Wednesday, 8 August 2018

मुजफ्फरपुर कांड: बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा

बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में पति का नाम आने के बाद मंजू ने अपने पद से इस्तीफा दिया। मामले में पति का नाम सामने आने के बाद से ही उन पर (वर्मा पर) उंगली उठाई जा रही है। इसके साथ ही नीतीश कुमार एक्शन न लेने के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। 
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि मंजू वर्मा अगर मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह यौन शोषण कांड में संलिप्त पाई गईं या उनके खिलाफ कुछ भी पाया गया तो उनसे इस्तीफा देने को कहा जा सकता है।

किसी को नहीं बख्शेंगे

पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि 'हम किसी को बख्शने वाले नहीं हैं। हमने आज तक समझौता नहीं किया। लेकिन अगर फिर भी हमें गाली देने ही तो दीजिए। कैसे कैसे लोगों से गाली दिलवा रहे हैं।'

उन्होंने मीडिया से इशारों में कहा 'जरा सकारात्मक खबरों पर भी नजरें डालिए। अगर एक दो नकारात्मक घटना हो गई और उसी पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन हमारा मकसद एकदम साफ है। जो गलत करेगा वो अंदर जाएगा। और उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा।'
Source Amar Ujala

No comments: