्यान (AENP) और ग्रेट फिश रिवर नेचर रिजर्व (GFRNR) पर खर्च किए जाएंगे। इस धन का उपयोग अभयारण्यों में काले गैंडों के संरक्षण के लिए किया जाएगा।

2. किस देश ने टीबी को ख़त्म करने के लिए डेटा-संचालित अनुसंधान “Dare2eraD TB” लॉन्च किया है?

उत्तर – भारत

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने विश्व टीबी दिवस पर जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा “Dare2eraD TB” नाम से टीबी उन्मूलन के लिए डेटा-संचालित अनुसंधान का शुभारंभ किया। “Dare2eraD TB” एक व्यापक टीबी कार्यक्रम होगा जिसमें Indian Tuberculosis Genomic Surveillance Consortium और Indian TB Knowledge Hub- Webinar Series शामिल है।

3. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस दिन को ‘राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस’ (National Dolphin Day) के रूप में नामित किया है?

उत्तर – 5 अक्टूबर

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस (National Dolphin Day) के रूप में नामित किया है, जिसे इस वर्ष से प्रतिवर्ष मनाया जाएगा। राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस को नामित करने का निर्णय राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की स्थायी समिति द्वारा लिया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, मंत्रालय को गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रवाह और पानी की गुणवत्ता में सुधार लाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि गंगा डॉल्फिन के अस्तित्व में सुधार हो सके।

4. हाल ही में किस नौसेना पोत को प्रतिष्ठित प्रेज़िडेंट्स कलर्स (President’s Colour) प्रदान किये गये?

उत्तर – INS वलसुरा

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने INS वलसुरा को प्रतिष्ठित प्रेज़िडेंट्स कलर्स (President’s Colour) प्रदान किए। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रॉयल इंडियन नेवी के लिए 1942 में एडवांस्ड टॉरपीडो प्रशिक्षण सुविधा बनाई गई थी। भारत के गणतंत्र बनने के बाद, 1 जुलाई 1950 को इसका नाम बदलकर INS वलसुरा कर दिया गया। प्रेज़िडेंट्स कलर्स शांति और युद्ध दोनों में राष्ट्र को प्रदान की गई असाधारण सेवा के सम्मान में एक सैन्य इकाई को दिए जाते हैं।

5. किस वैश्विक संघ ने ‘गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा पर घोषणा’ जारी की?

उत्तर – यूरोपीय संघ

यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, कोमोरोस, भारत, जापान, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और श्रीलंका ने एक संयुक्त घोषणा जारी करने का निर्णय लिया है।

No comments: