Wednesday, 22 January 2020

क्रिसमस (पर्व)

क्रिसमस (पर्व)
* क्रिसमस का पर्व हर साल 25 दिसंबर को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है
* क्रिसमस का पर्व ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है
* क्रिसमस ईसाइयों का सबसे बड़ा और खुशी का पर्व है
* क्रिसमस को बड़ा दिन के नाम से भी जाना जाता है
* क्रिसमस एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश होता है
* क्रिसमस के दिन से 12 दिन तक क्रिसमसटाइड उत्सव की शुरुआत होती है
* इस दिन घरों की सफाई की जाती है और इसाई अपने घर को सजाते हैं
* नए नए कपड़े खरीद जाते हैं और ईसाई अपने घरों में विभिन्न व्यंजन बनाते हैं
* क्रिसमस के दिन गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना होती है और जगह-जगह ईसा मसीह की झांकियां प्रस्तुत होती है
* इस दिन घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है
* क्रिसमस पर केक का महत्व है लोग एक-दूसरे को केक खिलाते
* कई चिड़ियाघरों में दान किए हुए क्रिसमस ट्री जानवर को खिलाए जाते हैं
* संत निकोलस जिनके नाम पर आज सांताक्लाज का मस्तमौला और बच्चों का प्रिय पात्र चलन में है
* अमेरिका में सांता क्लॉस को लिखे गए सारे पत्र सांता क्लॉस इंडियानाको जाता है
* कनाडा में संता क्लास को भेजे गए पत्र एक स्वैच्छिक समूह से जुड़े लोगों को दिया जाता है जो बकायदा इन पत्रों को पढ़कर उनका जवाब देते हैं
* पिछली सदी तक क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भूतों के डरावने किस्से व कहानियां सुनाने का चलन था
* अमेरिकी गायक इरविंग बर्लिन का गाना व्हाइट क्रिसमस अब तक का बेस्ट सेलिंग सोलो गाना माना जाता है
* आयरलैंड के न्यूफाउंडलैंड निवासी मम्मर्ज का भेष बनाकर नाचते-गाते घर घर पहुंचते हैं और मेजबान उनको पहचानने की कोशिश करते हैं
* इंग्लिश लेखक व गायक सर जेम्स पॉल हर साल अपने क्रिसमस गाने से आधा मिलियन डॉलर कमाते हैं
* 1960 डेनमार्क फ़िनलैंड आइसलैंड नार्वे स्वीडन आदि देशो में क्रिसमस ईव पर डोनाल्ड डक कार्टून देखने की प्रथा है
* दिन रात खुले रहने वाले डैनी के रेस्तरां के दरवाजे बिना ताले के बनाए गए थे उन्हें दिक्कत तब आई जब उन्होंने 1988 में पहली बार क्रिसमस पर छुट्टी का फैसला किया
* 2010 में क्रिसमस के दौरान कोलंबियाई सरकार ने जंगलों के पेड़ों पर लाइट्स लगा दी जब आतंकी वहां से गुजरे तो लाइट्स जल उठी और भैरव प्रकट हुआ जिस पर हथियार छोड़ देने की अपील लिखी थी इससे 331 आतंकियों ने हथियार त्याग दिया था
* प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान 1914 में क्रिसमस के दौरान जर्मनी और इंग्लैंड ने युद्ध विराम किया और उपहारों का आदान-प्रदान तथा फुटबॉल खेला
* पिछले कई सालों से कनाडियन प्रांत नोवा स्कोटिया अमेरिका के बोस्टन शहर को एक विशाल क्रिसमस ट्री भेज रहा है
* नार्वे के लोग द्वितीय विश्व युद्ध में मदद के लिए आभार व्यक्त करने के लिए लंदन को क्रिसमस ट्री भेजते हैं
* जापानी लोग क्रिसमस पर KFC का खाना पसंद करते हैं
* क्रिसमस पर की जाने वाली खरीदारी अमेरिका में की जाने वाली कुल सलाना खरीदारी का छठा हिस्सा है

No comments: