Current Affairs April 2018
1) भारत में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मनाया जाता है
- अंधापन रोकथाम सप्ताह के रूप में
2) इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स बुक डे (आईसीबीडी) मनाया जाता है
- 2 अप्रैल को
3) पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल में शुरू की है
- 'रुपश्री' योजना
4) दिल्ली किस ईंधन के उपयोग में भारत में पहला शहर बन गया है
- यूरो 6 ईंधन
5) कौन नेसैसॉम के नए अध्यक्ष नियुक्त किय गए हैं
- देबजानी घोष
6) भारत और पाकिस्तान के बीच पीआईसी की बैठक आयोजित की गई हैं
- नई दिल्ली में
7) एशिया का सबसे बड़ा स्टार्ट अप सम्मेलन किस राज्य द्वारा आयोजित किया गया है
- केरल द्वारा आयोजित किया गया
8) इसरो ने किस संचार उपग्रह के साथ संपर्क खो दिया है
- जीएसएटी -6 ए
9) भारत अब दुनिया में किस देश के बाद दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक है
- चीन के बाद
10) छठे संतोष ट्राफी फुटबॉल खिताब किस राज्य द्वारा जीता गया
- केरल द्वारा जीता गया
11) विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस मनाया जाता है
- 2 अप्रैल को
12) मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा किस मामले में हाल ही में भारत में पहले नम्बर पर घोषित किया गया हैं
- साफ सफाई के मामले में
13) बादाम के आयात में भारत का दर्जा विश्व में किस नंम्बर पर हैं
- सबसे पहले नम्बर पर
14) भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों के छः स्मारकों को युनेस्को द्वारा हाल ही में किस रुप में सूचीबद्ध किया गया है
- विश्व धरोहर स्थल के रुप में
15) हाल ही में नए पौधे की प्रजातियां फिमब्रिस्टलीयस अग्स्थ्यमलेन्सिस की खोज भारत में किस जगह पर हुई हई है
- पश्चिमी घाट
16) रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रूस में किस सम्मेलन में भाग लेने के लिए गयी थी और इसका विषय क्या था
- 7 वें मॉस्को सम्मेलन में भाग लेने के लिए
- विषय - अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा
17) अमेज़ॅन के सीईओ कौन है जो ब्लूमबर्ग अरबपतियों में शीर्ष स्थान पर हैं
- जेफ बेजोस
18) 2018 में वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत की रैंक क्या हैं
- 37 वीं
19) किस मंत्रालय ने परीक्षा पत्र में गड़बड़ी को रोकने के लिए समिति का गठन किया है
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने
20) जिओ लिमिटेड ने हाल ही में किस ऑपरेशन को शुरू कर दिया है
- जिओ पेमेंट बैंक
21) हाल में ललित कला अकादमी के नय अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त किया गया हैं।
- एम एल श्रीवास्तव को
22) भारत-जापान-अमेरिकी त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित हुई थी
- नई दिल्ली में
23) एक विश्व स्तरीय व्याख्या केंद्र और आगंतुकों के लिए अन्य पर्यटन सुविधाओं का उद्घाटन किया गया हैं
- कोनार्क सूर्य मंदिर, ओडिशा में
24) सुरेश प्रभु ने डिजिटल इनिशिएटिव शुरु किया है
- आसान निर्यात बनाने के लिए
25) सुरेश प्रभु ने निर्यात निरीक्षण परिषद (ईआईसी) द्वारा डिजिटल पहल की शुरुआत कहां और क्यों की हैं
- नई दिल्ली में, निर्यात को आसान बनाने के लिए
26) भारत-किर्गिस्तान संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का नाम है
- खंजार – वी (KHANGAR - V)
27) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 कहां आयोजित किए जा रहें है
- ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट
28) भारत और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा किस सेक्टर में तकनीकी सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है
- रेल सेक्टर में
29) भारत और कनाडा ने हाल में किस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं
- फोस्टर क्रॉस-बॉर्डर समझौते ज्ञापन पर
30) खाद्य सुरक्षा और संबंधित क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने हाल में किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं
- अफगानिस्तान के साथ
31) हाल ही में वैश्विक रसद सम्मेलन आयोजित किया गया था
- नई दिल्ली में
32) भारत किस मामले में तीसरा सबसे कमजोर देश है
- साइबर खतरों के मामलों में
33) विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल मनाया जाता है
- 7 अप्रैल को
34) केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री, पीयूष गोयल ने उत्तम (UTTAM) ऐप को लॉन्च क्यों किया हैं
- कोयला गुणवत्ता निगरानी के लिए
35) इंटरनेट की लागत को 90% तक लाने के लिए ट्राई ने किसका का प्रस्ताव रखा हैं
- वाई-फाई ग्रिड का प्रस्ताव रखा है
36) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कौन है जो हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं
- मॉर्न मोर्कल
37) महिला ओडीआई में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बन गयी हैं
- मिताली राज
38) देश के दूरदराज के गांवों में डिजिटल इंडिया क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए, मुफ्त वाईफाई सेवा का
गुजरात के किस गांव में शुभारंभ किया गया हैं ।
- उधवाड़ा गांव
40) केरल सरकार ने अपने राज्य के लिए किस फल को आधिकारिक फल घोषित कर दिया है
- जैकफ्रुट को
41) देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का ऋणदाता बैंक है
- आईसीआईसीआई बैंक
42) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर पूर्व राज्यों में रोजगार को बढ़ाने के लिए किस योजना को मंजूरी दी है
- औद्योगिक विकास योजना को मंजूरी दे दी है
43) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मौजूदा डबल टैक्सेशन (दोहरे कराधान) के संशोधन के लिए अपनी मंजूरी किन दो देशों के बीच दी है
- भारत और कतर के बीच
44) कनाडा के गणितज्ञ रॉबर्ट लांगलैंड्स ने प्रतिष्ठित एबेल पुरस्कार जीता है
- एक सिद्धांत को दूसरे सिद्धांत से जोड़ने के आधार पर
45) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में किस मिशन को मंजूरी दी है
- आयुषमान भारत- स्वास्थ्य संरक्षण मिशन को
46) विश्व मौसम विज्ञान दिवस सालाना मनाया जाता है
- 23 मार्च को
47) सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए कृषि ऋण लक्ष्य निर्धारित किया है
- 11 लाख करोड़ रुपए
48) भारत खुद को तीसरी सबसे बड़ी यात्रा और पर्यटन अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करेगा
- 2028 तक
49) संसद ने पेमेंट ऑफ ग्रेच्यिटी (संशोधन) विधेयक पारित किया है
- ग्रैच्युइटी की अधिकतम सीमा 20 लाख रु करने के लिए
50) भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
- राजस्थान की पोखरण टेस्ट रेंज से
51) भारतीय रेलवे भारत को विश्व स्तरीय ट्रांजिट हब बनाने के लिए कितने स्टेशनों का पुनरीक्षण कर रहा है।
- 90 स्टेशनों का
52) चंद्रमा के लिए भारत का दूसरा मिशन कब तक स्थगित किया गया हैं
- अक्टूबर 2018 तक
53) भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एनएचएआई (NHAI) की कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी हैं
- वाराणसी में
54) यूआईडीएआई (UIDAI) ने चेहरे का प्रमाणीकरण सुविधा किस दिनांक से शुरु करने का फैसला किया है
- 1 जुलाई 2018 से
55) दुनिया की सबसे लंबी बलुआ पत्थर की नामंकित गुफा कहां खोजी गई है
- मेघालय के पूर्व खासी पहाड़ी जिले के मौसिन्राम इलाके के लातसोम गांव में
56) भारत सरकार ने 11 लाख करोड़ रुपये के कृषि ऋण लक्ष्य को तय किया है
- वर्ष 2018-19 के लिए
57) केंद्रीय कृषि मंत्री ने 5 वें भारत मक्का समिट को संबोधित किया था
– नयी दिल्ली में
58) हाल में नई दिल्ली में भारत और चीन के बीच किस समूह पर बैठक आयोजित हुई थी
- आर्थिक समूह पर
59) पेरू के नए राष्ट्रपति नियुक्त हुए है
- मार्टिन विजकरा
60) भारत ने किस व्यक्ति को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में नामित किया है
- जेएस राजपूत को
61) अहमदाबाद हवाई अड्डे ने पुरस्कार प्राप्त किया है
- सबसे बेहतर हवाई अड्डे का
62) सर्वश्रेष्ठ जल संरक्षण और सिंचाई सुविधा के लिए 'जल डाइजेस्ट अवार्ड' किस राज्य द्वारा जीता गया है
- छत्तीसगढ़ द्वारा
63) 2018 में जी.के. रेड्डी मेमोरियल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कौन है
- करण थापर
64) दुनिया में सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार के रुप में भारत की रैंक क्या है
- चौथी
65) ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स 2018 कप किसने जीता है
- सेबस्टियन वेट्टेल ने
66) इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने पीवी सिंधु को ध्वजवाहक के रूप में चुना है -
- राष्ट्रमंडल खेलों के लिए
67) एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप शीर्षक किसके द्वारा जीता गया है
- पंकज आडवाणी द्वारा
68) इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन आगंतुकों के लिए खोला गया था
- श्रीनगर में
69) 'नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डाउन सिंड्रोम' आयोजित किया गया
- नई दिल्ली में
70) आवास और शहरी मंत्रालय ने किस योजना के अंतर्गत 3,21,567 सस्ते घरों को बनाने को मंजूरी दी है
- प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)
66) नगरोटा में 11 वां राष्ट्रीय राइफल्स द्विवार्षिक सम्मेलन हुआ था
- 26-27 मार्च 2018 को
67) दुनिया में सबसे बड़े बिजली उत्पादक के रुप में भारत का स्थान है
- तीसरा
68) मोबाइल में डेटा डाउनलोड की गति में भारत का रैंक है
- 109 वां
69) सरकार ने ई-ट्रायबल्स इंडिया पर किस प्लेटफार्म की शुरूआत की है
- ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की
70) गुजरात का कौन सा जिला देश का पहला ऐसा जिला बन गया है जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा को काम में लिया जा रहा है
- सूरत
71) सीबीडीटी ने पैन को आधार से जुड़वाने के लिए समय सीमा तय की है
- 30 जून 2018 को
72) दूरसंचार सचिव अरुण सुंदरराजन ने कहा कि भारत पूर्ण रूप से 5G तकनीक के लिए रोडमैप तैयार करेगा
- जून 2018 तक
73) डाक विभाग ने भारत और जापान के बीच कौनसी सेवा लॉन्च की है
- कूल ईएमएस सेवा
74) भारत ने व्यापार असंतुलन को संबोधित करने के लिए किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
– चीन के साथ
75) किसे सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है
- विजय राघवन को
75) म्यांमार की संसद के नए राष्ट्रपति है
- विन माइंट
76) किसे आयुषमान भारत मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है
- इंदु भूषण को
77) भारत ने किस बैंक के साथ $ 80 मिलियन ऋण के करार पर हस्ताक्षर किए हैं
- एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ
78) कैबिनेट ने किस विधेयक में राष्ट्रीय चिकित्सा में कुछ सरकारी संशोधनों को मंजूरी दी है
- एनएमसी (NMC) विधेयक
79) सीसीईए (CCEA) ने शिक्षा ऋण के लिए किस स्कीम (योजना) को जारी रखने को मंजूरी दी है
- क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम
80) राजस्थान में अजमेर का पहला मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया
- हरसिमरत कौर बादल द्वारा
81) भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है
- आईसीआईसीआई बैंक
82) जिस संगठन ने पेंशनभोगी पोर्टल को लॉन्च किया है उसे कहा जाता है
- ईपीएफओ
83) इथियोपिया के नए प्रधान मंत्री है
- अबी अहमद
84) वर्ल्ड हेपिनेस रिपोर्ट 2018 को हाल ही में जारी किया गया था जिसमें 156 देश शामिल थे, इनमें भारत का कौनसा स्थान था
- 133 वां
85) अतुल एम. गोत्सुर्वे को भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
- कोरिया डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक में
86) सभी राज्यों से जुड़े पोषण अभियान पर पहली राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई थी
- प्रवासी भारतीय केंद्र, नई दिल्ली में
87) खान और खनिजों पर राष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे संस्करण को आयोजित किया जाएगा -
- नई दिल्ली में
88) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जो दोनों देशों को सक्षम करेगा
- एक दूसरे के उपग्रहों से पृथ्वी का अवलोकन डेटा साझा करने में
89) भारत और फ्रांस की नौसेना वर्तमान में किस संयुक्त द्विपक्षीय अभ्यास में लगी हुई है
- वरुण -18
90) विश्व कठपुतली दिवस मनाया जाता है
- 21 मार्च 2018
91) तेलांगना राज्य सरकार ने किस भाषा को अनिवार्य बनाने का फैसला किया है
- तेलुगू को
92) 106 वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का संस्करण जनवरी 2019 में आयोजित किया जाएगा
- बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश
93) संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस क्रिप्टोक्यूरेंसी के उपयोग पर रोक लगाई है
- पेट्रो
94) नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) ने हाल में कौनसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया -
- 'नागरिक सेवा' ऐप
95) इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जिस एमओयू (समझौते) पर हस्ताक्षर किए हैं वह है
- राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय को बढ़ाने के समझौते पर
96) बेलारूस गणराज्य में भारत के अगले राजदूत हैं
- संगीता बहादुर
97) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे व्हाइट हाउस के अगले राष्ट्रीय आर्थिक परिषद प्रमुख के रूप में नामित किया है
- लैरी कुडलो
98) तीन दिवसीय वार्षिक कृषि उन्नीती मेले का विषय था
- किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के विषय पर
99) 2018-19 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रह सकती है
- 7.3%
100) यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट 2018 के मुताबिक दुनिया में सबसे खुशहाल देश है
- फिनलैंड है
No comments:
Post a Comment