अरुण जेटली
* अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता थे.
* वे मोदी सरकार में भारत के वित्त मंत्री रह चुके है
* वे राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के शासन में केन्द्रीय न्याय मन्त्री के साथ-साथ कई बड़े पदों पर आसीन थे
* अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को दिल्ली में हुआ था
* उनका जन्म महाराज किशन जेटली और रतन प्रभा जेटली के घर में हुआ
* उनके पिता एक वकील है
* उन्होंने अपनी विद्यालयी शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से 1957-69 में पूर्ण की
* उन्होंने 1973 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली से कॉमर्स में स्नातक की
* उन्होंने 1977 में दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से विधि की डिग्री प्राप्त की
* छात्र राजनीति के रूप में अपने कैरियर के दौरान, उन्होंने अकादमिक और पाठ्यक्रम के अतिरिक्त गतिविधियों दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के विभिन्न सम्मानों को प्राप्त किया हैं
* वो 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी रहे
* जेटली आपातकाल के दौरान नजरबंद भी रहे
* अरुण जेटली ने 24 मई 1982 को संगीता जेटली से विवाह कर लिया
* उनके दो बच्चे, पुत्र रोहन और पुत्री सोनाली हैं
* जेटली 1991 से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं
* 1998 में वह यूएन आमसभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए
* वह 1999 के आम चुनाव से पहले की अवधि के दौरान भाजपा के प्रवक्ता बन गए
* वाजपेई सरकार में 13 अक्टूबर 1999 को सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया उन्हें विनिवेश राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी नियुक्त किया गया
* उन्होंने 23 जुलाई 2000 को कानून, न्याय और कंपनी मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में राम जेठमलानी के इस्तीफे के बाद कानून, न्याय और कंपनी मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला
* उन्हें नवम्बर 2000 में एक कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया था और एक साथ कानून, न्याय और कंपनी मामलों और जहाजरानी मंत्री बनाया गया था
* भूतल परिवहन मंत्रालय के विभाजन के बाद वह नौवहन मंत्री थे उन्होंने 1 जुलाई 2001 से केंद्रीय मंत्री, न्याय और कंपनी मामलों के मंत्री के रूप में 1 जुलाई 2002 को नौवहन के कार्यालय को भाजपा और उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में शामिल किया
* उन्होंने 29 जनवरी 2003 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को वाणिज्य और उद्योग और कानून और न्याय मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया
* 26 मई 2014 को, जेटली को नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वित्त मंत्री के रूप में चुना गया (जिसमें उनके मंत्रिमंडल में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और रक्षा मंत्री शामिल था
* जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को दिल्ली के एम्स में हुआ
* इन कामों के लिए याद किए जाएंगे जेटली
> नोटबंदी
> जीएसटी
> दिवालिया कानून
> मुद्रा योजना
> एनपीए की सफाई
> बैंकों का एकीकरण
> प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
No comments:
Post a Comment