Tuesday, 11 September 2018

करेंट अफेयर्स current affairs

15 फरवरी 2018 से प्रत्येक दिन का करेंट अफेयर्स उपलब्ध करा रहा हूँ....


..........

•    ईरान के राष्ट्रपति का नाम जो हाल ही में तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आये हैं – हसन रूहानी

•    हाल ही में भेल को इस कम्पनी से दादरी में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के लिए 560 करोड़ रुपए का अनुबंध प्राप्त हुआ – एनटीपीसी

•    अमेरिका का वह स्थान जहां एक हाईस्कूल में हुई फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई – फ्लोरिडा

•    अल्प बचत अधिनियम के अनुसार यदि अवयस्क की मृत्यु हो जाती है और कोई नामित व्यक्ति नहीं होता तो ऐसी स्थिति में शेष धनराशि मिलेगी – अभिभावक को

•    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया – जैकब जुमा

•    पंजाब नेशनल बैंक के 11500 करोड़ रुपये के घोटाले में इस हीरा व्यापारी का नाम बतौर आरोपी लिया जा रहा है – नीरव मोदी

•    संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि इतने आदर्श स्मारकों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं – 100

•    वर्ष 1947  के भारत-पाक युद्ध में इस्तेमाल किये गये विमान को आधुनिक स्वरुप के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा है – डकोटा

•    मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में इस शब्द के प्रयोग पर रोक लगाई है – दलित

•    वह देश जिसने हाल ही में भारतीय मूल के आईएसआईएस आंतकी सिद्धार्थ धर को वैश्विक आंतकी घोषित किया है – अमेरिका

#16 फरवरी का करेंट
....... ..........

•    वह स्थान जहां भारत फार्मा और भारत चिकित्सा उपकरण 2018  सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है – बेंगलुरु
•    वह मंत्रालय जिसने किशोरियों के लिए द्रुत सूचना प्रणाली की शुरुआत की है – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

•    वह देश जिसने तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाया है – अमेरिका

•    राजस्थान का वह शहर जहां होम्योपैथी शोध संस्थान का शिलान्यास किया गया है – जयपुर

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में कावेरी जल विवाद के संबंध में सुनाये गये फैसले में इस राज्य को दिए जाने वाले पानी में कटौती का आदेश दिया गया – कर्नाटक

•    इन्हें हाल ही में नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया – के पी शर्मा ओली

•    वह मंत्रालय जिसने लगभग 90,000 रिक्तियां जारी कर विश्व के सबसे बड़े भर्ती अभियान को शुरू किया – रेल मंत्रालय

•    वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में मौजूद कैंसर से लड़ने वाले सूक्ष्म अणुओं की खोज का दावा किया है – स्वीडन

•    उत्तर प्रदेश का वह स्थान जहां इंटर मॉडल टर्मिनल स्थापित किया गया है – गाजीपुर

•    हाल ही में इन्हें रक्षामंत्री कमंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – भुवनेश राठौर

#17 फरवरी के करेंट उपलब्ध करा रहा हूँ.

.........

•    हाल ही में इस देश में हुए प्लेन क्रैश हादसे में सभी 71 लोग मारे गये – रूस

•    विश्व का सबसे ऊँचा होटल इस शहर में आरंभ हो रहा है – दुबई

•    भारतीय डाक द्वारा आरंभ किये गये बैंक का नाम है - इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 

•    हाल ही में भारत और यूएई के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – पांच

•    ओमान के सुल्तान जिनके साथ हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये - सुल्तान कबूस बिन साद

•    इन्हें हाल ही में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी –ज्ञानपीठ

•    वह मुस्लिम बहुत देश जहां प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया – यूएई

•    गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र की सेवाओं के लिए भारत आने हेतु सबसे अधिक वीज़ा जारी किये गये – मेडिकल

•    विश्व के सबसे अमीर शहरों की सूची में मुंबई का स्थान है – दसवां

•    वह मेसेंजर सर्विस प्रदाता जिसने हाल ही में पेमेंट सुविधा भी देना आरंभ किया –वाट्सएप्प

•    हाल ही में जारी की गयी भारत वन स्थिति रिपोर्ट में भारत को वन क्षेत्र के मामले में इस स्थान पर रखा गया है – आठवें

•    यूएई में भारत के साथ हुए समझौतों में पहली बार भारतीय तेल कम्पनियों को इतने प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त हुई – 10%

•    भारतीय महिला स्काईडाइवर का नाम जिन्होंने हाल ही में साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया – शीतल राणे

•    वह भारतीय सैन्य टुकड़ी जिसकी सातवीं इन्फेंट्री बटालियन को हाल ही में दक्षिणी सूडान में शांति मिशन में भेजा गया – गढ़वाल राइफल्स

•    वह प्रक्रिया जिसके तहत मां बनने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा – सरोगेसी

#19 फरवरी के करेन्ट उपलब्ध करा रहा हूँ..

...................

भारत और ईरान के मध्य हाल ही में किये गये समझौतों की संख्या – नौ

•    नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गयी लिंगानुपात से संबंधित रिपोर्ट में भारत के 21 राज्यों में से इतने राज्यों में लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गयी है - 17

•    हाल ही में जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाए जाने के लिए पहली बार सुप्रीम कोर्ट में इतनी याचिकाएं दाखिल की गईं – तीन

•    वह कंपनी जिसके साथ महाराष्ट्र सरकार ने हाइपरलूप सेवा हेतु समझौता किया – वर्जिन ग्रुप

•    वह भारतीय खिलाड़ी जिसे दक्षिण अफ्रीका में मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब से सम्मानित किया गया – विराट कोहली

•    वैज्ञानिक शोध के अनुसार प्लाज़्मा तरंगों में इसके मिलने से ऑरोरा का जन्म होता है – इलेक्ट्रॉन

•    वह राज्य जहां प्रति 1,000 पुरुषों की तुलना में सबसे अधिक अंतर दर्ज किया गया – गुजरात 

•    वह राज्य जिसके बजट में 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया –राजस्थान

•    वह देश जिसपर अमेरिका ने नये आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की – रूस

•    होंडुरास के राष्ट्रपति के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है - जुआन ऑरलैंडो हर्नान्डेज

#20 फरवरी के करेन्ट उपलब्ध करा रहा हूँ..

...................

•    दिल्ली के मुख्य सचिव जिन्होंने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर हाथापाई और बदसलूकी का आरोप लगाया है – अंशु प्रकाश

•    रोटोमैक ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक का नाम जिनपर हाल ही में विभिन्न बैंकों के साथ लोन के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है – विक्रम कोठारी

•    स्वदेश निर्मित मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है – अग्नि 2

•    हाल ही में उजागर हुए 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाले में शामिल इस आभूषण कंपनी के सीएफओ, वाइस प्रेजिडेंट और बोर्ड मेंबर ने इस्तीफा दिया है – गीतांजलि जेम्स

•    क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का नाम है – भुवनेश्वर कुमार

•    चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना को चुनौती देने के लिए भारत ने इतने देशों के साथ मिलकर एक बुनियादी ढांचा योजना की तैयारी की है – तीन

•    जनगणना निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में विलुप्ति की कगार पर भाषाओँ की संख्या है - 42

•    वह राज्य जिसके शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों में राष्ट्रगान से पहले गायत्री मंत्र पढ़ा जाना अनिवार्य किया – हरियाणा

•    वह सरकारी विभाग जिसने लगभग 90,000 पदों पर निकाली गयी भर्ती की आयुसीमा बढ़ाई है – भारतीय रेलवे

•    वह देश जहां सरप्लस बजट होने पर वहां के सभी नागरिकों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गयी – सिंगापुर

 #21 फरवरी के करेन्ट उपलब्ध करा रहा हूँ..

...................



•    वह ई-कॉमर्स कंपनी जिसने ऑनलाइन उत्पाद बेचने हेतु खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के साथ समझौता किया है – अमेज़न

•    वह देश जिसमें चल रहे राजनैतिक संकट के दौरान हाल ही में चीन ने हिन्द महासागर में 11 युद्धपोत उतारे हैं – मालदीव

•    वह देश जिसकी एक कम्पनी द्वारा लकड़ी से 70 मंजिला इमारत बनाए जाने की घोषणा की गयी – जापान

•    आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इतने किलोमीटर लंबी जेपोर-मलकानगिरी रेल लाइन परियोजना को 2676.11 करोड़ की संपूर्ण लागत पर अनुमोदित कर दिया है – 130 किलोमीटर

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इतनी राशि के राष्ट्रीय शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी प्रदान की है – 60,000 करोड़ रुपये

•    वह राज्य जिसमें दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेालन आरंभ किया गया – उत्तर प्रदेश

•    वह देश जिसके साथ रेल मंत्रालय ने प्रशिक्षण और कर्मचारियों के विकास संबंधी मुद्दे हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – मोरक्को

•    हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी शिशु मृत्यु दर संबंधी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति एक हजार बच्चों पर इतने नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है – 25.4

•    वह देश जिसे यूनिसेफ द्वारा नवजात बच्चों की मृत्यु दर के हिसाब से सबसे बदतर हालत वाला देश घोषित किया गया है – पाकिस्तान

•    वह राज्य जहां महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'शक्ति' मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है – हिमाचल प्रदेश

 #22 फरवरी के करेन्ट उपलब्ध करा रहा हूँ..

...................

    वह मुस्लिम बहुल देश जिसमें पहली बार महिला फैशन वीक आयोजित किया जायेगा – सऊदी अरब

•    इजराइली सहयोग से पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन 7 मार्च को इस राज्य में किया जायेगा – मिज़ोरम

•    केंद्र सरकार ने हाल ही में बागोरी गंगा ग्राम परियोजना जिस राज्य में शुरू की है- उत्तराखंड

•    भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 फरवरी 2018 को सेंचुरियन में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में जितने रन देकर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बन गए- 64

•    केन्द्री य मंत्रिमंडल ने जितने करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्री य शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है-60000 करोड़ रुपए

•    हाल ही में जिस प्रसिद्ध तेलुगु हास्य अभिनेता का निधन हो गया-गुंडा हनुमंत राव

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस नदी जल विवाद के न्यायिक निपटारे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- महानदी

•    ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में भारत जिस स्थान पर है- 81 वें

•    भारतीय महिला फ्लाइंग ऑफिसर जिन्होंने अकेले मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा – अवनी चतुर्वेदी

•    स्वदेश निर्मित हल्के यात्री विमान का नाम जिसने हाल ही में दूसरी सफल उड़ान भरी – सरस

•    अभिनेता कमल हसन द्वारा गठित राजनितिक दल का नाम है –मक्कल नीति मैय्यम

•    यूपी इन्वेस्टर्स समिट में इस कम्पनी ने 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है – रिलायंस जियो

 #23फरवरी के करेन्ट उपलब्ध करा रहा हूँ..

............

राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब जितने करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है- 4,000 करोड़ रुपए


शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी यह बनीं- मैरिट बोयरगेन


जिस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में 30 दिनों के लिए राष्ट्रीय आपातकाल को बढ़ाया है- मालदीव


इजराइल के सहयोग से जिस राज्य में पूर्वोत्तर के पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा- मिजोरम


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में उत्कृष्ट संस्थानों के चयन हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) के गठन की घोषणा की है- एन गोपालस्वामी


ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर और जिस देश का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है- दक्षिण कोरिया


अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए जितने भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी- 15


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने 20 फरवरी 2018 को जितने करोड़ से ज़्यादा के रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है- 1850 करोड़


भारत-कनाडा के बीच 23 फरवरी 2018 को परमाणु ऊर्जा, खेल और उच्च शिक्षा समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- 6


हाल ही में जिस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है- हिमाचल प्रदेश

 #19 से 24 फरवरी के करेन्ट उपलब्ध करा रहा हूँ..

............

•  राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब जितने करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है-4,000 करोड़ रुपए

•  शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी यह बनीं- मैरिट बोयरगेन

•  जिस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में 30 दिनों के लिए राष्ट्रीय आपातकाल को बढ़ाया है- मालदीव

•  इजराइल के सहयोग से जिस राज्य में पूर्वोत्तर के पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा-मिजोरम

•  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में उत्कृष्ट संस्थानों के चयन हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) के गठन की घोषणा की है- एन गोपालस्वामी

•  ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर और जिस देश का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है- दक्षिण कोरिया

•  अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए जितने भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी-15

•  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने 20 फरवरी 2018 को जितने करोड़ से ज़्यादा के रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है- 1850 करोड़

•  भारत-कनाडा के बीच 23 फरवरी 2018 को परमाणु ऊर्जा, खेल और उच्च शिक्षा समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- 6

•  हाल ही में जिस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है- हिमाचल प्रदेश

•    वह मुस्लिम बहुल देश जिसमें पहली बार महिला फैशन वीक आयोजित किया जायेगा – सऊदी अरब

•    इजराइली सहयोग से पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन 7 मार्च को इस राज्य में किया जायेगा – मिज़ोरम

Current Affairs 2018 Hindi: India, UAE MoUs & Top news (Feb 3rd week)

•    केंद्र सरकार ने हाल ही में बागोरी गंगा ग्राम परियोजना जिस राज्य में शुरू की है- उत्तराखंड

•    भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 फरवरी 2018 को सेंचुरियन में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में जितने रन देकर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बन गए- 64

•    केन्द्री य मंत्रिमंडल ने जितने करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्री य शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है-60000 करोड़ रुपए

•    हाल ही में जिस प्रसिद्ध तेलुगु हास्य अभिनेता का निधन हो गया-गुंडा हनुमंत राव

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस नदी जल विवाद के न्यायिक निपटारे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-महानदी

•    ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में भारत जिस स्थान पर है- 81 वें

•    भारतीय महिला फ्लाइंग ऑफिसर जिन्होंने अकेले मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा – अवनी चतुर्वेदी

•    स्वदेश निर्मित हल्के यात्री विमान का नाम जिसने हाल ही में दूसरी सफल उड़ान भरी – सरस

•    अभिनेता कमल हसन द्वारा गठित राजनितिक दल का नाम है –मक्कल नीति मैय्यम

•    यूपी इन्वेस्टर्स समिट में इस कम्पनी ने 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है – रिलायंस जियो

•    वह ई-कॉमर्स कंपनी जिसने ऑनलाइन उत्पाद बेचने हेतु खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के साथ समझौता किया है – अमेज़न

•    वह देश जिसमें चल रहे राजनैतिक संकट के दौरान हाल ही में चीन ने हिन्द महासागर में 11 युद्धपोत उतारे हैं – मालदीव

•    वह देश जिसकी एक कम्पनी द्वारा लकड़ी से 70 मंजिला इमारत बनाए जाने की घोषणा की गयी – जापान

•    आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इतने किलोमीटर लंबी जेपोर-मलकानगिरी रेल लाइन परियोजना को 2676.11 करोड़ की संपूर्ण लागत पर अनुमोदित कर दिया है – 130 किलोमीटर

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इतनी राशि के राष्ट्रीय शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी प्रदान की है – 60,000 करोड़ रुपये

•    वह राज्य जिसमें दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेालन आरंभ किया गया – उत्तर प्रदेश

•    वह देश जिसके साथ रेल मंत्रालय ने प्रशिक्षण और कर्मचारियों के विकास संबंधी मुद्दे हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये –मोरक्को

•    हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी शिशु मृत्यु दर संबंधी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति एक हजार बच्चों पर इतने नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है – 25.4

•    वह देश जिसे यूनिसेफ द्वारा नवजात बच्चों की मृत्यु दर के हिसाब से सबसे बदतर हालत वाला देश घोषित किया गया है – पाकिस्तान

•    वह राज्य जहां महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'शक्ति' मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है – हिमाचल प्रदेश

•    दिल्ली के मुख्य सचिव जिन्होंने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर हाथापाई और बदसलूकी का आरोप लगाया है – अंशु प्रकाश

•    रोटोमैक ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक का नाम जिनपर हाल ही में विभिन्न बैंकों के साथ लोन के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है – विक्रम कोठारी

•    स्वदेश निर्मित मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है – अग्नि 2

•    हाल ही में उजागर हुए 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाले में शामिल इस आभूषण कंपनी के सीएफओ, वाइस प्रेजिडेंट और बोर्ड मेंबर ने इस्तीफा दिया है – गीतांजलि जेम्स

•    क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का नाम है – भुवनेश्वर कुमार

•    चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना को चुनौती देने के लिए भारत ने इतने देशों के साथ मिलकर एक बुनियादी ढांचा योजना की तैयारी की है – तीन

•    जनगणना निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में विलुप्ति की कगार पर भाषाओँ की संख्या है - 42

•    वह राज्य जिसके शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों में राष्ट्रगान से पहले गायत्री मंत्र पढ़ा जाना अनिवार्य किया – हरियाणा

•    वह सरकारी विभाग जिसने लगभग 90,000 पदों पर निकाली गयी भर्ती की आयुसीमा बढ़ाई है – भारतीय रेलवे

•    वह देश जहां सरप्लस बजट होने पर वहां के सभी नागरिकों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गयी –सिंगापुर

•    भारत और ईरान के मध्य हाल ही में किये गये समझौतों की संख्या – नौ

•    नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गयी लिंगानुपात से संबंधित रिपोर्ट में भारत के 21 राज्यों में से इतने राज्यों में लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गयी है - 17

•    हाल ही में जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाए जाने के लिए पहली बार सुप्रीम कोर्ट में इतनी याचिकाएं दाखिल की गईं – तीन

•    वह कंपनी जिसके साथ महाराष्ट्र सरकार ने हाइपरलूप सेवा हेतु समझौता किया – वर्जिन ग्रुप

•    वह भारतीय खिलाड़ी जिसे दक्षिण अफ्रीका में मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब से सम्मानित किया गया – विराट कोहली

•    वैज्ञानिक शोध के अनुसार प्लाज़्मा तरंगों में इसके मिलने से ऑरोरा का जन्म होता है – इलेक्ट्रॉन

•    वह राज्य जहां प्रति 1,000 पुरुषों की तुलना में सबसे अधिक अंतर दर्ज किया गया – गुजरात

•    वह राज्य जिसके बजट में 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया –राजस्थान

•    वह देश जिसपर अमेरिका ने नये आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की – रूस

•    होंडुरास के राष्ट्रपति के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है - जुआन ऑरलैंडो हर्नान्डेज

# 26 फरवरी के करेन्ट उपलब्ध करा रहा हूँ..

............

    जिस देश में विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा- भारत

•    जिस राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है- केरल

•    हाल ही में शुरू हुए भारत-इंडोनेशिया सैन्य अभ्यास का नाम है-गरुड़ शक्ति

•    हाल ही में जिस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने उत्कृहष्ट  सूक्ष्मत कार्बन डाईऑक्सा्इड ब्रेटन टेस्टे लूप सुविधा विकसित की है-आईआईएससी बैंगलोर

•    भारत की पहली महिला सुपरस्टार के नाम से पहचानी जानी वाली अभिनेत्री जिनका हाल ही में निधन हो गया – श्रीदेवी

•    भारतीय विदेश सचिव का नाम जिन्होंने हाल ही में चीन का दौरा किया – विजय गोखले

•    भारत सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ई-गवर्नेंस पर 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन स्थल – हैदराबाद

•    इतने श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्रदान किये गये – 50

Current Affairs 2018 Hindi: India, UAE MoUs & Top news (Feb 3rd week)

•    वह भारतीय महिला जिमनास्ट जिन्होंने हाल ही में जिम्नास्टिक विश्व कप में भारत की ओर से पहली बार पदक जीतकर इतिहास रचा – अरुणा रेड्डी

•    स्वदेश निर्मित ड्रोन का नाम जिसका हाल ही में डीआरडीओ द्वारा सफल परीक्षण किया गया – रुस्तम-2

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दमन एवं दीव हेतु जितने करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत की है- 1000 करोड़

•    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में दो दिन के 'रसोत्सव' का उद्घाटन जिस शहर में किया- मथुरा

# 28.फरवरी के करेन्ट उपलब्ध करा रहा हूँ..

............

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 28 फरवरी

•    हाल ही में जिस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक प्रस्ताव को वीटो किया है जिसमें ईरान की कड़ी आलोचना की गयी थी- रूस

•    वह एशियाई देश जो हाल ही में वित्तीय एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है- चीन

•    कांची मठ के जिस प्रमुख शंकराचार्य का 28 फरवरी 2018 को तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया- जयेंद्र सरस्वती

•    कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ईपीएफओ) ने जितने लाख से अधिक की पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है- 10 लाख

•    वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में इतनी 'हाई रिस्क' कंपनियों की सूची जारी की – 9500

•    सीबीएसई द्वारा हाल ही में जारी नियमों के अनुसार ओवरऑल इतना प्रतिशत अंक लाने पर 10वीं में उत्तीर्ण माना जायेगा – 33%

•    वह टीम जिसने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जीती है –कर्नाटक

•    नीरव मोदी की कम्पनी का नाम जिसे दिवालिया घोषित किये जाने के लिए अर्जी दाखिल की गई – फायरस्टार डायमंड

•    वह देश जहां पहली बार महिला को उप-मंत्री नियुक्त किया गया –सऊदी अरब

 1 comment

Popular posts from this blog

September 08, 2018

राज आर्या के कलम से 64th Bpsc के लिये साभार...

1 मार्च 31 मार्च  2018 का करेंट प्रस्तुत कर रहा हूँ .................सीबीएसई द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, विकलांग बच्चे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष से जिस यंत्र की मदद ले सकेंगे- कंप्यूटर 
•    केंद्र सरकार ने जिस राज्य के मास्टर प्लान 2021 में संशोधन की सिफारिश की है- दिल्ली 
•    जिसने बिहार बजट 2018-19 को प्रस्तुत किया- सुशील कुमार मोदी 
•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 28 फरवरी 2018 को सीमा शुल्क से जुड़े मुद्दों में सहयोग और आपसी प्रशासनिक सहायता को लेकर भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी है- जॉर्डन•    फेसबुक द्वारा अधिकृत इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स के मामले में 86 देशों की सूची में भारत जितने पायदान पर है- 47वें 
•    मौसम विभाग ने इस वर्ष पूरे देश में सामान्य से कितना डिग्री अधिक तापमान रहने की संभावना व्यक्त की है: 1 डिग्री सेल्सियस 
•    उद्योग जगत ने जीडीपी वृद्धि दर इतना रहने का अनुमान लगाया है – 7.2% 
•    वह देश जहां लोगों में पहले की अपेक्षा जीवन प्रत्याशा…

READ MORE

September 09, 2018

राज आर्या के कलम से 64th Bpsc के लिये साभार...

2 अप्रैल 2018 का करेंट प्रस्तुत कर रहा हूँ ................. •    मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा लॉन्च किया गया मिशन - इनसाइट मिशन 
•    वह योजना जिसे पश्चिम बंगाल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों की शादी कराने हेतु आरंभ किया गया है – रुपश्री 
•    वह टीम जिसने संतोष ट्रॉफी 2018 ख़िताब जीता – केरल 
•    जिस देश की स्पेस लैब 'तियानगॉन्ग-1'  हाल ही में पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर नष्ट हो गई और उसका कुछ मलबा दक्षिणी प्रशांत महासागर में जा गिरा- चीन 
•    हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर ने राज्यसभा सांसद के तौर पर अपना वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए हैं- सचिन तेंदुलकर 
•    मैरीलैंड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के शोध के मुताबिक, प्राकृतिक जलवायु चक्रों और जलवायु परिवर्तन के कारण पिछली एक सदी में सहारा रेगिस्तान का क्षेत्रफल जितने प्रतिशत तक बढ़ा है-10% 
•    जिस देश के केमेरोवो क्षेत्र के गवर्नर एमैन तुलेयेव ने स्थानीय शॉपिंग मॉल में आग से 64 लोगों की मौत के चलते इस्तीफा दे दिया है- रूस 
•    जिस राज…

READ MORE

September 10, 2018

राज आर्या के कलम से 64th Bpsc के लिये साभार...

1 जून 2018 का करेंट प्रस्तुत कर रहा हूँ .................     इज़रायल और जिस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे- म्यांमार 
•    हाल ही में जिस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है- संजीता चानू 
•    सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है-7.7 प्रतिशत 
•    रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार जितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है- तीसरे साल 
•    भारत के जिस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी- विकास गौड़ा 
•    केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजन…

No comments: