Sunday 2 February 2020

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (दिल्ली)

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (दिल्ली)
* राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नई दिल्ली में स्थित है
* यह भारत की रेल धरोहर है और 140 साल के इतिहास की झलक प्रस्तुत करता है
* इसकी स्थापना 1 फरवरी, 1977 को की गई थी
* 1970 में ट्रांसपोर्ट संग्रहालय के खोलने के विचार को सदृढ़ रूप मिस्टर माइकल ग्राहम स्टोव, जो कि एक रेल प्रेमी थे, के सलाह और देख-रेख में मिला
* उस समय के भारतीय राष्ट्रपति श्री वी.वी.गिरी ने रेल ट्रांसपोर्ट संग्रहालय की नीव इसके वर्तमान जगह चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में 7अक्टूबर 1971 को रखी
* संग्रहालय का उद्घाटन माननीय रेलवे मंत्री श्री कमलापति त्रिपाठी द्वारा 1 फरवरी 1977 को किया गया
* यह लगभग 11 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है
* इसमें भवन के अंदर और बाहर दोनो ही प्रकार की रेल धरोहरें सुरक्षित हैं
* विभिन्न प्रकार के रेल इंजनों को देखने के लिए देश भर से लाखों पर्यटक यहां आते हैं
* यहां पर रेल इंजनों के अनेक मॉडल हैं और विभिन्न प्रकार के कोच भी हैं जिसमें भारत की पहली रेल का मॉडल और इंजन भी शामिल हैं
* इसका निर्माण ब्रिटिश वास्तुकार एम जी सेटो ने 1957 में किया था
* यहां एक छोटी रेलगाड़ी भी चलती है, जो कि संग्रहालय का पूरा चक्कर लगवाती है
* इस संग्रहालय में विश्व की प्राचीनतम चालू हालत की रेलगाड़ी भी है, जिसका इंजन सन 1855 में निर्मित हुआ था
* यहां रेस्टोरेंट और बुक स्टॉल भी है
* तिब्बती हस्तशिल्प का प्रदर्शन भी यहां किया गया है
* संग्रहालय में रेलवे के वास्तविक आकार के और छोटे आकार के प्रदर्शनी वस्तुएं हैं
* यह देश का सबसे बड़ा रेल संग्रहालय है
* संग्रहालय में भारतीय उपमहाद्दीप के लोकोमोटिव और रजवाड़ों के कोच हैं
* पटियाला राज्य मोनो रेल और जॉन मॉरिश दमकल इंजन दुनिया में अपनी तरह की नायाब प्रदर्शित वस्तु है
* संग्रहालय में दस्तावेज, नक्शे, चित्र, किताबें और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जो भारतीय रेलवे के 160 से अधिक वर्षों के इतिहास से संबंधित है
* संग्रहालय में देश भर से एकत्रित लोहे व इस्पात से बनें भाप के इंजन और लकड़ी से बनें रेल डिब्बे भी है
* संग्रहालय में प्रदर्शित इंजन और डिब्बों की निरंतर मरम्मत चलती रहती है इन गतिविधियों में कुछ भारतीय रेलवे के विभिन्न कार्यशाला/इकाइयों द्वारा किये जाते हैं
* संग्रहालय में मोबाइल ऐप और वेब साइट की एक सारणी है जो एक रेल प्रेमी को प्रदर्शित वस्तुओं से जुड़ने का मौका देती है
* सोमवार को छोड़कर राष्ट्रीय रेल संग्रहालय हमेशा खुला रहता है
* मंगलवार से रविवार, सुबह 10:00 से शाम 05:00 तक (शाम 04:30 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं है)
* पता - राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, शांति पथ, चाणक्यपुरी, भूटान दूतावास के पास, नई दिल्ली

No comments: