Sunday, 28 October 2018

Last Week's Current Affairs 28 Oct 2018

भारत देश में कुल इतने सैनिक स्कूल हैं -26

नाटो का मुख्यालय यहाँ है -ब्रुसेल्स (बेल्जियम)

इस मलयालम लेखक ने पहला जेसीबी पुरस्कार 2018 जीता -बेन्यामीन

इन्हें इथियोपिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया -सेहल वर्क ज़ेवडे

कामनवेल्थ एसोसिएशन फॉर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट (CAPAM) अवार्ड 2018' इस देश ने जीता -भारत

भारत की इस खिलाड़ी ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता -पूजा ढांडा

मिस ग्रैंड इंडिया 2018 का ख़िताब इन्होंने जीता -क्लारा सोसा (पैराग्वे)

मिस ग्रैंड इंडिया 2018 में इस भारतीय को फर्स्ट रनरअप का खिताब मिला -मीनाक्षी चौधरी

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 का आयोजन इस देश में किया गया -म्यांमार

कृषि कुंभ का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के इस शहर में किया गया -लखनऊ

अंतर्देशीय तथा तटीय जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के संबंध में भारत और इस देश ने आपस में समझौता किया -बांग्लादेश

भारतीय और अमेरिकी नौसेना में 'एंटी-पनडुब्बी' अभ्यास इस सागर में किया गया था -अरब सागर

इस मंत्रालय ने देश के सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने का फैसला लिया है -रक्षा

वह स्थान जहां हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया – नई दिल्ली

वह देश जिसने हाल ही में 2020 तक अपना 'कृत्रिम चंद्रमा' लॉन्च करने की घोषणा की – चीन

वह संस्था जिसने हाल ही में जल शोधन प्रणाली ‘ओनीर’ का विकास किया है - CSIR

वह देश जिसके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आईएनएफ संधि समाप्त करने की घोषणा की है – रूस

गोवा से मुंबई के बीच आरंभ किये गये देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज़ का नाम है – आंग्रिया

वह स्थान जहां दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई – अमृतसर

अमेरिका और जिस देश ने द्विपक्षीय हवाई अभ्यास “कोप इंडिया” में जापान को शामिल करने पर सहमती प्रकट की है-भारत

वह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जिसने 20 अक्टूबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की- प्रवीण कुमार

जिस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने 21 अक्टूबर 2018 को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में रजत पदक जीता- साइना नेहवाल

वह देश जिसके विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को ह्यूस्टन में मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- अमेरिका

भारत ने जिस देश से आयातित इस्पात की चुनिंदा किस्मों पर पांच साल के लिये 185.51 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया है- चीन

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि लांच के एक माह के भीतर जिस योजना का लाभ एक लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं- आयुष्मान भारत योजना

वह भारतीय खिलाड़ी जिसने पहली बार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो मेडल जीते हैं – बजरंग पूनिया

दीपावली के दौरान पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा चलाए गये अभियान का नाम है – हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली

वह राज्य जहां 46 संगठनों ने केंद्र सरकार के नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 के खिलाफ राज्यव्यापी बंद बुलाया है – असम

वह देश जहां की एक कम्पनी ने हफ्ते में कम-से-कम 5 दिन 6-6 घंटे की नींद रात के वक्त लेने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया है – जापान

जिस महिला खिलाड़ी ने डेनमार्क बैडमिंटन ओपन 2018 का ख़िताब जीता- ताई जू यिंग

वर्ष 2008 में रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले जापान के वैज्ञानिक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – ओसामू शिमोमुरा

वित्तीय सेवाएं देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी क्रेडिट सुईस की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018 के अनुसार, जिस देश के शीर्ष 1 प्रतिशत अमीरों के पास देश की आधी से अधिक (51.5 प्रतिशत) संपत्ति है- भारत

रेलवे ने अपने सफाई कर्मचारियों के पद 'सफाईवाला' का नाम बदलकर जो नाम रखा है- हाउसकीपिंग सहायक

जिस देश के पॉल बिया ने 71.3 प्रतिशत मतदान के साथ 7वीं बार राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है- कैमरून

वह राज्य सरकार जिसने सर्वानंद प्रेमी द्वारा लिखित 'श्रीमद्भागवद गीता' और 'कौशुर रामायण' का उर्दू संस्करण स्कूल-कॉलेजों व सार्वजनिक पुस्तकालयों में रखने का आदेश दिया है- जम्मू-कश्मीर सरकार

वह देश जिसने पाकिस्तान को 300 करोड़ डॉलर की मदद करने पर सहमति जताई है – सऊदी अरब

सरकार ने भारत और इस देश के मध्य फिनटेक पर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) गठित करने के लिए मंजूरी दे दी है – सिंगापुर

आशा कार्यकर्ता का निगरानी यात्रा भत्ता 5000 रुपए से बढ़ाकर इतना करने का निर्णय लिया है – 6,000 रुपये

वह अवसर जिस दौरान नारी गरिमा का संदेश देने के लिए घाटी की 3000 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में एक साथ लोक नृत्य किया – कुल्लू दशहरा

वह नेता जिसे वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है – नरेंद्र मोदी

वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि निजीकरण मानवाधिकारों के लिए हितकर नहीं है – संयुक्त राष्ट्र

पाकिस्तान और जिस देश के बीच संयुक्त द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘द्रुझ्बा III’ शुरू हो गया है- रूस

भारत और जिस देश ने सित्तवे बंदरगाह के ऑपरेशनलाइजेशन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये- म्यांमार

उच्चतम न्यायालय ने 24 अक्टूबर 2018 को स्पष्ट किया कि जिस साल से देश में भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहनों की बिक्री नहीं होगी- एक अप्रैल 2020

भारत और जिस देश ने हाल ही में आन्तरिक सुरक्षा सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- चीन

भारत, अफगानिस्तान और जिस देश ने 23 अक्टूबर 2018 को चाबहार बंदरगाह परियोजना पर अपनी पहली त्रिपक्षीय वार्ता की- ईरान

अमेरिका ने जिस देश के साथ परमाणु हथियार संधि को खत्म करने की पुष्टि की- रूस

गोवा से मुंबई के बीच आरंभ किये गये देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज़ का नाम है – आंग्रिया

वह स्थान जहां दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई – अमृतसर

अमेरिका और जिस देश ने द्विपक्षीय हवाई अभ्यास “कोप इंडिया” में जापान को शामिल करने पर सहमती प्रकट की है-भारत

वह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जिसने 20 अक्टूबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की- प्रवीण कुमार

जिस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने 21 अक्टूबर 2018 को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में रजत पदक जीता- साइना नेहवाल

वह देश जिसके विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को ह्यूस्टन में मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- अमेरिका

भारत ने जिस देश से आयातित इस्पात की चुनिंदा किस्मों पर पांच साल के लिये 185.51 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया है- चीन

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि लांच के एक माह के भीतर जिस योजना का लाभ एक लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं- आयुष्मान भारत योजना

वह भारतीय खिलाड़ी जिसने पहली बार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो मेडल जीते हैं – बजरंग पूनिया

दीपावली के दौरान पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा चलाए गये अभियान का नाम है – हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली

No comments: