Tuesday, 24 November 2020

Daily Current Affairs Capsule: 24.11.2020

 

सिटमैक्‍स-20

(SITMEX-20)

यह भारत, थाईलैंड और सिंगापुर के बीच एक त्रिपक्षीय नौसेना अभ्यास है।

  • इसका नवीनतम संस्करण अंडमान सागर में आयोजित किया जा रहा है।
  • यह अभ्‍यास कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बिना किसी संपर्क के, सिर्फ सागर में (non-contact, at sea only) आयोजित किया जा रहा है।
  • इसका लक्ष्‍य तीनों मित्र देशों और शांतिकालीन पड़ोसियों के बीच शांतिकाल में समन्‍वय, सहयोग और साझेदारी का विकास करना है।

आपराधिक वित्त और क्रिप्टोकरेंसी पर वैश्विक सम्मेलन

(Global Conference on Criminal Finances and Cryptocurrencies)

  • हाल ही में आपराधिक वित्त और क्रिप्टोकरेंसी पर 4 वां वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया था।
  • इसका आयोजन इंटरपोलयूरोपोल और बेसल संस्थाओं द्वारा किया गया।
  • प्रतिभागी: कानून प्रवर्तन और न्यायपालिका, वित्तीय खुफिया इकाइयों (FIUs), अंतरराष्ट्रीय संगठनों और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि।

पृष्ठभूमि:

यह सम्मेलन 2016 में स्थापित क्रिप्टोकरेंसी और मनी लॉन्ड्रिंग पर गठित एक कार्य समूह की एक पहल है।

इसे वर्चुअल संपत्तियों और क्रिप्टोकरेंसी से सम्बंधित वित्तीय अपराधों और खुफिया मामलों की जांच के लिए ज्ञान, विशेषज्ञता और सर्वोत्तम विधियों को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

राष्ट्रीय नवजात सप्ताह 2020

(National Newborn Week)

इसे प्रतिवर्ष 15 से 21 नवंबर के मध्य मनाया जाता है।

2020 के लिए थीम: ‘हर स्वास्थ्य केंद्र और हर जगह, हर नवजात शिशु के लिए गुणवत्ता, समानता, गरिमा।’

  • इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में नवजात शिशु स्वास्थ्य के महत्व को सुदृढ़ करना और नवजात अवधि में शिशुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों में सुधार करके शिशु मृत्यु दर को कम करना है।
  • भारत 2014 में, ग्लोबल एवरी न्यूबोर्न एक्शन प्लान (Global Every Newborn Action Plan) के अनुरूप नवजात कार्य योजना (Newborn Action Plan– INAP) शुरू करने वाला पहला देश बना था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य, ‘रोके न सकने वाली नवजातों की मौत और जन्म के समय मृत पाए जाने की समस्या को खत्म करना है’।

अवास दिवस और अवास सप्ताह

नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) नामक ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया गया था। इसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक ‘‘सभी के लिए आवास’’ उपलब्‍ध कराना था।

  • PMAY-G के शुभारंभ की वर्षगांठ मनाने के लिए हर वर्ष 20 नवंबर को ‘‘आवास दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • इस कार्यक्रम में यह परिकल्‍पना की गई थी कि वर्ष 2022 तक सभी आधारभूत सुविधाओं से संपन्‍न 95 करोड PMAY-G मकानों का निर्माण कार्य संपन्‍न किया जाएगा।

1 comment:

Aakash Jain said...

Honestly speaking, this blog's and Dhyeya IAS's current affairs provide the best knowledge and keep us updated. I'm very thankful for this and my test results are also improving.