Thursday, 27 February 2020

पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा की

#पांच_बार_की_ग्रैंड_स्लैम_विजेता_मारिया_शारापोवा_ने_संन्यास_की_घोषणा_की💐
  
पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता #रूस की खिलाड़ी #मारिया_शारापोवा ने #26_फरवरी_2020 को टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. शारापोवा ने वोग एंड वैनेटी फेयर में आलेख में लिखा कि हाल के सालों में लगातार होने वाली चोटों ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया.

#मारिया_शारापोवा_के_बारे_में:-

• मारिया शारापोवा का जन्म 19 अप्रैल 1987 को हुआ था. मारिया शारापोवा फिलहाल 369वीं रैंकिंग पर हैं. हालांकि वे 22 अगस्त 2005 को नंबर वन रैंकिंग भी हासिल कर चुकी थीं. तब उनकी उम्र मात्र 28 साल थी.

• उन्होंने 14 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. उन्होंने साल #2004_में_विंबलडन के तौर पर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. ऐसा करने वाली वह तीसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं.

• उन्होंने उसके बाद साल #2006_में_यूएस_ओपन, साल #2008_में_ऑस्ट्रेलियन_ओपन,#साल_2012_और_साल_2014_में_फ्रेंच_ओपन का खिताब अपने नाम किया था.

• उन्होंने अपने करियर में 36 डब्‍ल्यूटीए खिताब तथा 4 आईटीएफ खिताब जीते है. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब छह साल पहले साल 2014 में जीता था. तब उन्होंने दूसरी बार फ्रेंच ओपन पर कब्जा जमाया था.

• वे साल 2012 लंदन ओलंपिक में सेरेना विलियम्स से हारकर रजत जीत पाई थीं. उनका यह ओलंपिक में पदार्पण भी था. वे डब्ल्यूटीए के इतिहास में अमेरिकी बहनें सेरेना और वीनस विलियम्स के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

👉मारिया शारापोवा पर प्रतिबंध
मारिया शारापोवा साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान डोप टेस्ट में फेल हो गईं थीं. वे प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाईं गईं थीं. इसके बाद उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. हालांकि बाद में प्रतिबंध की अवधि घटाकर मात्र 15 महीने कर दी गई थी. उन्होंने 2017 अप्रैल में वापसी की थी.

No comments: