CDS वाले देश
* वर्तमान में भारतीय रक्षा प्रणाली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) एक नया पद है
* सरकार के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की भूमिका; प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के लिए महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर एक सूत्रीय सैन्य सलाहकार की है
* सीडीएस; भारत सरकार और रक्षा बलों के तीनों अंगों के बीच एक समन्वय प्राधिकरण की तरह है
* सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief Of Defence Staff) बनाये गए हैं
* आइये जानते हैं कि दुनिया के किन देशों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद है और इसे किस नाम से जाना जाता है?
* चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ; इटली:
इटली का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, इटैलियन आर्म्ड फोर्सेज के सर्वोच्च पद को बताता है यह पद 4 मई 1925 को बनाया गया था और पिएत्रो बडोग्लियो इस पर बैठने वाले पहले व्यक्ति थे
* दा चीफ ऑफ़ स्टाफ ऑफ़ दा अर्मीज (C.E.M.A.), फ्रांस
C.E.M.A; फ्रेंच गणराज्य की सेनाओं के कर्मचारी मुख्यालय का प्रमुख होता है यह फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के उपयोग के लिए जिम्मेदार प्रमुख वरिष्ठ सैन्य अधिकारी है यह पद 28 अप्रैल 1948 को बनाया गया था
* दा चीफ ऑफ़ दा जनरल स्टाफ; चीन
चीफ ऑफ जनरल स्टाफ ताइवान में रिपब्लिक ऑफ चाइना सशस्त्र बलों का प्रमुख है यह पद 23 मई 1946 को बनाया गया था
* दा चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ, स्पेन
यह स्पेनिश सशस्त्र बलों में सर्वोच्च रैंकिंग वाला सैन्य अधिकारी है यह; रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय रक्षा परिषद और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करता हैं
* दा चीफ ऑफ़ दा डिफेन्स स्टाफ, यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम में; दा चीफ ऑफ़ दा डिफेन्स स्टाफ, ब्रिटिश सशस्त्र बलों का पेशेवर प्रमुख होता है चीफ ऑफ़ दा डिफेन्स स्टाफ; ब्रिटेन में रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री के लिए सबसे वरिष्ठ सैन्य सलाहकार भी होता है
* चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ, कनाडा
चीफ ऑफ डिफेंस; स्टाफ कनाडाई सशस्त्र बलों का दूसरा सबसे वरिष्ठ सदस्य है शीर्ष पद कमांडर-इन-चीफ के पास होता है सीडीएस का पद, कनाडाई सशस्त्र बलों की तीनों मुख्य शाखाओं में से एक वरिष्ठ सदस्य के पास होता है
* चीफ ऑफ स्टाफ, ज्वाइंट स्टाफ; जापान
चीफ ऑफ स्टाफ, ज्वाइंट स्टाफ; जापान में सर्वोच्च श्रेणी का सैन्य अधिकारी और जापान सेल्फ डिफेंस फोर्सेज (JSDF) के ऑपरेशनल अथॉरिटी (कमांड) का प्रमुख होता है चीफ ऑफ स्टाफ; जापान सेल्फ डिफेंस फोर्सेस के सभी मामलों पर रक्षा मंत्री की सहायता करता है और प्रधान मंत्री के निर्देशों के साथ रक्षा मंत्री के आदेशों को क्रियान्वित करता है यह पद 1 जुलाई 1954 को बनाया गया था
No comments:
Post a Comment