Sunday, 22 July 2018

Current Affairs - 22 July 2018

Current Affairs - 22 July 2018

• वह देश जिसने अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास युमई (तिब्बत) में मानवरहित स्वचालित मौसम निगरानी केंद्र की स्थापना की है- चीन

• राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हरिद्वार से उन्नाव के बीच गंगा किनारे से जितने मीटर के दायरे को ‘नो डेवलपमेंट ज़ोन’ घोषित किया है-100 मीटर

• कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

• वह देश जिसने फिर से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक शिकायत दर्ज कराई है- ईरान

• जिस देश द्वारा टैरिफ लागू करने और ट्रेड वॉर की धमकी के बीच यूरोपीय संघ (ईयू) ने जापान के साथ अब तक के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका

• वह देश जिसे वर्ष 2019 में पछाड़कर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा – ब्रिटेन

• आर्थिक अपराधों पर लगाम लगाए जाने हेतु लोकसभा द्वारा पारित विधेयक - आर्थिक भगोड़ा अपराधी विधेयक, 2018

• भारत का वह पड़ोसी देश जिसने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किये – म्यांमार

• भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जल्द ही 100 रुपये के नये नोट जारी किये जाने की घोषणा की गई. इसके पृष्ठ भाग में चित्र अंकित होगा – रानी की वाव

• गीत लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में.. के लेखक थे, जिनका हाल ही निधन हो गया – गोपाल दास नीरज

No comments: