Tuesday 25 February 2020

जनवरी करेंट अफेयर्स डोज़

#जनवरी_करेंट_अफेयर्स_डोज़ 

• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) को 6 महीनों के लिये बढ़ा दिया है- नागालैंड

• हाल ही में इसरो ने मिशन गगनयान के लिए भारतीय वायुसेना से जितने लोगों को चुना है- चार

• यूनिसेफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिस देश में नववर्ष 2020 के अवसर पर सबसे अधिक बच्चों का जन्म हुआ है- भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में DRDO की पांच प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया- कर्नाटक

• जिस फिल्म को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन चुने जाने के लिए बेस्ट फीचर फिल्म की श्रेणी में शामिल किया गया है- The Last Colour

• हाल ही में जिस देश ने कोरल रीफ को प्रदूषित होने से बचाने के लिए देश में सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- पलाऊ

• श्रम मंत्रालय ने कर्मचारियों की शिकायतों के समाधान और जमीनी स्तर पर श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिस नाम से पोर्टल लॉन्च किया है- संतुष्ट

• आरबीआई ने हाल ही में जिस नाम से एक मोबाइल ऐप जारी किया है जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करेंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे- मनी

• बिहार सरकार ने जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती (28 दिसंबर) को हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनाने के फैसले को मंज़ूरी दे दी है- अरुण जेटली

• रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को जिस वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तक सेवा देने के लिये नियमों में संशोधन किया है-65 वर्ष

• वह राज्य सड़क परिवहन कारपोरेशन जिसने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘दामिनी’ नामक हेल्पलाइन लांच की- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में जिसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया- एस. सौम्या

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है- राजस्थान सरकार

• भारतीय अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप खेल चुके मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी मामले में रणजी ट्राफी खेलने से जितने साल के लिए निलंबित कर दिया गया है- एक साल

• पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में जिस स्थान बरकरार रखा- आठवें

• इंडियन रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर यह नाम रखा है- भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा

• भारतीय महिला हाकी टीम की जिस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की- सुनीता लाकड़ा

• रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को हाल ही में जितने वर्ष का कार्य विस्तार दिया गया- एक वर्ष

• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया- पाकिस्तान

• भारतीय रेल ने सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु एकीकृत हेल्पअ लाइन नम्ब र यह जारी किया है-139

• चीन, रूस और जिस देश ने हाल ही में अपनी नौ-सेनाओं के मध्य विनिमय एवं सहयोग को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया- ईरान

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सरकारी फाइलों को शीघ्रता से निपटाने एवं विभिन्न विभागीय कार्यों में तीव्रता लाने हेतु ‘रन थ्रू फाइल्स’ प्रणाली की शुरुआत की है- हरियाणा सरकार

• हाल ही में तालिबान परिषद ने जिस देश में एक अस्थायी संघर्ष विराम के लिये सहमति व्यक्त की है- अफगानिस्तान

• हाल ही में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ जिसने ली- अजित पवार

• यूके के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिज़नेस रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2026 तक जिस देश को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है- जर्मनी

• जनरल बिपिन रावत के सेवानिवृत्त होने के बाद जिसे अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है- मनोज मुकुंद नरवाने

• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी ‘वन स्थिति रिपोर्ट-2019’ के अनुसार जिस राज्य मंस सबसे अधिक वन अच्छादित क्षेत्र बढ़ा है- कर्नाटक

• भारत के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने वाले जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- पीटर सिडल

• केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)  द्वारा पैन और आधार को लिंक किये जाने की डेडलाइन को जब तक के लिए बढ़ा दिया है- मार्च 2020

• अंतरिक्ष में सबसे लंबी अवधि तक रहने वाली जो पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनीं- क्रिस्टीना कोच

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जिस अभिनेता को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया है- अमिताभ बच्चन

• वह लेखक जिसको हाल ही में आकाशदीप सम्मान-2019 प्रदान किया गया- ज्ञानरंजन

• शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म का शीर्षक यह है- गुल मकई

• हाल ही में झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ जिसने ली- हेमंत सोरेन

• कारगिल युद्ध में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिये पहचाने जाने वाला जिस लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना से रिटायर कर दिया गया है- मिग-27

• वह देश जिसने हाल ही में अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किये जाने की घोषणा की है- रूस

• जिस महिला शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है- कोनेरू हम्पी

• इसरो द्वारा भारत के पहले सोलर मिशन को यह नाम दिया गया है- आदित्य एल-1

• हाल ही में जिस संस्थान द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार वर्ष 2026 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिजनेस रिसर्च

• वह देश जिसने हाल ही में देश के नये एवं सबसे बड़े रॉकेट लॉंग मार्च-5 के जरिए अपने सबसे भारी और सर्वाधिक अत्याधुनिक संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया- चीन

• वह फिल्म जिसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2020 में सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया – 1917

• वह खिलाड़ी जो एक ओवर में 6 छक्के मारने वाला विश्व का सातवां बल्लेबाज बना – लियो कार्टर

• इस दिन प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया जाता है – 04 जनवरी

• वह भारतीय ऑल-राउंडर जिसने 04 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की – इरफ़ान पठान

• मीडिया संस्थानों की संख्या जिनके लिए सरकार द्वारा पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ की घोषणा की गई है – 30

• ईरानी जनरल जिसे हाल ही में अमेरिका द्वारा ड्रोन से मिसाइल हमले में निशाना बनाया गया - जनरल कासिम सुलेमानी

• उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिस नाम से हेल्पलाइन लॉन्च की गई - ‘दामिनी’

• सावित्रीबाई फुले की 189वीं जयंती इस दिन मनाई गई – 03 जनवरी

• वह वैज्ञानिक जिसे वर्ष 2020 के इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - आर. रामानुजम

• उमारो सिस्सोको हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति चुने गये हैं – गिनी बिसाऊ

• देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार के जिस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की- इन्द्रधनुष 2.0

• ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जिस वनीय प्रजाति की आधी आबादी समाप्त होने का दावा किया गया है- कोआला

• जिस राज्य में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी- कर्नाटक

• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता- पी. मंगेश चन्द्रन

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने राज्यों के लिए 5,908 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है- सात

• सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में जितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है-10 मीटर

• वह राज्य जिसके पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का नोएडा कैलाश अस्पताल में हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- कर्नाटक

• जिस देश ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बाद घोषणा की है वो 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू की गईं पाबंदियों का पालन अब नहीं करेगा- ईरान

• हाल ही में जिस राज्य ने अपने भूमि रिकॉर्ड को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेब पोर्टल से एकीकृत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है- महाराष्ट्र

• तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और अन्नाद्रमुक के जिस वरिष्ठ नेता का हाल ही में निधन हो गया- पी एच पांडियन

• वह स्थान जिसपर भारत का पहला कछुआ पुनर्वास केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है- भागलपुर

• भारत के जिस पड़ोसी देश ने तटीय इलाकों में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- बांग्लादेश

• अमेरिकी एयरस्ट्राइक में ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने जिसको कुद्स फोर्स का नया प्रमुख नियुक्त किया है- इस्माइल कानी

• निर्भया मामले में जितने आरोपियों को कोर्ट द्वारा 22 जनवरी 2020 को फांसी दिए जाने के लिए डेथ वारंट जारी किया गया है- चार

• वह व्यक्ति जिसपर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रन्थ’ का हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया गया- नरेंद्र मोदी

• जिस देश में हाल ही में बोइंग 737-800 विमान क्रैश हो गया जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गये- ईरान

• हाल ही में रवींद्र नाथ महतो को सर्वसम्मति से जिस राज्य के विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है- झारखंड

• उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस शहर में 234 करोड़ रुपये की लागत से शहीद अशफाकुल्लाह खान के नाम पर एक चिड़ियाघर का निर्माण करने का घोषणा किया है- गोरखपुर

• 5वें एशिया-प्रशांत ‘ड्रोसोफिला’ अनुसंधान सम्मेलन (Asia Pacific Drosophila Research Conference) का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- पुणे

• ईरान ने हाल ही में जिस देश की सभी सेना को ‘आतंकवादी’ घोषित किया है- अमेरिका

• भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक ने ‘किसान नवोन्मेष कोष’ की स्थापना जिस शहर में करने की घोषणा की है- नई दिल्ली

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की घोषणा की है- गुजरात

• ईरान ने हाल ही में जिस देश में स्थिति अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है- इराक

• पाकिस्तान की संसद ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जितने वर्ष का सेवा विस्तार देने हेतु बिल पारित कर दिया है- तीन वर्ष

• भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया और मोरक्को समेत जितने देशों के राजनयिक हाल ही में दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे-16

• प्रवासी भारतीय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-09 जनवरी

• केंद्र सरकार ने जितने पूर्वोत्तर राज्यों का प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड बनाने के लिए इन्द्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड को 5059 करोड़ का पूंजीगत अनुदान मंजूर किया है-8

• भारतीय मूल की जिस लेखिका को हाल ही में यूके चिल्ड्रेन बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- जसबिन्दर बिलान

• नासा के उपग्रह TESS ने हाल ही में पृथ्वी के आकार के जिस गृह की खोज की है जिसपर जीवन की संभावनाएं भी जताई गई हैं- TOI 700 d

• फोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी की गई ‘20 people to watch in the 2020s’ सूची में जिस भारतीय को जगह नहीं मिली है- नरेंद्र मोदी

• हाल ही में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत के महिला भारतोलक सरबजीत कौर पर जितने वर्ष का प्रतिबन्ध लगा दिया है- चार वर्ष

• हाल ही हुए में एक नए अध्ययन में पूर्वी भारत और जिस देश के क्षेत्र में बहने वाली गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदी के डेल्टा का जलस्तर इस सदी के अंत तक 1.4 मीटर तक बढ़ने का अनुमान लगाया है- बांग्लादेश

• सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अस्पतालों-शैक्षणिक संस्थानों में इंटरनेट सेवा तुरंत बहाल करने और सभी पाबंदियों को जितने दिन में समीक्षा करने का आदेश दिया है-7 दिन

• अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने शिकागो के लिए जिसे जज के पद पर नियुक्त किया है तथा वे भारत के गोरखपुर से संबंध रखती है- सामिया नसीम

• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'अम्मा वोडी' की शुरुआत की- आंध्र प्रदेश

• विश्व हिंदी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 जनवरी

• भारत में वर्ष 2020 का पहला चंद्रग्रहण जिस दिन दिखाई देगा-10 जनवरी

• हाल ही में घोषित मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ के निर्देशक जो हैं- राहुल ढोलकिया

• मार्च 2020 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय नौसेना कार्यक्रम ‘मिलन’ की मेजबानी जो भारतीय शहर करेगा- विशाखापत्तनम

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नाबालिग आरोपी के मामलों में जितने वर्ष से कम सज़ा प्राप्त केसों को जघन्य की बजाय गंभीर अपराध की श्रेणी में रखने के लिए आदेश दिया है-7 वर्ष

• हाल ही में द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency) की छठी बैठक का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

• वह राज्य सरकार जिसने कुशल एवं प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नौकरी खोजने में मदद करने के उद्देश्य से रोज़गार संगी एप (Rojgaar Sangi app) लॉन्च किया है- छत्तीसगढ़ सरकार

• विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तपेदिक के निदान हेतु जिस देश के स्वदेशी उपकरण ट्रूनाट (TrueNat) को सार्वजनिक करने की स्वीकृति दी- भारत

• भारत और जिस देश ने बांग्लादेश के किस संस्थापक पर फिल्म बनाने हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं- शेख मुजीबुर रहमान

• अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के साथ पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये- चीन

• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति द्वारा संवैधानिक सुधारों की घोषणा किये जाने पर प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सहित इस्तीफ़ा दे दिया- रूस

• जिस ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि वह भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए एक बिलियन डॉलर का निवेश करेगी- अमेज़न

• भारत सरकार द्वारा ईंधन संरक्षण के लिए जागरुकता फ़ैलाने हेतु जिस नाम से एक अभियान आरंभ किया गया है- सक्षम

• सेना दिवस 2020 के अवसर पर पुरुष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी का यह नाम है- कैप्टन तान्या शेरगिल

• वह शतरंज खिलाड़ी जिसने हाल ही में सर्वाधिक बाजियों में अजेय रहने का नया रेकॉर्ड बनाया- मैगनस कार्लसन

• बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का घोषणा किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल जितने खिलाड़ियों का नाम शामिल है-27

• भारत और जिस देश के तटरक्षक बलों के बीच ‘सहयोग-कैजिन’ अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है- जापान

• राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिस शहर में किया गया है- लखनऊ

• वह देश जिसने हाल ही में ‘अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है- तिब्बत

• रूस के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा जिसे देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है- मिखाइल वी. मिशुस्तिन

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में जिस तोप की 51वीं यूनिट को सेना में शामिल किया गया- के-9 वज्र

• जिस जनजातीय समुदाय के लोगों के शरणार्थियों को त्रिपुरा में बसाने के लिए गृह मंत्री द्वारा हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये- ब्रू-रियांग

• हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को जो स्थान मिला है-84

• हाल ही में अमेरिका और जिस देश के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनज़र तेहरान में आयोजित होर्मुज़ पीस इनिशिएटिव (Hormuz Peace Initiative) में भारत द्वारा भागीदारी दर्ज की गई- ईरान 

• इसरो ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से एरियन-5 प्रक्षेपण यान के माध्यम से जिस संचार उपग्रह को हाल ही में प्रक्षेपित कर दिया है- जीसैट-30

• भारतीय सेना ने 1965 और जिस साल की लड़ाई में हिस्सा ले चुके बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह विशेष पेंशन देने का प्रस्ताव किया है-1971

• इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) की रैंकिंग के अनुसार, जिस राज्य का शहर मलप्पुरम, विश्व के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में से एक हैं- केरल

• राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- डॉ. मिहिर शाह

• जिस लेफ्टिनेंट जनरल को एक बार फिर भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है- गिरीश कुमार 

• भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शंघाई सहयोग संगठन के जितने अजूबों में शामिल किया गया है-08

• भारतीय सेना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जनवरी

• जिसे हाल ही में रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है- माइकल देवव्रत पात्रा

• केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये गये दुर्लभ रोग नीति मसौदे के अनुसार सरकार दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु जरूरतमंद लोगों को जितने रुपये की सहायता राशि देगी-15 लाख रुपये

• हाल ही में आईसीसी द्वारा जिसे वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है- बेन स्टोक्स

• जिसे हाल ही में CRPF का नया महानिदेशक चयनित किया गया है- एपी माहेश्वरी

• जिस दिन कैफ़ी आज़मी की 101वीं जयंती मनाई गई-14 जनवरी 2020 

• ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक पदक विजेता का यह नाम है जिन्होंने हाल ही में देश छोड़ने की घोषणा की है- कीमिया अलीजादेह

• हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर यह रखा गया है- श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट

• जिस क्रिकेटर को BCCI के पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है- जसप्रीत बुमराह

• भारत सरकार द्वारा देश में ड्रोन रखने वाले सभी लोगों से जितनी तारीख तक रजिस्ट्रेशन करा लेने के लिए कहा गया है-31 जनवरी

• वह राज्य जो हाल ही में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाला पहला राज्य बन गया है- केरल

• लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के जिस पूर्व राष्ट्रपति को देशद्रोह का दोषी मानकर उन्हें मौत की सज़ा सुनाने वाली विशेष अदालत के गठन को 'असंवैधानिक' करार दिया है- परवेज़ मुशर्रफ

• भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 जनवरी

• हाल ही में जिस देश के सुल्तान कबूस बिन सैद का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- ओमान

• वह देश जिसने घोषणा किया कि उसके द्वारा 'गलती से' और 'अनजाने में' एक यूक्रेनी बोइंग 737-800 विमान को निशाया बनाया गया- ईरान

• महाराष्ट्र के बाद अब जिस राज्य सरकार ने भी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया है- मध्य प्रदेश

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में एक समारोह में जितने बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया-49

• हाल ही में जिस देश ने परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया- पाकिस्तान

• हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट (Airpocalypse Report) के अनुसार जितने भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बरकरार है-231

• हाल ही में जिस वायरस के कारण चीन के वुहान शहर में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है- कोरोना वायरस

• राष्ट्रीय बालिका दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 जनवरी

• अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने हाल ही में जिस देश को रोहिंग्या मुसलमानों को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है- म्यांमार

• जिस राज्य द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आरंभ की गई है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में जिस देश ने घोषणा की है कि ‘बर्थ टूरिज्म’ के नाम पर दूसरे देशों से आने वाली गर्भवती महिलाओं पर रोक लगाने के लिए नई पाबंदियों का ऐलान किया गया है- अमेरिका

• हाल ही में जिस राज्य में 644 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण किया है- असम

• विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जिस देश में 22 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन किया- नाइजीरिया

• जिस देश ने हाल ही में ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले रसायन हाइड्रो क्लोरो फ्लोरो कार्बन (एचसीएफसी 141बी) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया- भारत

• दक्षिण अमेरिका के जिस देश को हाल ही में G-77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है- गुयाना

• हाल ही में जिस संस्था द्वारा वैश्विक गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु ‘टाइम टू केयर’ नामक रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया है- ऑक्सफैम

• हाल ही में वैज्ञानिकों ने जिस देश के मच्छरों में पाए गए एक नए वायरस को यादा यादा वायरस (Yada Yada Virus) का नाम दिया है- ऑस्ट्रेलिया

• हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत जिस स्थान पर है- 72

• हाल ही में जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत को जो स्थान मिला है-51

• जिस दिन प्रत्येक वर्ष सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है-23 जनवरी

• हाल ही में वह देश जिसने दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली बार ई-पासपोर्ट सुविधा आरंभ की- बांग्लादेश

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा-वर्ग के भीतर जातियों के उप-वर्गीकरण की जांच हेतु गठित आयोग के कार्यकाल को जितना समय बढ़ाने को मंजूरी दी है- छह माह

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण अधिनियम, 2008 की वैधानिकता को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है- छत्तीसगढ़

• जिस वैश्विक संस्था द्वारा जारी वैश्विक निवेश रुझान मॉनीटर रिपोर्ट-2019 में कहा गया है कि भारत 2019 में FDI के टॉप-10 प्राप्तकर्त्ताओं में शामिल रहा है- UNCTAD

• भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2019 के लिए 12 राज्यों से कुल जितने बच्चों को चुना है-22

• भारतीय शूटर दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक 

• आल इंडिया कौंसिल ऑफ़ स्पोर्ट्स (ASICS) में मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त तथा जिस पैरालिंपियन को शामिल किया गया है- दीपा मलिक

• हाल ही में वह राज्य सरकार जिसने स्कूलों में 26 जनवरी से प्रतिदिन संविधान प्रस्तावना का पाठ पढ़ने का आदेश जारी किया है- महाराष्ट्र

• जिस राज्य के नगरपालिका चुनावों में फेस रिकग्निशन एप्प (Face Recognition App) का इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है- तेलंगाना

• वह भारतीय शहर जो JLL वैश्विक गतिशील शहर सूचकांक में पहले स्थान पर है- हैदराबाद

• विधि मंत्रालय ने हाल ही में जिस देश को भारत का व्यतिकारी राज्यक्षेत्र (Reciprocating Territory) घोषित कर दिया है- यूएई

• जिस देश में वर्ष 2020 की जनगणना में पहली बार सिखों की गणना एक अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी- अमेरिका

• भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष जिसे चुन लिया गया है- जेपी नड्डा

• हाल ही में दक्षिण भारत को सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों का पहला स्क्वॉड्रन मिला जिसे इस मिसाइल से लैस किया गया है- ब्रह्मोस

• वह राज्य सरकार जिसने राज्य के लिए तीन राजधानियों के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में हुई डॉल्फिन जनगणना के अनुसार जिस राज्य की चिल्का झील में इरावदी डॉल्फिन की संख्या 146 बताई गई है- ओडिशा

• वह राज्य सरकार जिसने दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु राज्य  के प्रमुख स्थलों पर दिव्यांगों को दुकानों के लिये स्टॉल उपलब्ध कराएगी- उत्तर प्रदेश सरकार

• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश के पीएम केपी शर्मा ओली ने जोगबनी-विराटनगर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया- नेपाल

• भारत के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जो होंगे- ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो

• जिस राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2018 हेतु प्रसिद्ध हिंदी संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को चुना गया है- मध्य प्रदेश

• वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 'ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स' की 82 देशों की सूची में भारत को जो स्थान मिला है-76

• आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.8 प्रतिशत

• भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

• हाल ही में विश्व बैंक ने असम अंतर्देशीय जल परिवहन परियोजना (Assam Inland Water Transport) के लिये जितने करोड़ रुपए के ऋण को मंज़ूरी दे दी है-630 करोड़ रुपए

• वह राज्य सरकार जिसने राज्य में पहला जैव प्रौद्योगिकी पार्क (Biotechnology Park) की स्थापना हेतु योजना बना रही है- राजस्थान सरकार

• जिस देश के प्रधानमंत्री ओलेक्सी् होंचारुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- यूक्रेन

• वह देश जिसने हाल ही में K-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- भारत

• हाल ही में बापू नाडकर्णी का मुंबई में निधन हो गया, वे जिस खेल से जुड़े हुए थे- क्रिकेट

• भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- अर्जुन मुंडा

• प्रधानमंत्री के जिस पूर्व प्रधान सचिव को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है- नृपेंद्र मिश्रा

• भारतीय सेना के उप-प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी

• हाल ही में से जिस भारतीय उद्यमी को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया- किरण मजूमदार शॉ

 • हाल ही में भारत के जिस स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ने एसीएनई लीग में 87.86 मीटर का थ्रो फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है- नीरज चोपड़ा

• भारत के साइकिलिस्ट एसो अल्बेन ने हाल ही में सिक्स डे बर्लिन टूर्नामेंट में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

• विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 जनवरी

• भारतीय रेल ने जितने रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए कॉरिडोर चिन्हित किये हैं- छह

• जिस शब्द को ‘Oxford Hindi Word of the Year-2019’ चुना गया है- संविधान

• महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिस दिन मनाई जाती है-30 जनवरी

• जिस देश में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन वनीला’ आरंभ किया है- मेडागास्कर

• भारतीय मूल गीता सभरवाल को संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश में अपनी 'रेजिडेंट कॉर्डिनेटर' नियुक्त किया है- थाईलैंड

• नेविगेशन प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली कंपनी 'टॉमटॉम' द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स-2019 के मुताबिक, विश्व का सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर जो है- बेंगलुरु

• हाल ही में जिस मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई हैं- साइना नेहवाल

• आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में वित्त  वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ जितना रहने का अनुमान लगाया गया है-6 से 6.5 प्रतिशत

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार 2011-12 से 2017-18 के बीच जितनी नई नौकरियां सृजित की गईं-2.62 करोड़

• आर्थिक समीक्षा के अनुसार 2018 में भारत में जितनी नई कम्पनियों का गठन हुआ है-1,24,000

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार दिसंबर 2019 तक जीएसटी की कुल मासिक वसूली जितने गुना बढ़कर 1,00,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है-5 गुना

• मुख्यक आर्थिक सलाहकार कृष्ण मूर्ति सुब्रमण्य न ने वित्त  वर्ष 2020-21 में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्र में जितना प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है-2.8 प्रतिशत

• आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये भारत को बुनियादी संरचना पर जितना खर्च करने की जरूरत है-1400 अरब डॉलर

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 31 जनवरी 2020 को संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार विश्व बैंक के कारोबारी सुगमता श्रेणी में भारत 2014 के 142वें स्थान से 2019 में जिस स्थान पर पहुँच गया है-63

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 द्वारा ‘भारत में भोजन की थाली का अर्थशास्त्र’ जिस नाम से दर्शाया गया है- थालीनॉमिक्स

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, ट्रिलियन डॉलर में जीडीपी के संदर्भ में दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत की अर्थव्यवस्था जिस स्थान पर है- पांचवें

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार 2014-15 से 2017-18 के मध्य संगठित निर्माण क्षेत्र में कार्यरत कुल श्रमिकों की संख्या में जितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है-17.3 लाख

• हाल ही में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जिस राज्य में बारिश के लिये एक पीला कोड मौसम चेतावनी (Yellow Code Weather Warning) जारी की है- हिमाचल प्रदेश

• वरिष्ठ राजनयिक तरनजीत सिंह संधू को जिस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है- अमेरिका

• गणतंत्र दिवस 2020 की परेड में जिस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला- असम

• शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्देलअज़ीज़ अल थानी को जिस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- क़तर

• हाल ही में जिस राज्य ने राज्य विधान परिषद समाप्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है- आंध्र प्रदेश

• वह विश्वविद्यालय जिसने हाल ही में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की- कलकत्ता विश्वविद्यालय

• तीसरे वैश्विक आलू सम्मेलन का आयोजन हाल ही में जिस राज्य में किया जा रहा है- गुजरात

• मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के जिस तेज़ गेंदबाज़ फर्स्ट-क्लास में डेब्यू पर पहले ओवर मंब हैट्रिक लेने वाले इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए हैं- रवि यादव

• अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुनीता चंद्रा का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस खेल से जुड़ीं हुई थी- हॉकी

• नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला चौथा राज्य जो बना- पश्चिम बंगाल 

• हाल ही में वैज्ञानिकों ने जिस देश के 3000 वर्ष पुराने प्राचीन मानव की आवाज़ को दोबारा सुनने में कामयाबी पाई है- मिस्र

• वह देश जिसने इतिहास में पहली बार आधिकारिक तौर पर अपने नागरिकों को सऊदी अरब जाने के लिए अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं- इज़रायल

• हाल ही में भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम बैंक) ने जिस देश के लिए 35.8 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की- सूरीनाम

No comments: