Wednesday 2 March 2022

Daily MCQ

1.नेपाल के किस मंदिर को ‘वानर मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) बुढासुब्बा
(B) बराहक्षेत्र
(C) स्वयंभूनाथ
(D) पशुपतिनाथ
उत्तर : (C) स्वयंभूनाथ

2.जूनागढ़ में बहादुद्दीन भाई हसन भाई का मकबरा निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) चीनी का रोजा
(B) गोल गुम्बज
(C) महाबत मकबरा
(D) चौंसठ खम्भा
उत्तर : (C) महाबत मकबरा

3.मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 43 के अनुसार, वाहन के अस्थायी पंजीकरण हेतु कितने समय से अधिक की अवधि अनुमत नहीं है?
(A) 2 महीना
(B) 6 महीना
(C) 12 महीना
(D) 1 महीना
उत्तर : (D) 1 महीना

4.भारत में कौन से बैंक ग्रामीण या शहरी के रूप में वर्गीकृत किए जा सकते है?
(A) विकास बैंक
(B) निजी वाणिज्यिक बैंक
(C) सार्वजनिक वाणिज्यिक बैंक
(D) सहकारी बैंक
उत्तर : (D) सहकारी बैंक

5.कृषि पर आधारित धार्मिक नुआखाई त्योहार निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) महाराष्ट्र
उत्तर : (C) ओडिशा
 
6.निम्नलिखित में से कौन बागवानी की एक शाखा है?
(A) पुष्प कृषि
(B) रेशमकीट पालन
(C) सागरीय कृषि
(D) मधुमक्खी पालन
उत्तर : (A) पुष्प कृषि
 
7.निम्नलिखित में से किस स्थान पर रायरेश्वर मंदिर स्थित है, जहाँ छत्रपति शिवाजी ने हिंदवी स्वराज्य के निर्माण की शपथ ग्रहण की थी?
(A) भोर
(B) बारामती
(C) जुन्नर
(D) मुल्शी
उत्तर : (A) भोर
 
8.देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म पुरस्कार’ की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1967 में
(B) 1952 में
(C) 1954 में
(D) 1960 में
उत्तर : (C) 1954 में

9.तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध के बाद पेशवा को पेंशन देकर किस स्थान पर भेजा गया था?
(A) सूरत
(B) पूना
(C) बिठूर
(D) नागपुर
उत्तर : (C) बिठूर

10.लोदी वंश का संस्थापक शासक निम्नलिखित में से कौन था?
(A) दौलत खान लोदी
(B) इब्राहिम खान लोदी
(C) बहलोल खान लोदी
(D) सिकंदर खान लोदो
उत्तर : (C) बहलोल खान लोदी

No comments: