Sunday 19 January 2020

गोवा (Goa)

गोवा (Goa)
* प्राचीनकाल में गोवा गोमांचल ,गोपकट्टम . गोपपुरी ,गोवापुरी एवं गोमान्तक आदि कई नामो से जाना जाता रहा है
* पहली शताब्दी ईसा पूर्व में गोवा सातवाहन साम्राज्य का अंग था इसके बाद कदम्ब ,मलखेडा के राष्ट्रकूटो ,चालुक्य एवं सिलहार राजाओ का शासन रहा
* 14वी शताब्दी के आखिर में यादवो का शासन समाप्त होने के बाद दिल्ली के खिलजी वंश ने इस पर अपना प्रभुत्व जमाया इस प्रकार गोवा मुस्लिम शासको के अधीन हो गया
* वास्कोडीगामा द्वारा 1498 में भारत की खोज के बाद कई पुर्तगाली यात्री यहा आये
* 17वी शताब्दी के उत्तरार्द्ध में शिवाजी ने गोवा एवं इसके आसपास के कुछ क्षेत्रो को अपने अधीन कर लिया, परन्तु फिर भी सम्पूर्ण क्षेत्र पुर्तगालियो का शासन चलाता रहा
* भारत के स्वतंत्र होने के बाद भी गोवा पुर्तगालियो के अधीन रहा पुर्तगाली शासक गोवावासियों के आकांशाओ पर खरे नही उतरे
* अंत में 19 दिसम्बर 1961 को गोवा को मुक्त करा लिया गया इसे दमन और दीव के साथ मिलाकर केंद्र शाषित बनाया गया
* गोवा को 30 मई 1987 को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया दमन और दीव को अलग केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया
* गोवा भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित है जो कोंकण इलाका भी कहलाता है
* गोवा की सीमाए उत्तर में महाराष्ट्र और पूर्व एवं दक्षिण में कर्नाटक से लगती है
* गोवा के उत्तर में तेरेखोल नदी बहती है जो गोवा को महारष्ट्र से अलग करती है
* गोवा के दक्षिण में कर्नाटक का उत्तर कन्नड़ जिला और पूर्व में पश्चिम घाट एवं पश्चिम में अरब सागर है
* पणजी ,मडगांव ,वास्को, मापुसा एवं पोंडा राज्य के प्रमुख शहर है
* गोवा क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे छोटा और जनसंख्या के लिहाज से चौथा सबसे छोटा राज्य है
* गोवा का दूधसागर झरना भारत के सबसे ऊँचे झरनों में से एक है जिसकी उंचाई 310 मीटर है
* 1993 में कोंकणी को गोवा की प्रादेशिक आधिकारिक भाषा स्वीकार कर लिया गया
* सोनसोगर गोवा की सबसे ऊँची चोटी है जिसकी ऊँचाई 1166 मीटर है
* वाटर स्पोर्ट्स के लिए कालंगुते बीच काफी मशहूर है
* भारत का मशहूर पक्षी अभ्यारण्य डा.सलीम अली बर्ड सन्चुरी गोवा के छोरो आइलैंड पर स्थित है
* शिमगो यहा के मुख्य उत्सवो में से एक है
* ईसाई लोग कार्निवल ,क्रिसमस और सेंट फ्रांसिस जेवियर उत्सव मनाते है
* यहा के हिन्दू समुदाय के लोग मुख्यत: गणेश चतुर्थी ,गुडी पडवा, दिवाली , दशहरा , होली , रक्षाबंधन , रामनवमी और जन्माष्टमी मनाते है
* मंडपों , दुलपोद ,ढालो , डेकनी , कुम्बी ,फादो और फुगडी यहा के प्रसिद्ध लोकनृत्य है
* गोवा की अधिकतर इमारतो की स्थापत्य कला पुर्तगाली रीती रिवाज और संस्कृति से प्रेरित है
* मंगेशी मन्दिर गोवा का सबसे बड़ा मन्दिर है जहा शिवजी के अवतार भगवान मंगेश की प्रतिमा है
* गोवा के बासिलिका ऑफ़ बोम जीसस चर्च ने संत फ्रांसिस जेवियर के मृत शरीर को ममी की रूप में संरक्षित रखा हुआ है
* GDP per Capita के आधार पर गोवा भारत का सबसे अमीर देश है
* गोवा की इकॉनमी मुख्यतः पर्यटन पर निर्भर करती है
* राज्य की मुख्य फसले चावल ,दाले, रागी, काजू, नारियल, गन्ना, नाशपति, आम, नारंगी, चीकू, पपीता है
* गोवा में लौह अयस्क , मैगनीज , बॉक्साइट , सिलिकॉन खिनज निकाले जाते है

No comments: