Tuesday 11 February 2020

थॉमस अल्वा एडीसन (आविष्कारक)

थॉमस अल्वा एडीसन (आविष्कारक)
* एडिसन दुनिया के सबसे बड़े प्रोयोगिक वैज्ञानिक है
* एडिसन का जन्म 11 फरवरी 1847 को अमेरिका के ओहायो राज्य में हुआ था
* सैमुअल ओग्डेन एडिसन जूनियर और नैंसी मैथ्यू इलियट एडिसन के माता पिता है
* एडिसन के नाम लगभग 1093 पेटेंट है जो उनकी मेहनत को दर्शाता है
* अमेरिका के अलावा यूनाइटेड किंगडम फ्रांस और जर्मनी में भी उनके नाम का पेंटेंट है
* एडिसन एक गरीब परिवार से थे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी
* एडिसन को अल्प आयु में ही स्कूल से निकाल दिया गया था तब उन्होंने अपनी मां से ही ज्ञान प्राप्त की
* एडिसन समय को पैसा और मेहनत को सफलता और संतुष्टि कहते थे
* इलेक्ट्रिक बल्ब की खोज इनकी सबसे बड़ी खोज मानी जाती है
* एडिसन बिजली का बल्ब बनाते समय 10000 बार से अधिक असफल हुए थे
* जब एडिशन से 10000 असफलता पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा
" मैं फेल नहीं हुआ हूं मैंने 10000 तरीके खोज लिए हैं जो काम नहीं करते "
* इस महान वैज्ञानिक की कोशिश की जरिए ही सारी दुनिया रोशन हुई
* एडिसन ने अपनी पहली प्रयोगशाला 10 साल की उम्र में ही बना ली थी
* मां ने एडिशन को एक रासायनिक पुस्तक दी एडिसन उसमें के सारे प्रयोग कर डाले
* एडिसन 12 साल की उम्र से बहरे थे वह इसे अपनी कमजोरी नहीं बल्कि काम के समय एकाग्रता मानते थे
* एडिसन ने 14 साल की उम्र में एक 3 साल के बच्चे को रेल के नीचे आने से बचाया था तो उस बच्चे के पिता ने एडिशन को टेलीग्राम मशीन चलाना सिखाया था
* एडिसन को टेलीग्राम चलाने के विषय पर एक स्टेशन पर नौकरी मिल गई लेकिन एक हादसे के बाद उन्हें इसे गंवाना पड़ा
* एडिशन को बचपन में प्रयोग के लिए पैसे की जरूरत थी इसके लिए वह सब्जी और अखबार बेचते थे
* 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक प्रिंटिंग प्रेस मशीन खरीदा जिससे पत्रिका छापते और खुद स्टेशनों पर बेचते
* जब उनका कोई प्रयोग होने को होता तो वह बिना सोए लगातार 4 से 4 दिन काम करते यहां तक कि खाना खाना भी भूल जाते
* सन 1900 तक एडिशन एक वैज्ञानिक के साथ-साथ अमीर व्यापारी भी बन चुके थे
* एडिसन ने अपने 8 साल में $1000000 बिजली स्टोर करने वाली बैटरी लगा दिए थे जो कार में प्रयोग होती थी
* एडिसन का एक प्रसिद्ध कथन है
"जीनियस, व्यक्ति 1% प्रेरणा और 99% मेहनत से बनता है"
* अपनी पहली खोज के लिए उस समय एडिशन को लगभग $40000 मिले थे जो इस समय 750000 डॉलर है
* एडिसन लगभग 18 घंटे अपनी वर्क शॉप पर काम करते हुए ही बिताते थे
* अलेक्जेंडर ग्राहम बेल द्वारा खोजे गए टेलीफोन में एडिसन ने कई सारे सुधार किए
* एडिसन ने 1890 में फिल्मी कैमरा बनाया था जो 1 सेकंड में 25 फोटो खींच सकता था
* मैरी स्टीलवेल और मीना मिलर से विवाह रचाने वाले एडिशन के छह संतान थे
* एडमिशन का निधन 18 अक्टूबर 1931 को हुआ

No comments: