Monday, 15 March 2021

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 08 मार्च से 13 मार्च 2021 तक

  •   हाल ही में जिस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है- स्विट्जरलैंड

• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रतिवर्ष अनुमानतः जितने प्रतिशत खाद्य उत्पादन बर्बाद हो जाता है- 17 प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने गैरसैंण (Gairsain) को राज्य का नया प्रशासनिक मंडल घोषित किया है- उत्तराखंड

जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas) जिस दिन मनाया जाता है- मार्च

• अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) जिस दिन मनाया जाता है- मार्च

• केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश

के 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में जिस राज्य को पहला स्थान दिया है- ओडिशा

• नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी की जिम्मेदारी जिसे सौंप दी है- ऋषि कट्टेल

• हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती के फाइनल में जीत दर्ज कर 65 किलो भार वर्ग में विश्व की नम्बर वन पहलवान बन गयीं हैं- विनेश फोगाट

जिस देश की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नौ प्रसिद्ध हस्तियों और एक संगठन को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘स्वाधीनता पुरस्कार 2021’ प्रदान करने की घोषणा की है- बांग्लादेश

• जिस अभिनेता को 19 मार्च 2021 को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स' (एफआईएएफ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा- अमिताभ बच्चन

• हाल ही में जिस देश ने कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के प्रयासों को बढ़ाने हेतु अपने पहले बड़े टीकाकरण ‘क्लिनिक’ का उद्घाटन किया- न्यूजीलैंड

• केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने हाल ही में अधिसूचित किया कि वित्त मंत्रालय ने अनिवार्य ई-इनवॉइस की सीमा को 100 करोड़ रुपये से घटाकर जितने करोड़ रुपये कर दिया है -50 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों की नाराजगी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- उत्तराखंड

• जिस कंपनी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है- ग्लेनमार्क फार्मा

• जिस पुरस्कार से सम्मानित भारतीय एथलीट ईशर सिंह देयोल का निधन हो गया है- ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

• हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री को कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट द्वारा वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- भारत

• पी वी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में जो पदक हासिल किया है- रजत पदक

• महिला उद्यमियों को समर्थन एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिस बैंक ने हाल में 'स्मार्टअप-उन्नति' नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है- एचडीएफसी बैंक

• ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने जिस देश के साथ अपने रक्षा सहयोग को निलंबित कर दिया है म्यांमार

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और जिस देश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन कर दिया है- बांग्लादेश

• राजस्थान और जिस राज्य के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का हाल ही में निधन हो गया- गुजरात

• हाल ही में अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने गुजरात के कच्छ में जितने मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है- 100 मेगावाट

• ग्रामीण भारत की एक मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए गूगल ने जिस नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है- वीमेन विल वेब

• हाल ही में जिस राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है- उत्तराखंड

• टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज जो बन गए हैं- हशमतउल्लाह शाहिदी

• जिस अफ्रीकी देश के प्रधानमंत्री हामेद बकायोको का कैंसर के कारण 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- आइवरी कोस्ट

• चुनाव आयोग ने जिस राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दे दिया है- पश्चिम बंगाल

• महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर जो बन गई हैं- मिताली राज

• वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टेस्ट टीम का नया कप्तान जिसे नियुक्त किया है- क्रेग ब्रेथवेट

• पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने जिस चीनी ऐप को फिर से प्रतिबंधित कर दिया है- टिकटॉक

• विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारीज की जिस मुख्य प्रशासक का हाल ही में निधन हो गया- दादी हृदय मोहिनी

• हाल ही में जिस देश ने खराब, मिलावटी सामान बेचने और फर्जी ऑफर देने को लेकर 184 चीनी वेबसाइटों को बंद कर दिया है- सऊदी अरब

No comments: