Indian Polity
1. किन राष्ट्रपतियो की मृत्यु पद पर रहते हुई ? जाकीर हुसैन,फखरूदीन अली अहमद
2. संसद के कितने सत्र / अधिवेशन / सेसन होते है ?शीत कालीन ( 6 माह ),ग्रीष्म काली 6 माह
3. राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने इसे कितने माह के अन्दर पास कराना होता है ? 6 सप्ताह ( अनुच्छेद 123 से )
4. भारत की कार्य पालिका का अध्यक्ष / राज्य का प्रधान कौन होता है ? राष्ट्रपति
5. भारत के राष्ट्रपति को बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 35 वर्ष
6. U.S.A के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ? 4 वर्ष
7. स्वीटजर लैण्ड के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ? 1 वर्ष
8. फ्रांस के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ? 7 वर्ष
9. चीन के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ? 9 वर्ष
10. राष्ट्रपति को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है ? महाभियोग द्वारा ( संसद द्वारा )
11. राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया कहॉ से ली गयी है ? U.S.A से
12. भारत का पहला मुसलिम राष्ट्रपति कौन था ? डा० जाकीर हुसैन
13. भारत का पहला वैज्ञानिक राष्ट्रपति कौन था ?अब्दुल कलाम आजाद
14. भारत का मिसाइल मैन राष्ट्रपति कौन था ? अब्दुल कलाम आजाद
15. दो योजनाओ तक कार्यकाल किस राष्ट्रपति का रहा ?राजेन्द्र प्रसाद
16.निरविरोध चुना गया राष्ट्रपति कौन था ? नीलम सजीवा रेड्डी ( 1977 ई० मे )
17. द्वितीय चक्र की मतगणना किस राष्ट्रपति के लिए हुई ? V . V गिरी
18. एक मात्र महीला राष्ट्रपति का नाम बताइए ? डा० प्रतीभा देवी सिंह पाटील
19. सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाला राष्ट्रपति कौन था ? फखरूदीन अली अहमद
20. राष्ट्रपति का चुनाव कौन कराता है ? चुनाव आयोग
21. राष्ट्रपति के चुनाव मे विवाद का निर्णय कौन करता है ? सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायधिश
22. राष्ट्रपति को चुनाव लडने के लिए कितने प्रस्तावक व अनुमोदक की आवश्यकता होती है ? 50 प्रस्तावक 50 अनुमोदक
23. राष्ट्रपति की जनामत राशी कितनी है ? 15000 रुपये
24. राष्ट्रपति को सपत कौन दिलाता है ? सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायधिश
25. U.S.A का राष्ट्रपति कितनी बार चुनाव लड सकता है ? 2 बार
26. राज्य सभा का सभापति कौन है ? उपराष्ट्रपति
27. भारत का राष्ट्रपति इस्तिफा किसे देगा ? उपराष्ट्रपति
28. भारत एक गणतन्त्र राज्य है क्यों ? भारत का प्रधान एक निर्वाचित व्यक्ति है
29. जब राष्ट्रपति स्तीफा देता है तो अपराष्ट्रपति इसकी सुचना किसे देगा ? लोक सभा अध्यक्ष
30. लोकसभा / विधान सभा का अध्यक्ष / उपाध्यक्ष किसके रूप मे सपत लेते है ? सदस्य के रूप मे
31. प्रथम गैर काग्रेसी राष्ट्रपाति कौन था ? वी० वी० गिरी
32. राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर कितने माह के अन्दर चुनाव कराना होता है ?6 माह
33. राष्ट्रपति को चुनाव प्रसार के लिए कितना समय दिया जाता है ? 2 सप्ताह
34. राष्ट्रपति/ उपराष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति से होता है एकल सक्रमणीय पद्धति
35. राष्ट्रपति/ उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है ?अप्रत्यक्ष रूप से
No comments:
Post a Comment