Saturday 29 February 2020

General Science Daily Mcq

General Science 

(1) ध्‍वनि नहीं गुजर सकती है।
(A) वायु से
(B) निर्वात से
(C) स्‍टील से
(D) जल से
>> निर्वात से।

(2) सबसे अधिक तीव्रता की ध्‍वनि उत्‍पन्‍न करता है।
(A) बाघ
(B) गोरिल्‍ला
(C) बन्‍दर
(D) चिम्‍पान्‍जी
>> बाघ।

(3) ध्‍वनि का वेग अधिकतम होता है।
(A) लोहा में
(B) वायु में
(C) जल में
(D) पारा में
>> लोहा में।

(4) जब ध्‍वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्‍या ले जाती है।
(A) द्रव्‍यमान
(B) ध्‍वनि
(C) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
>> ऊर्जा।

(5) जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा।
(A) काला
(B) श्‍याम
(C) सफेद
(D) मैजेन्‍टा
>> सफेद।

(6) कैमरे में किस प्रकार का लेन्‍स उपयोग में लाया जाता है।
(A) उत्‍तल
(B) वर्तुलाकार
(C) समान मोटाई का
(D) अवतल
>> उत्‍तल।

(7) नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्‍से को प्रतिरोपित किया जाता है।
(A) लेंस
(B) कार्निया
(C) पूरी आँख
(D) रेटिना
>> कार्निया।

(8) मनुष्‍य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्‍थान पर स्‍नायु उद्वेगों में परवर्तित होता है।
(A) नेत्र तारा में
(B) रेटिना से
(C) लेन्‍स से
(D) कॉर्निया से
>> रेटिना से।

(9) मायोपिया से क्‍या तात्‍पर्य है।
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) वर्णान्‍धता
(C) दूर दृष्टि दोष
(D) इमनें से कोई नहीं
>> निकट दृष्टि दोष।

(10) दूरबीन का आविष्‍कार किया था।
(A) एडीसन
(B) गुटिनबर्ग
(C) गैलीलियो
(D) इनमें से कोई नहीं
>> गुटिनबर्ग।

(11) पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है।
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) इमनें से कोई नहीं
>> अपवर्तन।

(12) साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्‍नलिखित में से किसके कारण होते है।
(A) प्रकीर्णन
(B) विक्षेपण
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
>> प्रकीर्णन।

(13) निम्‍नलिखित में से किसमें उच्‍चतम ऊर्जा होती है।
(A) नीला प्रकाश
(B) लाल प्रकाश
(C) पीला प्रकाश
(D) हरा प्रकाश
>> नीला प्रकाश।

(14) निम्‍नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्‍बन्धित है।
(A) ऑफसेट प्रिंटिंग
(B) वोटिंग मशीन
(C) रेलवे संकेतन
(D) इनमें से कोई नहीं
>> ऑफसेट प्रिंटिंग।

(15) जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्‍यवहार करेगा।
(A) उत्‍तल लेंस
(B) उत्‍तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) अवतल दर्पण
>> अवतल लेंस।

(16) प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्‍यूनतम होती है।
(A) वायु
(B) जल
(C) काँच
(D) निर्वात
>> काँच।

(17) किसी तारे के रंग से तारे का क्‍या पता चलता है।
(A) तारे का दूरी
(B) तारे का ताप
(C) तारे का भार
(D) तारे का आकार
>> तारे का ताप।

(18) निम्‍नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है।
(A) 12 अप्रैल
(B) 2 मार्च
(C) 18 मार्च
(D) 21 जून
>> 21 जून।

(19) पीले रंग का पूरक रंग है।
(A) नारंगी
(B) लाल
(C) नीला
(D) हरा
>> नीला।

(20) पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है।
(A) व्‍यक्तिकरण का
(B) प्रकीर्णन का
(C) अपरवर्तन का
(D) इनमें से कोई नहीं
>> व्‍यक्तिकरण का।

                

No comments: