8 जुलाई का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हुँ
......................
• एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष वीज़ा खत्म होने के बाद भी कितने भारतीय अमेरिका में रुके रहे – 21,000 भारतीय
• गोवा सरकार द्वारा लॉन्च की गई एप्प आधारित टैक्सी सेवा का नाम है – गोवा माइल्स (GoaMiles)
• वह बैंक जिसके साथ NHAI ने 25,000 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक असुरक्षित ऋण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये – एसबीआई
• उत्तूर भारत की सफेद सीमेंट की जरूरत को पूरा करने के लिए खनन पट्टे को मंजूरी के लिए एफएजीएमआईएल को इस राज्य सरकार से आशय पत्र प्राप्त हुआ – हिमाचल प्रदेश
• वह स्थान जहां दक्षिण भारत के बैंकों की वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एपीवाई रणनीति-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई – बेंगलुरु
• युवा और खेल मामलों के राज्य मंत्री (स्वुतंत्र प्रभार) कर्नल राज्येवर्धन राठौर ने महिला पर्वतारोही दल को जिस पर्वत के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया – माउंट मनीरंग
• वह स्थान जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हीरक जयंती समारोह के समापन आयोजन के रूप में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया – तिरुवनंतपुरम
• वह देश जहां भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कुचिभितोला की हत्या के आरोप में आरोपी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है – अमेरिका
• हाल ही में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का निधन हो गया, वे इस आंदोलन के प्रमुख नेता माने जाते थे – द्रविड़ आंदोलन
• वह अर्थशास्त्री जिन्हें आरबीआई ने हाल ही में बोर्ड में शामिल किया है – स्वामीनाथन गुरुमूर्ति
• वह स्थान जहां विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र आरंभ किया गया - आन्ध्र प्रदेश
• ट्राई ने हाल ही में जिस मोबाइल एप्प और माय-कॉल को उमंग प्लेटफार्म के साथ जोड़ने की घोषणा की है – डीएनडी 2.0
No comments:
Post a Comment