Wednesday 17 October 2018

Currently happening event

भारतीय वायुसेना के 4 पायलट और 4 फ्लाइट इंजिनियरों ने 8 अक्टूबर को "चिनूक हेलिकॉप्टर्स" पर अमेरिका के "डेलावेयर" में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है.

मोदी सरकार अमेरिका से 22 अपाचे और 15 चिनूक हेलिकॉप्टर्स खरीद रही है. ये लगभग 3 अरब डॉलर की डील है. यह 2019 में भारतीय वायु सेना को डिलीवर होना शुरू हो जाएंगे.

बहुत जल्द "अपाचे" जैसे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, और "चिनूक" जैसे सैनिक ट्रूपर्स, गोलाबरुद, उपकरण, और ईंधन लाने ले जाने वाले ट्विन इंजन हेलिकॉप्टर्स भारतीय वायुसेना की फ्लीट में शामिल होंगे. चिनूक हेलिकॉप्टर प्राकृतिक आपदा के समय राहत बचाव कार्य के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.

No comments: