Monday 2 July 2018

Upsc_topper_group

#Upsc_topper_group
उरुग्‍वे सम्‍मेलन से विश्‍व व्‍यापार संगठन का उदय हुआ था। उरुग्‍वे सम्‍मेलन से जुड़े निम्‍नलिखित कथनों पर विचार करें:
1) कृषि समझौता एक अंतर्राष्‍ट्रीय संधि है जिसका निर्धारण उरुग्वे सम्‍मेलन के दौरान हुआ था।

2) कृषि समझौता के तीन स्‍तंभ हैं – घरेलू मदद, बाजार पहुँच और निर्यात छूट।
3) उरुग्वे सम्‍मेलन के मुख्‍य उद्देश्‍य कृषि छूट में कमी करना, विदेशी निवेश पर रोक को हटाना और बैंकिंग और बीमा जैसी सेवाओं में खुले व्‍यापार की प्रक्रिया की शुरुआत करना था।
उपरोक्‍त विकल्‍पों में से कौन सत्‍य हैं?

A.  केवल 1 और 3
B.  केवल 2 और 3
C.  उपरोक्‍त में से कोई नहीं
D.  उपरोक्‍त सभी

No comments: