Tuesday 10 August 2021

करेंट अफेयर्स – 10 अगस्त, 2021

 

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • संसद ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया जो लद्दाख में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करेगा
  • संसद ने ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स बिल, 2021 पारित किया
  • 1971 के युद्ध नायक और महावीर चक्र प्राप्त करने वाले कमोडोर कासरगोड पट्टानाशेट्टी गोपाल राव का 94 वर्ष की आयु में निधन
  • विदेशी नागरिक भारत में टीकाकरण करा सकते हैं
  • प्रधानमंत्री ने “Enhancing Maritime Security: A Case For International Cooperation” पर UNSC में उच्च स्तरीय खुली बहस की अध्यक्षता की

आर्थिक करेंट अफेयर्स

  • संसद ने सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) विधेयक पारित किया, जो स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करने का प्रयास करता है
  • संसद ने DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) बिल पारित किया
  • पीएम मोदी ने पाम ऑयल सहित कुकिंग ऑयल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल एडिबल ऑयल मिशन-ऑयल पाम (NMEO-OP) की घोषणा की
  • पीएम मोदी ने पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) योजना के तहत 9.75 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

No comments: