Current Affairs 17 August 2018
®®®®®®®®®®®®®®®®®®
• पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज जिन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है - रमेश पोवार
• रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल की विरासत के प्रति लोगों को जागरूकता बनाने के लिए इतने रेलवे स्टेशनों पर 'डिजिटल स्क्रीन' लॉन्च किया – 22
• इस भारतीय क्रन्तिकारी के नाम पर दुनियाभर में 37 सांस्कृतिक केंद्रों का नाम रखा जाएगा – स्वामी विवेकानंद
• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए पांच लाख रुपये की 'ऋतु बीमा' योजना लॉन्च की है – तेलंगाना
• वह देश जहां मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस आयोजित की गई थी – ब्राज़ील
• भारत के इस शहर में देश के पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म हुआ – मुंबई
• वह देश जिसमें राजमार्ग निर्माण हेतु भारत ने 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि जारी की है – नेपाल
• वह देश जिससे परमाणु संधि समाप्त किये जाने के बाद अमेरिका ने एक्शन ग्रुप बनाने की घोषणा की है – ईरान
• वह कम्पनी जिसके साथ आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए समझौता किया गया – फ़ोनपे
• वह डैम जिसे बनाये जाने में भारत द्वारा अफगानिस्तान की मदद का पाकिस्तान ने विरोध किया – शहतूत डैम
• इन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल का अध्यक्ष बनाया गया – नंदूला रघुराम
• वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसने एशियाई खेलों से नाम वापिस लिया – लिएंडर पेस
• ट्रंप ने सीआईए के इस पूर्व प्रमुख की सुरक्षा मंजूरी रद्द की - जॉन ब्रेनन
• सूडान की वह नदी जिसमें बच्चों से भरी एक नाव पलटने पर 22 बच्चों की मौत हो गई – नील नदी
• वह देश जिसने हाल ही में विदेशियों द्वारा उनके देश में घर खरीदने पर प्रतिबन्ध लगाया है – न्यूज़ीलैंड
• शॉर्ट सर्विस कमीशन में 5 से इतने साल की सेवा शामिल है -14
• इस राज्य सरकार ने बीमा योजना शुरू की है, जिसके तहत बीमाधारकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मिलेंगे फिर चाहे बीमाधारक की मौत प्राकृतिक हो या आकस्मिक -तेलंगाना
• गोवरी समुदाय मुख्य रूप से इस भारतीय राज्य में पाए जाते हैं -महाराष्ट्र
• मृदा विज्ञान की विश्व सभा इस देश में आयोजित की गई -ब्राजील
• हाल ही में भारत में पाया गया एक "आक्रामक कीट" एशिया में किसानों की खाद्य सुरक्षा और आजीविका को ख़राब कर सकता है। अफ्रीका में पैदा हुई इस आक्रामक कीट का नाम क्या है -फाल आर्मीवर्म
• कैस्पियन सागर सीमा में कुल इतने देश लगते हैं -5
• भारत का 53वां ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव इसने प्राप्त किया -निहाल सरिन
• न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के लिए नए कोच के रूप में इन्हे नामित किया गया -गैरी स्टीड
• वो भारतीय क्रिकेटर, जिनका हाल ही में निधन हो गया और उन्हें 1972 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था -अजीत वाडेकर
• संयुक्त राष्ट्र महासभा (यू एन जी ए) की नवनिर्वाचित अध्यक्ष 10 - 14 अगस्त भारत यात्रा पर थीं -मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा गार्सेस
• ''ऋतु बीमा'' योजना तेलंगाना में शुरू की गयी, इस राज्य के मुख्यमंत्री का नाम है -चंद्रशेखर राव
• बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने कहा कि आदिवासी गोवारी समाज को एसटी का दर्जा दिया जाए। गोवरी समुदाय मुख्य रूप से इस राज्य में पाए जाते हैं -महाराष्ट्र
No comments:
Post a Comment