6 अगस्त से 11 अगस्त के बीच का करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ!
.......................
• जिस राज्य सरकार ने सांप के काटने, नाव दुर्घटना, सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने और गैस लीकेज को भी आपदा की श्रेणी में शामिल किया है- उत्तर प्रदेश सरकार
• ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बाज़ार पूंजीकरण के मामले में जिस देश को पछाड़कर जापान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शेयर बाज़ार बन गया है- चीन
• विश्व चैंपियनशिप के ग्लोबल ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय ऐथलीट हिमा दास को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने जितने लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी है-20 लाख रुपये
• जिस देश की सरकार ने भारतीय मूल के लोगों में अंग प्रतिरोपण की समस्याओं से निपटने के लिए नया कानून लाने की घोषणा की- ब्रिटेन सरकार
• जिस हाई कोर्ट ने 03 अगस्त 2018 को टाइगर रिजर्व में हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाई- उत्तराखंड हाई कोर्ट
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस विवादित अनुच्छेद की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए टाल दी है – अनुच्छेद 35ए
• वह योजना जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा 122 नई शोध परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई – IMPRINT-2
• वह देश जो अमेरिका से एसटीए-1 रैंकिंग हासिल करने वाला तीसरा एशियाई देश बना – भारत
• वह स्टेशन जिसका नाम परिवर्तित करके दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन रख दिया गया है – मुग़लसराय जंक्शन
• नागरिक अधिकारों के कार्यकर्ता रैफ बदावी की रिहाई संबंधी विवाद के चलते सऊदी अरब ने इस देश के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाने की घोषणा की है – कनाडा
• जिस राज्य साक्षरता मिशन द्वारा आयोजित साक्षरता परीक्षा में 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा भी शामिल हुईं जो यह परीक्षा देने वाली राज्य की सबसे उम्रदराज़ महिला हैं- केरल
• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में उज्ज्वला योजना के तहत जितने करोड़ निशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान किये गये-5 करोड़
• यूनाइटेड किंगडम सरकार ने जिस देश के लोगों की समस्या को देखते हुए अंग दान और उत्तक दान के कानून में बदलाव करने का फैसला किया है- भारत
• भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी स्वास्तिका घोष और सिंगापुर की जिंगयी जोउ की जोड़ी ने हांगकांग जूनियर एवं कैडेट ओपन 2018 में जूनियर लड़कियों के युगल वर्ग में जो पदक हासिल किया- कांस्य पदक
• वह देश जिसने आतंरिक मामलों में हस्तनक्षेप के कारण कनाडा के साथ व्यादपारिक संबंधों पर रोक लगाई- सउदी अरब
• वह राज्य जहां किसानों के लिए पांच लाख रुपये के जीवन बीमा योजना की घोषणा की गई – तेलंगाना
• सेन्ट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने इस शहर को देश का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया – गुड़गांव
• जिन तीन न्यायधीशों ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों के रूप में शपथ ग्रहण की उनमें महिला न्यायधीश का नाम है – जस्टिस इंदिरा बनर्जी
• वह देश जिसने हाइपरसोनिक विमान का विश्व में पहली बार सफल परीक्षण किया – चीन
• वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसकी विधानसभा ने अपने लिए अलग लोक सेवा आयोग बनाए जाने हेतु विधेयक पारित किया – दिल्ली
• एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष वीज़ा खत्म होने के बाद भी कितने भारतीय अमेरिका में रुके रहे – 21,000 भारतीय
• गोवा सरकार द्वारा लॉन्च की गई एप्प आधारित टैक्सी सेवा का नाम है – गोवा माइल्स (GoaMiles)
• वह बैंक जिसके साथ NHAI ने 25,000 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक असुरक्षित ऋण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये – एसबीआई
• उत्तूर भारत की सफेद सीमेंट की जरूरत को पूरा करने के लिए खनन पट्टे को मंजूरी के लिए एफएजीएमआईएल को इस राज्य सरकार से आशय पत्र प्राप्त हुआ – हिमाचल प्रदेश
• वह स्थान जहां दक्षिण भारत के बैंकों की वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एपीवाई रणनीति-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई – बेंगलुरु
• युवा और खेल मामलों के राज्य मंत्री (स्वुतंत्र प्रभार) कर्नल राज्येवर्धन राठौर ने महिला पर्वतारोही दल को जिस पर्वत के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया – माउंट मनीरंग
• वह स्थान जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हीरक जयंती समारोह के समापन आयोजन के रूप में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया – तिरुवनंतपुरम
• वह देश जहां भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कुचिभितोला की हत्या के आरोप में आरोपी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है – अमेरिका
• हाल ही में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का निधन हो गया, वे इस आंदोलन के प्रमुख नेता माने जाते थे – द्रविड़ आंदोलन
• वह अर्थशास्त्री जिन्हें आरबीआई ने हाल ही में बोर्ड में शामिल किया है – स्वामीनाथन गुरुमूर्ति
• वह स्थान जहां विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र आरंभ किया गया - आन्ध्र प्रदेश
• ट्राई ने हाल ही में जिस मोबाइल एप्प और माय-कॉल को उमंग प्लेटफार्म के साथ जोड़ने की घोषणा की है – डीएनडी 2.0
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल सहित जितने वैश्विक धरोहरों और बी श्रेणी के 11 स्मारकों का प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया है जो 08 अगस्त 2018 से लागू हो गया-6
• जिस राज्य सरकार ने आर्म्स लाइसेंस जारी करने और नवीनीकरण के समय पूर्व सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों को डोप टेस्ट की अनिवार्यता से छूट दी है- पंजाब सरकार
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत
• केंद्र सरकार ने आयात कम करने के लिए जितने टेक्सटाइल उत्पादों पर आयात शुल्क को बढ़ा दिया है-328
• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस भारत में जिस दिन को मनाया जाता है-7 अगस्त
• जिस आयोग ने अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट द्वारा भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
• वह भारतीय शहर जहां विश्व प्रसिद्ध फर्नीचर मेगा स्टोर आइकिया (IKEA) ने अपना शोरूम खोला है – हैदराबाद
• इन्होने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ग्रहण की – न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन
• वह दिन जब प्रत्येक वर्ष अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है – 09 अगस्त
• वह देश जिसने 16 बिलियन डॉलर की अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है – चीन
• वह राज्य जिसने हाल ही में ओबीसी समुदाय के लोगों को 500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की – महाराष्ट्र
• इन्हें हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति के रूप में चयनित किया गया – हरिवंश नारायण
• हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्रालय ने मोबाइल ऐप ''निर्यात मित्र'' लॉन्च किया है- वाणिज्य मंत्रालय
• जिस उच्च न्यायालय ने राज्य में भीख मांगने को अपराध क्षेत्र से बहार कर दिया है- दिल्ली
• जिस राज्य में हाल ही में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ आयोजित किया गया- केरल
• जिस भारतीय संस्थान ने आरआईएसईसीआरईईके (RISECREEK) नामक एक देसी चिप विकसित किया है- आईआईटी मद्रास
• विश्व जैव ईंधन दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-10 अगस्त
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की जितने अतिरिक्त बटालियन बनाने को मंजूरी दे दी हैं- चार
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच कारोबार निदान सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- कोरिया
• मध्य प्रदेश के जिस राष्ट्रीय उद्यान के हाथियों को वीक लांग पिकनिक मिली है- कान्हा टाइगर रिजर्व
• जिस राज्य सरकार ने भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले की स्थापना हेतु टेक महिंद्रा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- तेलंगाना
• वह देश जिसने महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का 14 वां संस्करण जीता है- नीदरलैंड्स
No comments:
Post a Comment