Sunday, 29 July 2018

_Daily one liner current affairs 27 July 2018_

*_Daily one liner current affairs 27 July 2018_*

•    कारगिल विजय दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-26 जुलाई

•    जम्मू-कश्मीर के फुटबॉल क्लब रियल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी बीवीबी बोरूशिया डार्टमंड क्लब में प्रशिक्षण लेने जिस देश में जाएंगे- जर्मनी

•    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर जब तक कर दी है-31 अगस्त

•    केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2018 को वोडाफोन इंडिया और जिस मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रस्ता वित विलय को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है- आइडिया सेल्यु्लर

•    वैश्विक आशावादी सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ- छठा

•    केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने भारत की पोषण चुनौतियों के लिए राष्ट्रीय परिषद् की बैठक जिस शहर में आयोजित की गयी- नई दिल्ली

•    पाकिस्तान में हुए चुनावों में इस हिन्दू नेता ने जनरल सीट पर चुनाव जीता – डॉ. महेश कुमार मलानी

•    वह राज्य जहां हाल ही में पीपी नल फेनोटाइप नामक अनोखे ब्लड ग्रुप का पता लगाया गया है – कर्नाटक

•    भारत में इस दिन सदी का सबसे लंबा पूर्ण चन्द्रग्रहण दिखाई दिया है – 27 जुलाई 2018

•    ब्रिक्स घोषणापत्र में इस मुद्दे को विशेष रूप से उठाया गया है – आतंकवाद

•    इस सदन ने हाल ही में मानव तस्करी (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 पारित किया –लोक सभा

•    इन्हें हाल ही में अभूतपूर्व समाजसेवी कार्य के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चुना गया – सोनम वांगचुक

 

No comments: