Important Gk Questions
1. दाब का मात्रक कौनसा है?
→→→पास्कल
2. सदिश राशि नहीं है_?
→→→चाल
3. चेचक के टीके की खोज किसने की?
→→→एडवर्ड जेनर
4. किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रौन नहीं होते?
→→→हाइड्रोजन
5. विटामिन सी का रासायनिक नाम क्या है?
→→→एस्कोर्बिक अम्ल
6. पारसेक किसकी इकाई है?
→→→दूरी
7. एम्पियर किसका मात्रक है?
→→→विधुत धारा
8. कार्य का क्या मात्रक है?
→→→जूल
9. किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाए तो_?
→→→संवेग दुगुना और गतिज ऊर्जा चार गुना हओ जाती है।
10.एक हौर्स पावर में कितने वाट होते है?
→→→746
11.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है?
→→→ अनुच्छेद 74
12.युद्ध अथवा भारत पर आक्रमण होने की स्थिति में निम्नलिखित में से कौन अंतिम रूप से आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर सकता है?
→→→ राष्ट्रपति
13.लोकसभा निम्नलिखित में से किसके द्वारा भंग की जाती है?
→→→ प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
14.राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है?
→→→ प्रधानमंत्री तथा मंत्रिमंडल के लिखित परामर्श पर
15.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अध्यादेश जारी कर सकता है?
→→→ अनुच्छेद 123
16.‘श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र’ कहाँ स्थित है?
→→→ पटना
17. ‘खुदाबख्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी’ स्थित है?
→→→ पटना में
18.विनोबा भावे द्वारा स्थापित ‘पवनार आश्रम’ स्थित है?
→→→ राजस्थान में
19.प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन’ स्थित है?
→→→ नई दिल्ली में
20.पर्वतीय नगर ‘मंसूरी’ स्थित है?
→→→ हिमाचल प्रदेश में
1. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य के द्वारा — नहीं सुनी जा सकती हैं
2. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? — 24 घण्टे
3. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है? — 20,000 हर्ट्ज से अधिक
4. आवृत्ति की इकाई क्या है? — हर्ट्ज
5. एक किलो चीनी का भार — समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
6. चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? — हिप्पोक्रेटस
7. ल्यूमेन किसका मात्रक है? — ज्योति फ्लक्स का
8. हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा, पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो गुब्बारा चन्द्रमा पर — फट जायेगा
9. एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार — अपरिवर्तित रहेगा
10.लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? — पृष्ठ तनाव के कारण
11.बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है? — तूफ़ान
12.एक कमरे में पंखा चल रहा है, तो कमरे की वायु का ताप — बढ़ता है
13.गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा — 10 मिनट से अधिक
14.दो वेक्टर जिनका मान अलग है? — उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
15.पत्थरों से भरी कोई नाव नदी में तैर रही है। यदि सारे पत्थर नदी में गिरा दिये जायें तो पाली का तल — वही रहेगा
16.ध्वनि तरंगें नहीं चल सकतीं — निर्वात में
17.ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है — प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
18.बाँध के नीचे की दीवारें मोटी बनाई जाती हैं, क्योंकि — गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
19.द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है — श्यानता
20.निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है — रेत
1. कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है? – ओजोन
2. 'गैलेना' किसका अयस्क है? – लेड का
3. सबसे शुद्धतम जल किसका होता है? – वर्षा का
4. शुद्ध जल क्या होता है? – उदासीन
5. रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है? – सुक्रोज
6. भारी जल किसका ऑक्साइड होता है? – ड्रयूटेरियम का
7. किस गैस से सड़ी मछली की तरह गंध आती है? – ओजोन गैस
8. किस गैस से सड़े अण्डों की तरह गंध आती है? – हाइड्रोजन सल्फाइड गैस
9. काँसा किसकी मिश्र धातु है? – ताँबा व टिन की
10. जस्ते का फूल किसे कहा जाता है? – जिंक ऑक्साइड
No comments:
Post a Comment