Wednesday, 22 January 2020

नंदनकानन अभ्यारण (भुवनेश्वर)

नंदनकानन अभ्यारण (भुवनेश्वर)
* नन्दन कानन चिडियाघर उडीसा के भुवनेश्वर मे स्थित है
* मुख्य शहर से करीब बीस किलोमीटर दूर ये काफी बडा वन्य प्राणी उद्यान है
* यह पार्क कोलकाता चेन्नई रेलवे लाइन के साथ स्थिति बारंग रेलवे स्टेशन के निकट है
* यहां की ​खास बात है सफेद शेर जो 1980 से ही यहां निवास कर रहे
* वैसे तो यहां पर सभी तरह के प्राणी हैं जो आमतौर पर ​चिडियाघरो में होते हैं पर ये प्रसिद्ध है सफेद शेरो के लिये ही
* इस पार्क की स्थापना 27 दिसंबर 1960 को की गई थी
* यह पूरी से लगभग 75 किमी की दूरी पर स्थित है
* कंजिया झील के पानी के साथ-साथ भूवनेश्वर से 20 किमी की दूरी पर चिड़ियाघर और अभ्यारण का यह संयोजन आपका मन मोह लेगा
* यह प्राणीविज्ञान पार्क विशाल वन क्षेत्र प्राकृतिक बंजर भूमि तथा कंझिया झील तक फैला है
* यह पार्क करीब 66 हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर विस्तारित है
* यहां स्तनधारियों की 46 प्रजातियां पक्षियों की 59 प्रजातियां तथा रेंगने वाले जीवों की 21 प्रजातियों का पोषण होता है
* यह जंगली पशुओं के पुनर्वास और बचाव केंद्र के रूप में भी कार्य करता है
* यह देश का पहला जू है जो वर्ल्ड एसोशिएशन ऑफ जू एंड एक्वेरियम का सदस्य है
* यहां पर घड़ियालों का भी प्रजनन किया जा रहा है
* 1991 से यहां टाइगर सफारी की भी शुरूआत की गई
* यहां आप पेंगोलिन और माउस डियर को भी देख सकते हैं
* जैविक उद्यान क्षेत्र में राष्ट्रीय महत्व का कांजिया लेक भी स्थित है
* नंदन कानन जैविक उद्यान में आप सुबह 8 से 5 बजे के बीच जा सकते हैं (अक्तूबर से मार्च) शेष काल में 7.30 से 5.30 तक
*  हर सोमवार को पार्क बंद रहता है
* अब इसे पालीथीन मुक्त जोन घोषित कर दिया गया है
* यहां बाहरी खाद्य पदार्थ लेकर आना भी मना है
* अगर आप समूह में पिकनिक मनाने जाना चाहते हैं तो नंदन कानन प्रशासन उसके लिए आपको मामूली शुल्क पर सुविधाएं प्रदान करता है
* नंदन कानन जू के नाम पर अब दिल्ली से ओडिशा के लिए एक ट्रेन चलने लगी है नंदन कानन एक्सप्रेस

No comments: