Tuesday, 28 August 2018

weekly current affairs

weekly current affairs

• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेईई (एडवांस्ड) में सुधार के लिए इनकी अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया – भास्कर राममूर्ति
• वह देश जिसने केरल को बाढ़ आपदा राहत के तौर पर 700 करोड़ रुपए की मदद देने की पेशकश की है - संयुक्त अरब अमीरात
• इन्हें हाल ही में कांग्रेस पार्टी का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है – अहमद पटेल
• वह भारतीय महिला पहलवान जिसने एशियाई खेलों के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता – विनेश फोगट
• वह भारतीय निशानेबाज जिसने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता – सौरभ चौधरी
• इन्हें हाल ही में कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है – प्रोफेसर नीलिमा सिंह
• वह चुनाव जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटा का प्रयोग नहीं किये जाने का आदेश सुनाया – राज्यसभा चुनाव
• वह स्थान जहां नशाखोरी के खिलाफ संयुक्त सचिवालय बनाये जाने का निर्णय लिया गया – पंचकूला
• वह देश जहां सुषमा स्वराज ने पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है –
मॉरीशस
• तुर्की की मुद्रा का नाम जिसमें भारी गिरावट के कारण विश्वभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के संकेत जारी किये जा रहे हैं –
लीरा
• वह देश जिसके नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने अधिकारिक आवास को यूनिवर्सिटी में बदलने का निर्णय लिया है - पाकिस्तान
• पाकिस्तान के किस स्थान पर चीन द्वारा शहर बसाए जाने की घोषणा की गई है - ग्वादर
• केंद्र सरकार ने 8 फरवरी 2019 से शहरी इलाकों में रात 9 बजे और ग्रामीण इलाकों में शाम जितने बजे तक एटीएम में पैसा भरने का निर्देश दिया है -6 बजे
• मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में अपने देश के जिस टावर का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी टावर' रखने की घोषणा की- साइबर टावर
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 5-5 लाख रुपये के 3 पुरस्कार देने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के जिस पूर्व महासचिव और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का 80 साल की उम्र में हाल ही में निधन हो गया-
कोफी अन्नान
• वह स्थान जहां भारत की पहली पार्किंग अथॉरिटी बनाई जाएगी – मुंबई
• वह राज्य जहां अभयम-181’ नामक मोबाइल एप लांच किया गया है – गुजरात
• वह स्थान जहां अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाँ उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य द्वारा गंगा में प्रवाहित की गईं –
हार की पौड़ी
• वह खिलाड़ी जिसने एशियाई खेल 2018 के पहले दिन स्वर्ण पदक अर्जित किया है – बजरंग पूनिया
• हाल ही में किये गये शोध के अनुसार इस क्षेत्र की बर्फ पिघलने से भारत में मॉनसून प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की गई है –
आर्कटिक
• वह क्रिकेटर जिसने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच कैच लेकर रिकॉर्ड बनाया है – ऋषभ पंत
• वह अन्तरिक्ष एजेंसी जिसने भारत के चंद्रयान-1 द्वारा भेजे गये आंकड़ो के आधार पर चंद्रमा पर बर्फ होने की पुष्टि की है – नासा
• इन्हें हाल ही में जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है – सत्यपाल मलिक
• बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिन्हें बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है -
लालजी टंडन
• वह राज्य जिसने सभी धर्मों के धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान किया – पंजाब
• आम आदमी पार्टी से इस नेता ने हाल ही में इस्तीफा दिया – आशीष खेतान
• महिला शूटर जिसने एशियाई खेलों के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल जिताया - राही सरनोबत
• जिस पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता का 22 अगस्त 2018 को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल में निधन हो गया- गुरुदास कामत
• तमिलनाडु होटल संघ ने खाना पैक कराने के लिए अपने बर्तन और बैग लाने वाले ग्राहकों को बिल में जितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है-5%
• अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्वविदों के एक दल ने जिस अफ्रीकी देश में 4,300 से 5,000 वर्ष पुराने कब्रिस्तान 'लोथागम नॉर्थ पिलर साइट' का पता लगाया है जिसे इस क्षेत्र का शुरुआती और बड़ा कब्रिस्तान बताया जा रहा है- केन्या
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 21 अगस्त 2018 को बीजेपी नेता और पूर्व सांसद लालजी टंडन को जिस राज्य का राज्यपाल नियुक्त कर दिया हैं- बिहार
• जिस राज्य सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 289 किमी लंबे चार लेन राजमार्ग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नाम 'अटल पथ' रखने का फैसला किया है- उत्तर प्रदेश सरकार
• जिस पूर्व सेना प्रमुख को 17 अगस्त 2018 को अमेरिका के 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान से सम्मानित किया गया है- दलबीर सिंह सुहाग
• भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक ने जितने प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे आसानी से इंफ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ (आईबीडी) का पता लगाया जा सकता है- 50
• केरल को बाढ़ से उबारने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार ने जितने करोड़ रुपये की मदद के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ठुकरा सकती है- 700 करोड़ रुपये
• अमेरिकी संस्था 'पॉपुलेशन रेफरेंस ब्यूरो' के अध्ययन के मुताबिक, भारत जिस वर्ष में दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश हो सकता है-
वर्ष 2050
• अफगानिस्तान और अमेरिका 04 सितंबर 2018 को जिस देश की अगुआई में आतंकी संगठन तालिबान के साथ होने वाली शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे- रूस
• विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में जो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास बनाया है- स्वर्ण पदक
• जिस भारतीय शूटर ने 20 अगस्त 2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता एशियाई खेलों 2018 में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता- दीपक कुमार
• सीबीएसई ने 2020 से इस कक्षा के एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव किये जाने की घोषणा की है:
बोर्ड एग्जाम
• ईरान द्वारा निर्मित पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान का नाम है – कौसर
• भारत के वरिष्ठ पत्रकार एवं सिंडिकेट नाम से कॉलम लिखने के लिए प्रसिद्ध लेखक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया –
कुलदीप नैयर
• वह दक्षिण अमेरिकी देश जिसके तेल निर्यात पर अमेरिका द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जाने पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है – वेनेजुएला
• भारत के किस 15 वर्षीय खिलाड़ी जिसने निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है – शार्दुल विहान
• अंकिता रैना ने इस खेल में एशियाई गेम्स के पांचवें दिन कांस्य पदक जीता है – टेनिस
• नीति आयोग ने 23 अगस्त 2018 को भारतीय हिमालयन क्षेत्र में निरंतर विकास पर विषय संबंधी जितने रिपोर्टों की शुरूआत की हैं- पांच
• फोर्ब्स की सूची (2018) के मुताबिक, जिस अभिनेता ने सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय अभिनेताओं की सूची में 2 वर्षों से शीर्ष पर रहे शाहरुख खान को पछाड़ दिया है-
अक्षय कुमार
• जिस राज्य सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की- राजस्थान
• अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ के अनुसार वर्ष 2018 और 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.5%
• जिस भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया हैं- झूलन गोस्वामी
• राही सरनोबत ने एशियाई खेल 2018 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में जो पदक जीता हैं- स्वर्ण पदक
• वह भारतीय कंपनी जिसका मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
• ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री जिन्हें देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है और जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे - स्कॉट मॉरिसन
• सुप्रीम कोर्ट ने द्वारा जारी निर्देश में घरेलू झगड़े, दहेज हत्या के मामले में इस व्यक्ति के रिश्तेदारों को पुख्ता सबूत बिना नामजद नहीं किया जाना चाहिए – पति
• वह देश जिसके साथ भारत की सेना की हॉटलाइन स्थापित किये जाने को लेकर सहमति व्यक्त की गई – चीन
• टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में बल्लेजाबी में इस खिलाड़ी को टॉप स्थान हासिल हुआ है:
विराट कोहली
• वह राज्य जहां नेवी ने “ऑपरेशन मदद” शुरू किया – केरल

No comments: