Sunday 19 January 2020

ब्रह्मोस मिसाइल

ब्रह्मोस मिसाइल
* ब्रह्मोस भारत और रूस के द्वारा विकसित की गई अब तक की सबसे आधुनिक प्रक्षेपण प्रणाली है
* ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का जनक शिवतनु पिल्ले है
* ब्रह्मास्त्र की गति ध्वनि की गति से करीब 3 गुना अधिक है यानी लगभग 1 किलोमीटर प्रति सेकंड
* ब्रह्मास्त्र को ब्रह्मोस कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया है यह कंपनी भारत के DRDO और रूस के NPO का जॉइंट वेंचर है
* इस संयुक्त उपक्रम में भारत की हिस्सेदारी 50.5% है और रूस की 49.5% है
* ब्रह्मोस नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है
* इसके उड़ान के दौरान मार्गदर्शन करने की क्षमता भारत द्वारा विकसित की गई है
* ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है
* ब्रह्मोस 300 किलो ग्राम विस्फोटक अपने साथ ले जा सकता है
* यह परमाणु हथियार से लैस है
* यह 290 किलोमीटर दूर के लक्ष्य को भेद सकती है
* ब्रह्मोस मिसाइल जल सेना थल सेना और वायु सेना तीनों के काम आ सकता है और इस प्रकार सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस बनाने वाला भारत दुनिया का पहला देश है
* ब्रह्मोस को पनडुब्बी विमान जहाज और जमीन स्थित मोबाइल ऑटोनॉमस लांचर जैसे बहू मंचों से दागा जा सकता है
* ब्रह्मोस को एयरफोर्स के सुखोई विमान से भी दागा जा सकता है
* ब्रह्मोस की खासियत है कि यदि इसे दागने के बाद लक्ष्य अपना रास्ता बदल लेता है तो यह मिसाइल भी अपना रास्ता बदल लेती है
* नीचे उड़ान के चलते ब्रह्मोस रडार को भी चकमा देता है
* फिलीपींस वियतनाम दक्षिण अफ्रीका मिस्त्र ओमान आदि जैसे कई देश भारत से ब्रह्मोस खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं
* ब्रह्मोस अमेरिका पाकिस्तान और चीन की मिसाइलों से भी बेहतर है क्योंकि यह दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल है
* ब्रह्मोस का पहला सफल परीक्षण 12 जून 2001 को किया गया था
* ब्रह्मोस 2006 से भारतीय सेना में शामिल है
* ब्रह्मोस की कुल लागत $2.7 मिलियन डॉलर है
* ब्रह्मोस का कुल वजन 3000 किलोग्राम है
* ब्रह्मोस मिसाइल करीब 8.5 मीटर लंबी है
* ब्रह्मास्त्र की रफ्तार करीब 3400 किलोमीटर प्रति घंटा है
* सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल रखने वाला भारतीय वायुसेना दुनिया की पहली वायु सेना है

No comments: