Tuesday, 28 August 2018

27 अगस्त 2018 के मुख्य समाचार

*27 अगस्त 2018 के मुख्य समाचार👉*

राहुल गांधी को अपने कार्यक्रम में बुलाएगा आरएसएस, आयोजित होगा खुला सत्र

गोधरा 2002: साबरमती एक्सप्रेस मामले में दो लोग दोषी करार, तीन बरी
नेहरू कांग्रेस के नहीं, देश के नेता, तीन मूर्ति मेमोरियल का स्वरूप न बदले सरकार: मनमोहन की मोदी को चिट्ठीमाय सिटी माय प्राइडः तिरुपति बना देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक
अमेरिका: शूटआउट से दहला फ्लोरिडा, संदिग्ध सहित 3 लोगों की मौत
अहमदाबाद: चार मंजिला इमारत ढही, मलबे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका
कितना काला धन विदेशों से वापस आया, माेदी काे देना होगा हिसाब: बाबूलाल मरांडी
सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप से पूछा- देश में अब तक शिकायत अधिकारी नियुक्त क्यों नहीं किया गया?
श्रीनगर की लड़की से मेजर गोगोई का मेलजोल था: आर्मी कोर्ट; हो सकता है कोर्ट मार्शल
एशियन गेम्स 2018: नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता, एशियाई खेलों में जेवलिन थ्रो के इतिहास में भारत को पहला स्वर्ण पदक

एशियन गेम्स 2018: महिला हॉकी में लगातार 8वीं बार सेमीफाइनल में भारत, पाक बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में विकास

एशियन गेम्स 2018: सिंधु बैडमिंटन के 56 साल के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय, यामागुची को हराया

एशियन गेम्स 2018: सुधा ने 3000 मीटर स्टेपलचेज में जीता सिल्वर मेडल
रेड कॉर्नर नोटिस बगैर भी मेहुल चौकसी का प्रत्यर्पण संभव: सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार को लिखी चिट्ठी
इटावा: चाचा की शिकायत करने कोतवाली पहुंचा 12 साल का बच्चा, कहा-मुझे मारते हैं और पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं भेजते
*बागपत: दो सुमदायों के बीच हिंसक झड़प, घायलों में 1 की हालत गंभीर; कई थानों की फोर्स तैनात*
यूपी: विपक्ष के हंगामे के बीच 34 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
बिहार: रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा ने दिए महागठबंधन में जाने के संकेत, पासवान बोले- मतभेद नहीं, साथ चुनाव लड़ेंगे
नेपाल में बना दक्षिण एशिया का पहला डिजिटल रेस्त्रां, यहां रोबोट खाना परोसने के साथ नेपाली और अंग्रेजी में करते हैं बात

70 के दशक में #SteveJobs के बनाए कंप्यूटर की नीलामी होगी, अभी भी काम कर रही मशीन; दो करोड़ रुपए रखी गई बेस प्राइस

बैलेट पेपर से चुनाव का 70 % पार्टियों ने किया समर्थन, बीजेपी पड़ी अलग-थलग: कांग्रेस

1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस का कोई रोल नहीं है : कैप्टन अमरिंदर सिंह

महिलाओं के बीच पैठ बनाने के लिए कांग्रेस अब NSUI की तर्ज पर बनाएगी प्रियदर्शनी ब्रिगेड

90 साल की 'दादी मां' ने पहली बार भरी उड़ान, पीएम मोदी ने कहा- अनोखा है ये दृश्य

एशियन गेम्स: धरुण ने 400 मीटर बाधा दौड़ में जीता सिल्वर मेडल, संतोष चूके

कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री का दावा, 'सिद्धरमैया फिर से बन सकते हैं मुख्यमंत्री'
संयुक्त राष्ट्र में पाक विदेश मंत्री से हो सकती है सुषमा स्वराज की मुलाकात

No comments: