Wednesday, 22 January 2020

पेंच नेशनल पार्क (छिंदवाड़ा)

पेंच नेशनल पार्क (छिंदवाड़ा)
* पेंच नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से तकरीबन 75 किमी दूर है
* मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा जिले के बीच स्थित पेंच नेशनल पार्क का नाम यहां बहने वाली पेंच नदी पर आधारित है
* उत्तर और दक्षिण दिशा में बहने वाली पेंच नदी इस भूमि को दो भागों में अलग करती है
* खूबसूरत घाटियों और पहाड़ियों के बीच स्थित इस पार्क को प्रोजेक्ट टाइगर के तहत राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया है
* पेंच नेशनल पार्क वनस्पतियों और जीवों के साथ एक समृद्ध वन क्षेत्र है जहां आप जीवों की लुप्तप्राय प्रजातियों को भी देख सकते हैं
* जैसे ही यहां आप जंगल के रास्तों से होते हुए आगे की सफर तय करते हैं मोगली की छवियां सामने प्रकट होकर बचपन की यादों को ताजा करती हैं
* मोगली जाने-माने लेखक रूडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध जंगल बुक का प्रमुख पात्र है
* पेंच का मौसम मई में ज्यादा गर्म होता है और जुलाई-अगस्त के दौरान यहां भारी बारिश शुरू हो जाती है
* कभी-कभी मई में तापमान 42 डिग्री तक चला जाता है वही दिसंबर के दौरान तापमान 4 डिग्री तक गिर जाता है
* पार्क भारी वर्षा के कारण जुलाई और अगस्त में बंद रहता है साथ ही गर्म मौसम के कारण पेंच नदी आमतौर पर सूख जाती है यानी अगस्त के बाद आप यहां भ्रमण कर सकते हैं
* लगभग 757 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला यह वन्यजीव अभ्यारण अपनी समृद्ध जैवविविधता के लिए जाना जाता है
* यहां आप हर तरह के जीव-जंतुओं को देख सकते हैं साथ ही पक्षी विहार का भी आनंद ले सकते हैं
* जंगली जीवो में आप यहां बाघ जंगली कुत्ता तेंदुआ सियार नीलगाय लोमड़ी लकड़बग्घा चीतल सांभर गौर लंगूर आदि को देख सकते हैं
* पेंच नेशनल पार्क में आप 210 से ज्यादा पक्षी प्रजातियों को भी देख सकते हैं जिनमें प्रवासी पक्षी प्रजातियों की संख्या अधिक है
* आप यहां पीफाउल जंगलफाउल किरमीजी ब्रेस्टेड बार्बेट ब्राह्मी डक पोचर्ड बार हेडेड गीज मालाबार पाइड हॉर्नबिल आदि को देख सकते हैं

No comments: