Current Affairs 16 August 2018
®®®®®®®®®®®®®®®®®®
• भारत ने नेपाल में तराई सड़क परियोजना के लिए जितने मिलियन नेपाली रुपये का अनुदान जारी किया-470 मिलियन
• वन्यजीव संरक्षण के लिए भारत के पहले अनुवांशिक बैंक का जिस शहर में उद्घाटन किया गया है- हैदराबाद
• भारत ने अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिस देश के अस्पतालों, चैरिटेबल ट्रस्टों और शैक्षणिक संस्थानों को 30 ऐंबुलेंस और 6 बसें उपहार में दी है- नेपाल
• केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 'स्मार्ट सिटी' प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं जिसके तहत जिस शहर के कई हिस्सों में मुफ्त वाईफाई और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया जाएगा- दिल्ली
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से करीब जितने मिनट का भाषण दिये-82 मिनट
• सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तंबाकू उत्पादों के पैकेट के जितने प्रतिशत हिस्से पर चेतावनी वाली तस्वीर छापना अनिवार्य रूप से जारी रहेगा-85%
• इन्हें हाल ही में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है - आनंदीबेन पटेल
• भारतीय टीम को पहली बार विदेशी धरती पर सीरीज़ जिताने वाले उस पूर्व क्रिकेट कप्तान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – अजीत वाडेकर
• वह शहर जो इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण में रहने के लिए लिहाज से प्रथम स्थान पर है – वियना
• वह शहर जो इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण के परिणामस्वरूप जारी आंकड़ों में अंतिम पायदान पर रहा – दमिश्क (सीरिया)
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में भारत द्वारा 2022 में अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले इस अंतरिक्ष यान के बारे में जिक्र किया – गगनयान
• वह अभिनेता जिन्हें हाल ही में सड़क सुरक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है – अक्षय कुमार
• भारत राष्ट्र ने 15 अगस्त 2018 को ___वां स्वतंत्रता दिवस मनाया- 72
• 'पिच टू मूव' नाम से एक प्रतियोगिता इस आयोग ने शुरू की -नीति
• राष्ट्रपति ने सशस्त्र सेना कर्मियों तथा अर्धसैनिक बलों के सदस्यों को 131 ___ पुरस्कार देने की स्वीकृति दी है -शौर्य
• 13 अगस्त को प्रति वर्ष ___ दिवस मनाया जाता है -विश्व अंगदान दिवस
• भारत सरकार ने इस देश में तराई सड़क परियोजना के लिए 470 मिलियन नेपाली रुपये अनुदान जारी किया है -नेपाल
• एशियन गोल्ड मेडलिस्ट और ध्यान चंद अवॉर्ड विनर ऐथलीट का निधन हो गया -हाकम सिंह भट्टल
• इस पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है -रमेश पोवार
• यह बॉलीवुड अभिनेता बने सड़क सुरक्षा अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर -अक्षय कुमार
• छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का 14 अगस्त 2018 को 90 साल की उम्र में निधन हो गया -बलरामजी दास टंडन
• खड़गा प्रसाद शर्मा ओली इस देश के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं -नेपाल
• बिध्य देवी भंडारी इस देश के वर्तमान राष्ट्रपति हैं -नेपाल
• रक्षा मंत्रालय ने 13 अगस्त 2018 को नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के लिए कुल इतने गश्ती पोतों की खरीद की मंजूरी प्रदान कर दी -छह
• भारतीय सेना पर्वतारोहण के क्षेत्र में शीर्ष ऊंचाई प्राप्त करने के उद्देश्य से 2019 में विश्व की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी ___ अभियान की तैयारी शुरू की -माउंट मकालू
• शिन्हुआ इस देश की सरकारी एजेंसी है -चीन
14 अगस्त 1941 को ऐतिहासिक 'अटलांटिक चार्टर' समझौता अमेरिका और इस देश के बीच किया गया था -ब्रिटेन
• ___ ने बीमा सर्वेक्षणकर्ताओं के मानदंडों के लिए कार्यकारी समूह का गठन किया -आईआरडीए
• इस बैंक ने लेन-देन के लिए आधार कार्ड बेस्ड आइरिश (पुतली) प्रमारीकरण शुरू किया, ऐसा करने वाला यह पहला बैंक है -एक्सिस बैंक
• स्पेन के इस स्टार डिफेंडर ___ ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया -गेरार्ड पीक
• टेक सॉलूशन्स मास्टर्स में ख़िताब जीतने के साथ एशियाई टूर पर जीत दर्ज करने वाले सबसे युवा भारतीय गोल्फर हैं - विराज मदप्पा
• न्यायमूर्ति __ ने बिजली मंत्रालय में विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष पद पर 13 अगस्त 2018 को शपथ ली -मंजुला चेल्लूर
• पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री ___ समेत 329 नवनिर्वाचित सदस्यों ने 13 अगस्त 2018 को नेशनल असेंबली में शपथ ली -इमरान खान
• पाकिस्तान स्वतंत्रा दिवस इस दिन मनाता है -14 अगस्त
• कामेट पर्वत (माउंट कामेट) भारत के इस राज्य में है -उत्तराखंड
No comments:
Post a Comment