• वह देश जिसकी मदद से वर्ष 2022 में पाकिस्तान अपने पहले अंतरिक्षयात्री को स्पेस भेजेगा- चीन
• वह राज्य जिसने 25 अक्टूबर 2018 को अपने तय समय से दो महीने पहले ही पूरे राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है- बिहार
• 11वें ग्लोबल कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली
• वह देश जिसने कॉमनवेल्थ एशोसियेशन फॉर पब्लिक एडमीस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट अवार्ड जीता- भारत
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में आयोजित 'कृषि कुंभ-2018' को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया- लखनऊ
• इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार वह देश जो 2024 तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार होगा – भारत
• वह मंत्रालय जिसने शी-बॉक्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक शिकायत बॉक्स लॉन्च किया है – महिला बाल विकास मंत्रालय
• वह पड़ोसी देश जिसके साथ जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए भारत ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं – बांग्लादेश
• भारतीय रेल द्वारा तैयार की गई बिना इंजन की रेल का नाम है – ट्रेन-18
• हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री ने रिसर्च संबधी कार्यो को प्रोत्साहन देने के लिए इतने पोर्टल लॉन्च किये – दो
No comments:
Post a Comment