Saturday 15 February 2020

रेडियो (Radio)

रेडियो (Radio)
* मार्स कोड के आधार पर रेडियो का पहली बार प्रसारण इटली के गुगलिएमो मारकोनी द्वारा 18 95 में किया गया
* पहली बार रेडियो का प्रसारण 24 दिसंबर 1906 को कनाडा के रेगिनाल्ड फ्रेसेंडेन ने किया
* भारत में रेडियो की शुरुआत 1923 में बाम्बे (अब मुंबई) रेडियो क्लब द्वारा प्रसारण हुआ
* भारत में 1956 से रेडियो आकाशवाणी के नाम से जाना जाता है इससे से पहले यह ऑल इंडिया रेडियो के नाम से था
* भारत में 23 जुलाई 1977 को पहली बार मद्रास में एफएम चैनल की शुरुआत हुई
* औपचारिक तौर से रेडियो द्वारा शिक्षा देने का कार्य जनवरी 1929 में बंबई से हुआ
* अमेरिका के लॉस एंजिलिस की किंबर्ली पेरेज के नाम दुनिया का सबसे कम उम्र का रेडियो प्रेजेंटर होने का रिकॉर्ड है उम्र 5 वर्ष
* रेडियो में विज्ञापन की शुरुआत 1923 में हुई
* शुरुआत में रेडियो सिर्फ नौसेना तक सीमित था पर प्रथम विश्व युद्ध में रेडियो का प्रयोग निषिद्ध कर दिया गया
* 1918 में ली द फोरेस्ट ने न्यूयॉर्क में दुनिया का पहला रेडियो स्टेशन शुरू किया था पर पुलिस ने इसे कुछ ही दिन में बंद कर दिया
* 1920 में फ्रैंक कारनाड को दुनिया में पहली बार कानूनी तौर पर रेडियो स्टेशन शुरू करने की अनुमति मिली
* मुंबई में 27 अगस्त 1942 को नेशनल कांग्रेस रेडियो की शुरुआत हुई थी
* 1942 में आजाद हिंद रेडियो की शुरुआत हुई थी जो पहले जर्मनी फिर सिंगापुर रंगून से प्रसारित किया गया
* 1930 में रेडियो रखने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता था प्रति रेडियो लाइसेंस ₹10 थी
* 9 अगस्त 1942 को गांधी जी ने रेडियो प्रेस में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था जिसमें अंग्रेजो ने इस पर पाबंदी लगा दी
* 1945 में सुभाष चंद्र बोस ने रेडियो से ही तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया था
* 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी की सूचना रेडियो से ही मिली
* आजादी के पश्चात 16 नवंबर 2006 तक रेडियो केवल सरकार के अधीन था
* हर साल 13 फरवरी को वर्ल्ड रेडियो डे मनाया जाता है
* 1 फरवरी 2004 को अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई में देश का पहला रेडियो कैंपस खोला गया
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करने के लिए रेडियो से ही मन की बात बोलते हैं
* बचपन में लता मंगेशकर को रेडियो सुनने का बड़ा शौक था। जब वह 18 वर्ष की थी तब उन्होने अपना पहला रेडियो खरीदा और जैसे ही रेडियो ऑन किया तो के.एल.सहगल की मृत्यु का समाचार उन्हें प्राप्त हुआ। बाद में उन्होंने वह रेडियो दुकानदार को वापस लौटा दिया

No comments: