Saturday, 11 August 2018

Current affairs Daily gk

हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्रालय ने मोबाइल ऐप ''निर्यात मित्र'' लॉन्च किया है- वाणिज्य मंत्रालय

•    जिस उच्च न्यायालय ने राज्य में भीख मांगने को अपराध क्षेत्र से बहार कर दिया है- दिल्ली

•    जिस राज्य में हाल ही में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ आयोजित किया गया- केरल

•    जिस भारतीय संस्थान ने आरआईएसईसीआरईईके (RISECREEK) नामक एक देसी चिप विकसित किया है- आईआईटी मद्रास

•    विश्व जैव ईंधन दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-10 अगस्त

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की जितने अतिरिक्त बटालियन बनाने को मंजूरी दे दी हैं- चार

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच कारोबार‍ निदान सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- कोरिया

•    मध्य प्रदेश के जिस राष्ट्रीय उद्यान के हाथियों को वीक लांग पिकनिक मिली है- कान्हा टाइगर रिजर्व

•    जिस राज्य सरकार ने भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले की स्थापना हेतु टेक महिंद्रा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- तेलंगाना

•    वह देश जिसने महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का 14 वां संस्करण जीता है- नीदरलैंड्स

No comments: