Sunday, 24 February 2019

BPSC 64वीं (64th BPSC PT Result Declared) पीटी का रिजल्ट घोषित, 19109 परीक्षार्थी सफल हुए, मुख्य परीक्षा जुलाई में

64वीं बीपीएससी सिविल सेवा पीटी का रिजल्ट शनिवार देर रात घोषित कर दिया गया। आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा की अध्यक्ष में रात 12 बजे तक आयोग की बैठक चली। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसमें दो लाख 95 हजार 4 सौ 44 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 19 हजार 109 सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी। 

इसमें सामान्य के 9320, एससी के 2689, एसटी 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा महिला 573, विकलांग 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए हैं। सामान्य वर्ग पुरुष का कटऑफ 97, महिला का 86, एससी पुरुष का 85, एससी महिला का 69, एसटी पुरुष का 89 व महिला 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90, महिला का 76, पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 व महिला में 82 रहा। पूरे राज्य में 808 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल रिक्तियां 1465 हैं।

No comments: