Thursday 27 September 2018

26 अगस्त का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूं

26 अगस्त का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूं
..................
•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास समेत कुल जितने ऐथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया-20
•    भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने जिस देश की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है- इज़रायल
•    पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने जितने किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है-52 किलोग्राम

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और जिस महिला वेटलिफ्टर को देश के शीर्ष खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया- मीराबाई चानू
•    जिस देश ने एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- जर्मनी
•    जिस भारतीय अभिनेता को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है- सोनू सूद
•    वह टैंक जिसके लिए भारतीय सेना 1,000 इंजन की खरीद को मंजूरी दी है – टी-72
•    सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की मान्यता संबंधी फैसला सुनाते हुए इस काम के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया - स्कूल में एडमिशन के लिए
•    भारतीय हॉकी की आवाज़ के रूप में प्रसिद्ध कमेंटेटर जिनका हाल ही में निधन हो गया – जसदेव सिंह
•    इतने राज्यों ने तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर नियंत्रण हेतु समान तेल के दाम रखने का प्रस्ताव रखा है – 5
•    वह भाला फेंक खिलाड़ी जिसे हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया – नीरज चोपड़ा
•    वह मशीन जिसे दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए लॉन्च किया गया – वायु

No comments: