Daily questions
By #Arvind Chauhan
1. आकाश मिसाइल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः-
1. यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है।
2. इसमें लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइल जैसे हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की क्षमता है।
दिए गए कथनों में से कौन सा/से सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) ना तो 1 और ना ही 2
2. भैरी क्या हैं?
(a) ये दक्षिणी भारत में सिंचाई के लिए उपयोग किए जाने वाले पारंपरिक टैंक हैं।
(b) वे पश्चिम बंगाल में की जाने वाली जलीय कृषि का एक प्रकार है।
(c) ये एक स्वदेशी दुधारू नस्ल हैं।
(d) ये मैदानी क्षेत्र में सिंचाई के लिए उपयोग की जाने वाली प्राचीन नहर हैं।
3. JPSS-1 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः-
1. यह समय पर और सटीक मौसम पूर्वानुमानों के लिए और पर्यावरण संबंधी घटनाओं को ट्रैक करने के लिए आवश्यक डाटा प्रदान करना है।
2. यह ध्रुवीय कक्षा में पृथ्वी के परिक्रमण के लिए तैयार किए गए चार अगली पीढ़ी के परिचालन पर्यावरण उपग्रहों की श्रृंखला में पहला है।
3. यह संयुक्त रूप से इसरो और रोसकोसमोस (रूस) द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
दिए गए कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 2
4. ‘अनेकान्तवाद’ और ‘स्यादवाद’ का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस धर्म/संप्रदायों से संबंधित है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) आजीविक
(d) बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही को चुनेंः-
1. ध्वनि तरंगें निर्वात्त में सबसे तेज यात्र करती है।
2. ध्वनि बूम ध्वनि की तुलना में अधिक गति के साथ यात्र करने वाली वस्तु के साथ जुड़ी एक घटना है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) ना तो 1 ना ही 2
Answer:
1. c
2. d
3. a
4. b
5. d
No comments:
Post a Comment