Friday 4 March 2022

DAILY MCQ

1.हाल ही में किस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है?
(A) अजय रोहेरा
(B) बाबुल कुमार
(C) साकिबुल गनी
(D) अंकित बावने
उत्तर: (C) साकिबुल गनी

2.नीति आयोग इनमे से किस कंपनी के सहयोग से “Fintech Open Hackathon” लॉन्च करेगा?
(A) पेटीएम
(B) फेसबुक
(C) गूगल
(D) फ़ोनपे
उत्तर: (D) फ़ोनपे

3.हाल ही में किसने “पंचतंत्र” पर पहला रंगीन स्मारिका सिक्का लॉन्च किया है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) हरदीप सिंह पूरी
(D) निर्मला सीतारमण
उत्तर: (D) निर्मला सीतारमण

4.निम्न में से किसने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ICAI पुरस्कार जीता है?
(A) वेदान्ता
(B) रेलटेल
(C) सेबी
(D) सुप्रीमकोर्ट
उत्तर: (B) रेलटेल

5.निम्न में से किस संगठन ने हाल ही में “तंबाकू छोड़ो ऐप” लांच किया है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(B) शिक्षा संगठन
(C) विश्व बैंक
(D) विश्व यूवा संगठन
उत्तर: (D) विश्व स्वास्थ्य संगठन

6.महान बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) 60 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 80 वर्ष
(D) 90 वर्ष
उत्तर: (D) 90 वर्ष

7.निम्न में से किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता की सह-अध्यक्षता की है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) आरके सिंह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) नरेंद्र सिंह
उत्तर: (B) आरके सिंह

8.हाल ही में किस मंत्रालय ने डीएनटी के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए योजना शुरू की है?
(A) जनजातीय मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) सामाजिक न्याय मंत्रालय
(D) महिला मंत्रालय
उत्तर: (C) सामाजिक न्याय मंत्रालय

9.इनमे से किस कंपनी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए “वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन” कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) सेबी
(B) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
(C) नाबार्ड
(D) नेशनल हाउसिंग बैंक
उत्तर: (B) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

10.निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में “एग्री इन्फिनिटी” कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) केनरा बैंक
(B) यस बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
उत्तर: (B) यस बैंक

No comments: