Thursday, 19 July 2018

Current Affairs 19 July 2018

Current Affairs 19 July 2018

•    वह देश जिसके साथ पारंपरिक औषधिक व्ययवस्थाए एवं होम्योदपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर हुए एमओयू को मंजूरी प्रदान की गई – क्यूबा

•    महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इतने वर्षीय महिला कैदियों को 50 प्रतिशत वास्तविक सज़ा पूरी होने पर विशेष माफ़ी दिए जाने को मंजूरी प्रदान की गई – 55 वर्षीय

•    उत्तर प्रदेश का वह जिला जहां नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई – देवरिया

•    यूरोपियन यूनियन ने हाल ही में इस सर्च इंजन पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की है – गूगल

•    वह देश जिसने हाल ही में दो वर्ष बाद आपातकाल हटाये जाने की घोषणा की है – तुर्की

•    दक्षिण भारत का वह मंदिर जिसमें महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने को सुप्रीम कोर्ट ने उनका अधिकार बताया – सबरीमाला मंदिर

•    रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2015-17 के बीच देश में रेलवे पटरियों पर ट्रेनों की टक्कर से इतने  लोगों की मौत हुई है - 49,790

•    राज्यसभा के पूर्व सांसद का नाम जिन्होंने हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा दिया है – चंदन मित्रा

•    अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा सौरमंडल में एक ग्रह के 12 और चंद्रमाओं की खोज के बाद इस ग्रह के सबसे अधिक चांद हो गये हैं – बृहस्पति

•    कॉमनवेल्थ गेम्स की भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में फ्रांस में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता – नीरज चोपड़ा

👉 वर्ष 2018 का मानसून सत्र ___तारीख से शुरू हुआ -18 जुलाई

👉 रीता भादुडी का हाल ही में मुंबई में निधन हो गया। वह इस क्षेत्र से जुड़ी थी - अभिनय

👉 सितंबर 2018 में आयोजित होने वाले पहले पांडिचेरी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए यह देश साझेदार होगा -फ्रांस

👉 15 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहाँ बाणसागर नहर परियोजना शुरू की -मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश

👉 इस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के हरित कवर को बढ़ाने के लिए 'मधुगिरि' नामक एक अभियान शुरू किया -हरियाणा

👉 ईयू ने _____ के साथ किया सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) समझौता, इस समझौते से बने मुक्त व्यापार क्षेत्र के तहत दुनिया की कुल जीडीपी का एक तिहाई हिस्सा आएगा -जापान

👉 संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिबंधों के पुनर्निर्माण के खिलाफ इस देश ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है –ईरान

👉 यह देश यूरोपीय संघ के साथ बाजार के सबसे बड़े व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर कर चुका है -जापान

👉 हाल ही में DRDO द्वारा किस सुपरसोनिक मिसाइल का ख़राब मौसम में प्रक्षेपण किया गया -ब्रम्होस

👉 चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया, चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) ___ राज्य में है -ओडिसा

👉 ____ ने 17 जुलाई को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा कर दी -परविंदर अवाना

👉 ____ 2026 में होने वाले फीफा विश्वकप का आयोजन करेगा - संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको (तीनों)

👉 ब्राजीलिया (ब्राजील) में आयोजित 7वें विश्व जूनियर वुशु चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने इतने पदक जीते -9

👉 2018 में, वोजवोडिना युवा टूर्नामेंट का 36वां संस्करण यहाँ आयोजित किया गया –सर्बिया

👉 इन्होंने एनसीसी और एनएसएस को समेकित करने के लिए एक गठन की स्थापना की -अनिल स्वरुप

👉 इन्होने पाकिस्तान-चीन ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) परियोजना का उद्घाटन किया है -नासीरुल मुल्क

👉 आईसीजे का पूरा नाम है -अंतरराष्ट्रीय न्यायालय

👉 DRDO का पूरा नाम है - डिफेन्स रिसर्च डेवलोपमेन्ट आर्गेनाईजेशन

No comments: