गवर्नेंस इंडेक्स: केरल टॉप पर, बिहार सबसे नीचे
...............
●देश में सबसे बेहतर तरीके से शासित राज्यों की सूची में केरल ने टॉप किया है। थिंक टैंक पब्लिक अफेयर्स सेंटर (पीएसी) द्वारा जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2018 में केरल सबसे ऊपर तथा बिहार सबसे निचले स्थान पर है।
●बेंगलुरु स्थित पीएसी ने कहा, 'केरल ने लगातार तीसरे वर्ष सबसे बेहतर तरीके से शासित राज्यों की सूची में टॉप किया है।
●इसमें केरल के बाद तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात सूची में क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
●वहीं मध्य प्रदेश, झारखंड तथा बिहार सबसे निचले पायदानों पर हैं।'
●पीएसी के चेयरमैन के. कस्तूरीरंगन ने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए विकास संबंधी चुनौतियों का समाधान करना जरुरी है।
●वहीं इसरो के पूर्व चेयरमैन कस्तूरीरंगन ने कहा, 'पीएआई के जरिए भारत के राज्यों के प्रदर्शन का आंकलन किया जाता है।'
●इस लिस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर, मानव विकास को सपॉर्ट, सामाजिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, महिलाओं-बच्चों की स्थिति का आंकलन किया जाता है।
● वहीं बच्चों के लिए बेहतर जीवनयापन परिस्थितियों की लिस्ट में केरल, हिमाचल प्रदेश और मिजोरम टॉप पर रहे।
No comments:
Post a Comment