करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ
..................
• नीति आयोग ने 23 अगस्त 2018 को भारतीय हिमालयन क्षेत्र (Indian Himalayan Region ) में निरंतर विकास पर विषय संबंधी जितने रिपोर्टों की शुरूआत की हैं- पांच
• फोर्ब्स की सूची (2018) के मुताबिक, जिस अभिनेता ने सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय अभिनेताओं की सूची में 2 वर्षों से शीर्ष पर रहे शाहरुख खान को पछाड़ दिया है- अक्षय कुमार
• जिस राज्य सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की- राजस्थान
• अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ के अनुसार वर्ष 2018 और 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.5%
• जिस भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया हैं- झूलन गोस्वामी
• राही सरनोबत ने एशियाई खेल 2018 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में जो पदक जीता हैं- स्वर्ण पदक
• वह भारतीय कंपनी जिसका मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
• ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री जिन्हें देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है और जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे - स्कॉट मॉरिसन
• सुप्रीम कोर्ट ने द्वारा जारी निर्देश में घरेलू झगड़े, दहेज हत्या के मामले में इस व्यक्ति के रिश्तेदारों को पुख्ता सबूत बिना नामजद नहीं किया जाना चाहिए – पति
• वह देश जिसके साथ भारत की सेना की हॉटलाइन स्थापित किये जाने को लेकर सहमति व्यक्त की गई – चीन
• टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में बल्लेजाबी में इस खिलाड़ी को टॉप स्थान हासिल हुआ है: विराट कोहली
• वह राज्य जहां नेवी ने “ऑपरेशन मदद” शुरू किया – केरल
No comments:
Post a Comment