#करेंट_अफेयर्स (14-02-2020)
• हाल ही में केंद्र सरकार ने तीन सरकारी बीमा कंपनियों में जितनी राशि निवेश करने हेतु मंज़ूरी दे दी है-2500 करोड़ रुपए
• नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने जिस शहर में नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने हेतु ‘बिम्सटेक सम्मेलन’ का आयोजन किया- नई दिल्ली
• अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने जिस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को 2019 का सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी चुना है- मनप्रीत सिंह
• हरियाणा सरकार ने पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने हेतु हाल ही में जिस अभियान की शुरुआत की है- रीडिंग मिशन हरियाणा
• केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने हाल ही में जिसे एअर इंडिया का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है- राजीव बंसल
• वह राज्य सरकार जिसने जल जीवन मिशन के लिये केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद के मानदंडों में बदलाव की मांग की है- राजस्थान
• केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर यह रखा है- सुषमा स्वराज भवन
• वह राज्य सरकार जिसने ‘क्लीन कृष्णा-गोदावरी कैनाल्स मिशन’ और ‘प्लास्टिक विरोधी अभियान’ के तहत कृष्णा नदी से निकाली गई नहरों की सफाई हेतु ‘मन कृष्णा अभियान’ लॉन्च किया है- आंध्र प्रदेश
• राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 फरवरी
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस राज्य के लोनावला में भारतीय नौसेना की आईएनएस शिवाजी को प्रेसिडेंट्स कलर्स प्रदान किये- महाराष्ट्र
No comments:
Post a Comment