Sunday 19 January 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: दिसंबर 2019


• गृह मंत्री अमित शाह ने जिस शहर में भारत वंदना पार्क के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया- नई दिल्ली

• वह सीबीआई के अधिकारी जिसने नैसकॉम-डीएससीआई का ‘इंडिया साइबर कॉप ऑफ द ईयर 2019’ पुरस्कार जीता है- बी पी राजू

• प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित जिस पुस्तक का हाल ही में ब्रेल संस्करण लॉन्च किया गया- एग्जाम वॉरियर्स

• एशियाई विकास बैंक ने जिस देश को ऊर्जा दक्षता निवेश में विस्तार के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण जारी किया है- भारत

• हाल ही में जिस भारतीय स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं- कुलदीप यादव

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने सुरक्षित पेय की आपूर्ति के लिए 'जलसाथी' कार्यक्रम शुरू किया- ओडिशा

• गोवा मुक्ति दिवस जिस दिन मनाया जाता है-19 दिसंबर

• हाल ही में जिस राज्य में मौजूद ‘सबरूम’ नामक स्थान पर इस राज्य का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) बनाए जाने की घोषणा की गई है- त्रिपुरा

• जिसे हाल ही में अंग्रेजी का साहित्य अकादमी सम्मान-2019 दिए जाने की घोषणा की गई है- शशि थरूर

• जिसे हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 दिए जाने की घोषणा की गई है- नन्दकिशोर आचार्य

No comments: